नेटवर्क मार्केटिंग में अपने नए डाउनलाइन के साथ ये चार चीजें कभी ना करें

दोस्तों मैंने पिछले आर्टिकल में बताया था की अपने नए डाउनलाइन को चार चीजें जरुर सिखाएं, अगर आप ये आर्टिकल नहीं पढ़ें हैं तो इसे जरूर पढ़ें।

आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की नए डाउनलाइन के साथ ये चार चीजें नहीं करना चाहिए।

नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर ये देखा गया है की कुछ लोग एक तरफ से नई ज्वाइनिंग कराते जाते हैं और एक तरफ से लोग छोड़ते जाते हैं, इसका कारण यही है की उन्हे मालूम ही नहीं होता की नए डाउनलाइन को क्या सिखाना चाहिए और क्या नहीं, जिसके वजह से वे गलती कर देते हैं और ज्वाइन हुआ नया डाउनलाइन भी छोड़ कर चला जाता है। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को चार ऐसी बात बताऊंगा जो आपको अपने नए डाउनलाइन के साथ नहीं करना है चाहिए।

Never Do These Four Things With Your New Downline in Network Marketing

Never Do These Four Things With Your New Downline in Network Marketing

1. Over Planing ना बताएं

कई लोग ये गलती करते हैं की जब कोई प्रोस्पेक्ट नया ज्वाइन हुआ रहता है उसे पहले ही दिन से ओवर प्लानिंग बताने लगते हैं, उसे पहले ही दिन से छह महीने में करोड़पति बनने का सपना दिखाने लगते हैं, भले ही उन्हे दस हजार भी ना आते हों लेकिन वे अपने नए डाउनलाइन के सामने लंबी लंबी फेकने लगते हैं और जब कुछ टाइम हो जाने के बाद डाउनलाइन को यह समझ में आ जाता है की उससे झूठ बोला गया है या लालच देकर ज्वाइन कराया गया है तो फिर उसके दिल में उसके अपलाइन के लिए रिस्पेक्ट कम हो जाती है और वह उससे दूरी बनाने लगता है और कई लोग तो छोड़कर भी चले जाते हैं। तो दोस्तों ये गलती आपको नही करनी है, जो फैक्ट है वही डाउनलाइन के साथ शेयर करें और उसे सही जानकारी दें।

2. शुरू से ही Pressure ना दें

डाउनलाइन को शुरू से ही ज्यादा काम का प्रेसर ना दें, कई लोग नए डाउनलाइन को शुरू से ही काम का प्रेसर देने लगते हैं की तुमने इन्विटेशन किया था उनमें से कोई आया क्यों नहीं, चार दिन हो गए अभी तक कोई ज्वाइन क्यों नही हुआ, तुमने 100 लोगों की लिस्ट क्यों नई बनाई इत्यादि। जिसके वजह से डाउनलाइन को लगता है यहां तो काम का बहुत प्रेसर है, लोगों की बाते सुननी पड़ती है। और उसे लगता है की उससे ये काम नही हो पाएगा, ये तो बहुत मुश्किल है और वह शुरू में ही नेगेटिव हो जाता है। तो दोस्तों आपको ये नही करना है, कोई भी नया डाउनलाइन आता है तो उसे शुरू से ही ज्यादा काम का प्रेसर ना दें, उसे इस बिजनेस में थोड़ा टाइम होने दें ताकि वह सिख सके और इस बिजनेस को करे क्योंकि कोई भी शुरू से ही इस बिजनेस में एस्पर्ट नही होता सबको सीखने में समय लगता है।

3. उसे अपने शॉर्ट टर्म गोल में शामिल ना करें

कोई भी प्रोस्पेक्ट जब नया नया इस बिजनेस में आता है तो उसे कमिटेड होने में समय लगता है वह इस बिजनेस के लिए इंटरेस्टेड तो होता है लेकिन वह पूरी तरह से कमिटेड नहीं होता की मुझे यही काम करना है लेकिन कुछ अपलाइन ये सोच लेते हैं की अब तो यही हमें आगे लेके जाएगा, अब तो यही इस बिजनेस को आगे बढ़ाएगा, और उनका जो भी शॉर्ट टाइम गोल होता है उसमें उसे शामिल कर लेते हैं की अब तो यही इतना टीम बना के देगा और सिर्फ उसी पर फोकस करने लगते है, लेकिन कई बार होता ये है की जिनसे आप ज्यादा उम्मीद रखते हैं वही इस बिजनेस को नहीं कर पाते और छोड़कर चले जाते हैं। ऐसे में आपका समय भी बर्बाद होता है और गोल भी अचीव नहीं होता। तो दोस्तों कोई भी नए डाउनलाइन को आपको अपने शॉर्ट टाइम गोल में शामिल नही करना है क्योंकि उसे अभी सीखने में टाइम लगेगा, उसके डेली एक्टिविटी को आपको देखना होगा की वह इस बिजनेस में कितना इंटरेस्टेड, वह कितना इस काम में समय दे रहा है। उसको समझने में एक दो महीने तो लग ही जाएंगे की वह इस बिजनेस को कर सकता है या नही।

4. उसके साथ ज्यादा पर्सनल ना रहें

नए डाउनलाइन के साथ शुरू से ही ज्यादा फ्रेंडली ना रहें क्योंकि अगर आप उसके साथ शुरू से ही ज्यादा पर्सनल रहेंगे तो हमेशा फिर वह वैसा ही रहेगा और ऐसे में वह आपकी ज्यादा रिस्पेक्ट भी नही करेगा क्योंकि उससे आप शुरू से ही फ्रेंडली रहें हैं और अगर आप उसको काम करने को बोलोगे तो आपका बात भी नही सुनेगा और उसका जब मन होगा तभी वह करेगा। तो दोस्तों जब भी कोई नया डाउनलाइन आपके साथ जुड़ता है तो शुरू से ही उसके साथ फ्रेंडली ना रहें और ना ही ज्यादा दूरी बनाएं। आप न्यूट्रल रह सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Never Do These Four Things With Your New Downline in Network Marketing) में आपने जाना की डाउनलाइन के साथ कौनसी चार चीजें नहीं करना चाहिए, अगर आप चाहते हैं की डाउनलाइन शुरू से ही नेगेटिव ना हो और इस बिजनेस में रुके तो उसके साथ ये चार चीजों को कभी ना करें।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे अपने टीम के साथ में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके की नए डाउनलाइन के साथ ये चार चीजें नहीं करना चाहिए।