दोस्तों अगर आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम से लीड जनरेट करना चाहते हैं लेकिन आपको सही से रिजल्ट नही मिल रहा है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला हैं।
इंस्टाग्राम में कई लोग अपने बिजनेस के लिए लीड जनरेट करने के लिए आते हैं और Lead Generation Techniques को फॉलो भी करते हैं लेकिन वे कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके वजह से उनके पोस्ट पर Engagement नही आती, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 8 ऐसी गलतियां बताऊंगा जो आपको इंस्टाग्राम में नही करनी है तभी आप अच्छा Lead Generate कर पाएंगे।
Never Make These 8 Mistakes If You Want To Generate Leads From Instagram For Network Marketing
1. प्रोफाइल में किसी और की फोटो ना लगाएं
कई लोग यह गलती करते हैं की अपने प्रोफाइल में किसी और की फोटो लगा देते हैं तो आपको ये गलती नही करनी है अपनी प्रोफाइल में सिर्फ अपना ही फोटो लगाएं और किसी का नही।
2. 3P को शेयर ना करें
3P मतलब कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट तथा बिजनेस प्लान, इंस्टाग्राम में आपको कभी भी अपनी कंपनी की प्रोडक्ट, प्रोफाइल तथा बिजनेस प्लान की जानकारी नहीं देनी है क्योंकि अगर आप पहले से ही सबकुछ शेयर कर देंगे तो Curiosity नही रही जाएगी और लोग उसे पहले से ही गूगल में जाकर सर्च कर लेंगे और आपकी कंपनी की जानकारी ले लेंगे।
3. इन शब्दों का इस्तेमाल ना करें
कई लोग यह गलती कर देते हैं जब वे इंस्टाग्राम में कुछ पोस्ट करते हैं तो साथ में Business Opportunity, Great Business, Best Business जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं जिससे लोग पहले ही समझ जाते हैं की ये नेटवर्क मार्केटिंग होगा जिससे वे फिर उनके पोस्ट पर Engage ही नही होते और उनको इग्नोर करने लगते हैं तो आपको ये गलती नही करनी है, ऐसा कोई भी शब्द अपने स्टोरीज या पोस्ट में ना लिखें जिससे लोगों को पहले ही पता चल जाए।
4. Controversial पोस्ट ना करें
इंस्टाग्राम में आपको कभी भी ऐसा पोस्ट नही डालना है जो किसी धर्म से संबंधित हो, पॉलिटिक्स से संबधित हो या कोई Controversial पोस्ट हो। क्योंकि आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर में सभी धर्म के लोग होंगे, सभी समुदाय के लोग होंगे तो आपको किसी एक चीज को प्रोमोट नही करना है, सबको साथ लेकर चलना है। इसलिए आपको कभी भी इस तरह का पोस्ट नही डालना है जिससे किसी और को ठेस पहुंचे, सिर्फ वही पोस्ट डालना है जो आपका Nich होगा, जिसके लिए आपको लीड चाहिए।
5. Massage पे बिजनेस प्लान ना समझाएं
कई लोग अक्सर यह गलती हैं जब उन्हें कोई पूछता है की आप कौनसा बिजनेस करते हो तो वे उन्हे मैसेज में ही समझाने लग जाते हैं, और यदि कोई कुछ बोल देता है तो उनसे झगड़ा भी करने लगते हैं और उन्हें पूरा Justify करके ही मानते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग अच्छा बिजनेस है, ऐसा करने से आप उन्हें समझा तो सकते हैं लेकिन फिर वे कभी भी आपके साथ इस बिजनेस में नही जुड़ेंगे। इसलिए आपको कभी भी किसी को मैसेज में बिजनेस प्लान नही समझाना है।
6. किसी दूसरे के कमेंट सेक्शन में Spam ना करें
कई लोग यह गलती करते हैं की जब कोई बड़ा Influencer कुछ पोस्ट करता है तो उसके कमेंट सेक्शन में जाकर यह लिखने लगते हैं की अगर किसी को बिजनेस करना हो तो Join my team, join my business, best business opportunity इत्यादि। लेकिन ऐसा करने से कोई रिजल्ट नही मिलेगा और आपका सिर्फ टाइम वेस्ट ही होगा। नेटवर्क मार्केटिंग में कोई ऐसे ही नही आ जाता इसके लिए आपको लोगों के साथ रिलेशन बिल्ड करनी होगी, अपना ट्रस्ट बनाना होगा, Curiosity पैदा करनी होगी तभी लोग आपके साथ जुड़ेंगे।
7. एक दिन में 30 से ज्यादा लोगों को फॉलो ना करें
कई लोग अपनी फॉलोअर बढ़ाने के लिए एक ही दिन में अधिकांस लोगों को फॉलो करने लगते हैं जिसके वजह से इंस्टाग्राम उन्हे ब्लॉक भी कर देता। इसलिए आपको यह गलती नही करनी है एक ही दिन में ज्यादा लोगों को Follow या Unfollow नही करना है। बल्कि भले ही रोज फॉलो करें लेकिन 15-20 लोगों को ही करें, इससे Instagram का Algorithm भी आपको प्रोमोट करेगा और लीड्स भी मिलेगी।
8. एक घंटे के अंदर 5-7 से ज्यादा लोगों को मेसेज ना करें
इंस्टाग्राम में आपको एक घंटे के भीतर 5-7 से ज्यादा लोगों को मैसेज ना करें क्योंकि ऐसा करने से भी इंस्टाग्राम आपको ब्लॉक कर सकता है, इसलिए यदी आपको ज्यादा लोगों से बात करना हो तो हर दो घंटे में कर सकते हो लेकिन एक ही बार में ज्यादा लोगों को मैसेज ना करें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Never Make These 8 Mistakes If You Want To Generate Leads From Instagram For Network Marketing के बारे में, दोस्तों अगर आपको इंस्टाग्राम से लीड जनरेट करना है तो ये 8 गलती कभी ना करें तभी आपके पोस्ट में Engagement बढ़ेगा और लोग आपसे जुड़ेंगे।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ में जरूर शेयर करें ताकि वे भी यह आर्टिकल Never Make These 8 Mistakes If You Want To Generate Leads From Instagram For Network Marketing पढ़ सकें।