दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको Oxygen Cocktail Business Idea के बारे में बताने वाला हूं और अगर आप नहीं जानते ऑक्सीजन कॉकटेल क्या होता है तो मैं आपको बता दूं ऑक्सीजन कॉकटेल एक ऐसा पेय पदार्थ है जो की दिखता तो जूस की तरह है लेकिन ये एक तरल पदार्थ होता है जिसमें आमतौर पर हवा में पाए जाने वाले ऑक्सीजन की तुलना में उच्च स्तर की ऑक्सीजन होती है और इसे एक विशेष मशीन का उपयोग करके बनाया जाता है जो ऑक्सीजन को विभिन्न तरल पदार्थों, जैसे फलों के रस या सुगंधित पानी के साथ मिलाती है। ऑक्सीजन कॉकटेल उनके लिए बहुत फायदेमंद होता है जिनको अक्सर रात में नीद नही आता और अगर वे रात में अच्छे से सो नहीं पाते तो उनको सुबह थकान सी लगती है लेकिन अगर ऑक्सीजन कॉकटेल का सेवन कर लें तो सारा थकान दूर हो जाता है और शरीर उर्जावान हो जाती है, इसके अलावा डॉक्टर भी इसका सेवन करने की सलाह देते हैं और खासकर उन लोगों के लिए जो ज्यादा प्रदूषित शहरों में रहते हैं और उनको शुद्ध हवा नही मिल पाती तो उनको ऑक्सीजन कॉकटेल का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि इसमें उच्च स्तर की ऑक्सीजन पाई जाती है जो की हमारे श्वास्थ की लिए बहुत ही जरूरी है, हालांकि भारत में आपको बहुत कम जगहों पर ऑक्सिजन कॉकटेल मिलेगा क्योंकि ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जाते हैं और इस बिजनेस को नहीं कर रहे हैं लेकिन दोस्तों विदेशों में यह बहुत पॉपुलर है इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो अपने आस पास के एरिया में ऑक्सीजन कॉकटेल बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी जानकारी जानकारी बताऊंगा की कैसे आप ऑक्सीजन कॉकटेल का बिजनेस कर सकते हैं, किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसमें कितना लागत आएगा और इससे आप कितना पैसे कमा पाएंगे तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
Oxygen Cocktail Business को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : आपको तीन मशीनों की जरूरत पड़ेगी पहला है Juicer Machine, दूसरा मशीन है Oxygen Cocktail Machine और तीसरा मशीन है Oxygen Concentrator Machine.
रॉ मटेरियल : आपको दो तरह की रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी पहला है फल (जिस भी फल का आप जूस बनाना चाहते हैं) दूसरा है ऑक्सीजन मेट जिसको बोलिक्स कॉम्प्लेक्स भी कहा जाता है।
जगह : इस बिजनेस के लिए आपके पास कम से कम 150 से 200 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए।
डॉक्यूमेंटेशन : दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको FSSAI लाइसेंस लेना होगा।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन 30 हजार रुपए का पड़ेगा, ऑक्सीजन कॉकटेल मिक्सर मशीन भी 30 हजार रुपए का पड़ेगा, रॉ मटेरियल के लिए 10 हजार रुपए लग जाएगा, जगह को सेटअप करने के लिए 20 हजार रुपए लग जाएगा, डॉक्यूमेंटेशन के लिए लगभग 30 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा लगभग 30 हजार रुपए आपको वर्किंग कैपिटल के लिए रखना होगा ताकि इस बिजनेस को रन में आगे कोई परेशानी ना आए यानी की दोस्तों इस बिजनेस को आप 1.5 लाख रुपए में आराम से शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक ग्लास ऑक्सीजन कॉकटेल बनाने के लिए आपको लगभग 20 रुपए का कॉस्ट आएगा और उसे आप 50 रुपए में अपने कस्टमर को दे सकते हैं यानी की पर कस्टमर से 30 रुपए का प्रॉफिट होगा और दिन का अगर आपके पास 100 कस्टमर भी आ जाते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 3,000 रुपए।
तो दोस्तों ये थी इंडिया में ऑक्सीजन कॉकटेल बेचने का बिजनेस जिससे आप रोज का 3 से 4 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।