Business Idea: इस बिजनेस से आप सालाना कमा सकते हैं 10 लाख रुपए से 70 लाख रुपए, सरकार भी दे रही बढ़ावा

Business Idea: दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जो की सरकार द्वारा अनुमोदित है और इसे कोई भी ले सकता है। आने वाले दिनों में इस बिजनेस की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ने वाली है और सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो आप भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं और पहले ही महीने से इस बिजनेस से कमाई शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कोई फ्रेंचाइजी फीस और रॉयल्टी फीस भी नहीं देना पड़ेगा और लगभग 20,000 रुपए में आप इसे शुरू कर सकते हैं और इतने का तो आपको सामान ही मिल जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस में आपको नुकसान होने की चांस बहुत कम है, तो दोस्तों अगर आप अगर आप जानना चाहते हैं क्या है वह बिजनेस और उसे आप कैसे शुरू करेंगे तो जानने के लिए इस आर्टिकल को अंतिम तक पढ़ते रहें।

भारत सरकार ने 2020 में नई शिक्षा नीति लांच की थी जिसके अनुसार आने वाले टाइम में जो आंगनवाड़ी और ECCE (Early Childhood Care and Education Centre) हैं उनको अपग्रेड किया जाएगा और नए क्वालीफाइड टीचर्स तथा एम्प्लॉय को हायर किया जाएगा साथ ही आंगनवाड़ी और ECCE की संख्या बढ़ाने के बारे में भी कहा गया है, ऐसे में आने वाले टाइम में प्री स्कूल टीचर्स डिमांड भी बढ़ने वाली है और आप खुद जानते होंगे की किसी भी गवर्नमेंट प्री स्कूल सेंटर में एक टीचर के रूप में काम करने के लिए NTT (Nursery Teacher Training) या ECCE की डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ये सब तो ठीक है लेकिन बिजनेस क्या है तो मैं आपको बता दूं की बिजनेस ये है की आपको लोगों को ECCE का डिप्लोमा कोर्स कराना होगा जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे और यह अपॉर्चुनिटी आपको जो प्रोवाइड कर रही है उसका नाम है National Institute of Vocational Education जिसे शॉर्ट में NIVE भी कहते हैं। तो दोस्तों इनके साथ जुड़कर आप कैसे काम करेंगे, पैसे कैसे कमाएंगे ये सब जानकारी मैं आपको दूंगा लेकिन इससे पहले ये जानते लेते हैं की NIVE Kya Hai क्योंकि अगर आप इनके साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आपको इनके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो होनी ही चाहिए।

NIVE क्या है?

NIVE एक ऑटोनोमस बॉडी है यानी की सरकार द्वारा इसे किसी विशेष कार्य के लिए बनाया गया है, जो की फाइनेंस ग्रुप से एफिलिएटेड है और एक आईएसओ कर्टिफाइड भी है। NIV गवर्नमेंट के ऐसे बोर्ड का कोऑर्डिनेटर है जो पूरे देश के अलग अलग इंस्टीट्यूट जैसे की IEDUP, NSIC, NIELIT, NIOS, NSDC, Yoga Certification Board इत्यादि में कोलेबोर्टिव ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करता है और बहुत से गवर्नमेंट कोर्सेस प्रोवाइड करता है। इसके अलावा जॉब मार्केट की डिमांड को देखते हुए NIVE ने बहुत सारे वोकेशनल कोर्सेस के लिए इंडिया में बहुत में बहुत से गवर्नमेंट डिपार्टमेंट और बोडिज के साथ पार्टनरशिप किया हुआ है जिससे इंडिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एजुकेशनल ट्रेनिंग दी जा सके और उनको अच्छी जॉब मिल सके।

तो दोस्तों फिलहाल जिस कोर्स पर NIVE ने सबसे ज्यादा फोकस किया हुआ है वो है और जिसके लिए फ्रेंचाइजी प्रोवाइड की जा रही है वो है NTT कोर्स जिसकी डिमांड आज जितनी ज्यादा है, आने वाले दिनों में और भी तेजी से इसकी डिमांड बढ़ने वाली है क्योंकि 2020 में जो नई शिक्षा नीति आई है उसमें Early Childhood Care and Education को प्राथमिकता दी गई है और इंडिया में जितनी भी पंचायत हैं उन सभी में आंगनवाड़ी सेंटर खोलने के लिए अनाउंसमेंट की गई है साथ ही महिला और बाल विकास मंत्रालय ने भी ECCE को काफी ज्यादा सपोर्ट कर रही है और जगह जगह प्री स्कूल खोलने पर जोर दे रही है जिससे देश भर में बच्चों को अच्छी शिक्षा और पोषण मिल सके।

NIVE का फ्रेंचाइजी लेने के लिए योग्यता

  • कम से कम 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • कोई भी शिक्षक।
  • कोई भी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट।
  • कोई भी प्ले स्कूल, हाई स्कूल, आईटीआई, कॉलेज इत्यादि।
  • कोई भी होम मेकर जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं।
  • अगर आप अपने घर से ही इसका फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 400 से 900 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए।

NIVE की तरफ से मिलने वाली सपोर्ट

दोस्तों अगर आप NIVE का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको ये सारे सपोर्ट मिलेंगे:

  • मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट मटेरियल।
  • हेड ऑफिस से ऑनलाइन क्लासेस दिया जाएगा।
  • बुक्स और स्टडी मटेरियल।
  • ऑनलाइन फैकल्टी और काउंसलर ट्रेनिंग।
  • आपके एरिया में NIVE की तरफ से टाइम टाइम पर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।
  • ऑनलाइन एग्जामिनिएशन क्लासेस, एडमिशन सॉफ्टवेयर सपोर्ट दिया जाएगा।

NIVE का फ्रेंचाइजी लेने के लिए इतना करना होगा निवेश

दोस्तों NIVE का फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्टमेंट करना होगा जो की होगा 17,500 रुपए जो की 3 सालों के लिए है।

यदि आप 30 अप्रैल 2024 से पहले पहले राजट्रेशन कराते हैं तो आपको सीधे 5,000 रुपए का छूट मिलेगा यानी की आप 17,500 रुपए के जगह मात्र 12,500 रुपए में ही यह फ्रेंचाइजी के सकते हैं।

इस फ्रेंचाइजी बिजनेस से आपको इतना होगा कमाई

आपको एक स्टूडेंट पर 20% का कमीशन मिलेगा और NIVE यह दावा करती है की आप साल का 10 लाख रुपए से 70 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं हालांकि यह आपके निर्भर करेगी की आपके स्टूडेंट की संख्या कितनी है।

यह फ्रेंचाइजी लेने के लिए यहां करें संपर्क

अगर आप NIVE का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आप यह नंबर 7495059255 पर कॉल कर सकते हैं, इसके अलावा इनके वेबसाइट niveedu.com पर भी विजिट कर सकते हैं।