Orthodoc Ras के फायदे, नुकसान, उपयोग विधी व सावधानियां

दोस्तों अगर आप Orthodoc AWPL प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Orthodoc Ras ni Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Orthodoc Ras Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की ऑर्थोडॉक रस क्या है, यह किन किन चीजों से मिलकर बना है, इसका इस्तेमाल कैसे करना है, Orthodoc Ras Ke Fayde व नुकसान क्या हैं, इसको इस्तेमाल करते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप Asclepius Orthodoc Ras प्रोडक्ट की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

ऑर्थोडॉक रस क्या है? (Orthodoc Ras ni Hindi)

ऑर्थोडॉक रस एक आयुर्वेदिक दवाई है इसका इस्तेमाल घुटनों व जोड़ों के दर्द को ठीक करने में किया जाता है, यह दवाई एलोवेरा, सलाई गुग्गल, निर्गुंडी जैसे कई औषधियों का मिश्रण है, मार्केट में इस दवाई की एक बोतल की कीमत 2299 रुपए है हालांकि जो लोग AWPL कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं उन्हे यह प्रोडक्ट 1916 रुपए में मिल जाता है। इस दवाई का सेवन 20ml गर्म पानी के साथ सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने के बाद करना चाहिए।

Orthodoc Ras Ingredients

Aloevera Leaf2ml
Salai Guggal Ext. Gum100mg
Nirgundi Ext. Leaf75mg
Malkagni Ext. Seed75mg
Rasna Leaf50mg
Methi Seed50mg
Hadjod Panchang50mg
Haldi Rhyme50mg

Excipients – Xanthan Gum, Citric Acid & D.I. Water

Preservatives – Sod. Benzoate, MPS, PPS, Bronopol & Sod. EDTA.

ऑर्थोडॉक रस के फायदे (Orthodoc Ras Benefits in Hindi)

  • घुटनों व जोड़ों के दर्द को कम करने में सहायक है।
  • रूमेटाइड अर्थराइटिस को ठीक करने में अत्यंत लाभकारी।
  • गैस्ट्रिक विकारों के कारण होने वाले दर्द में निवारक।
  • शरीर के किसी भी कठोर व दर्दनाक जोड़ों को ठीक करने में सहायक।
  • सभी प्रकार के गठिया रोगों को दूर करने सहायक।

ऑर्थोडॉक रस के नुकसान (Orthodoc Ras Side Effects in Hindi)

ऑर्थोडॉक रस का कोई भी साइड इफेक्ट्स नही है लेकिन यदि आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो आपको उल्टी या पेट दर्द की समस्या हो सकती है, इसलिए इसका इस्तेमाल सही मात्रा में ही करें।

ऑर्थोडॉक रस का सेवन कैसे करें (Orthodoc Ras Uses in Hindi)

  • ऑर्थोडॉक रस का सेवन करने से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह ले लें।
  • ऑर्थोडॉक रस के बोतल को खोलने से पहले इसे अच्छे से हिला लें।
  • 20ml ऑर्थोडॉक रस में 60ml हल्का गर्म पानी मिला लें।
  • इसका सेवन सुबह खाली पेट और शाम को खाने के बाद करें।
  • ऑर्थोडॉक रस के पूरे एक बोतल का इस्तेमाल एक महीने में कर लें।

सावधानियां (Precautions)

  • ऑर्थोडॉक के बोतल को किसी सूखे हल्का ठंडे स्थान पर रखें।
  • इसे डायरेक्ट धूप के प्रकार से बचाकर रखें।
  • कभी भी ऑर्थोडॉक का पुराना या Leaked बोतल न खरीदें।
  • इसके सेवन के दौरान आपको कोल्ड ड्रिंक, बीयर, शराब, खट्टी या ज्यादा मीठा पदार्थों का सेवन नहीं करना है।

AWPL Orthodoc Ras Price

MRP – 2299 /-
DP – 1916 /-
SP – 13 /-

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Asclepius Orthodoc Ras Review किया और जाना की ऑर्थोडॉक क्या है, Orthodoc Ras Ke Fayde, इसका इस्तेमाल कैसे करना है और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इत्यादि। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Orthodoc Ras ni Hindi के बारे में जान सकें।