Business Ideas : दोस्तों आज का जमाना डिजिटल हो चुका है, हमें कुछ भी लिखना होता है तो सिंपली हम अपना मोबाइल निकालते हैं और नोटबुक ऐप में लिख लेते हैं, लेकिन फिर भी दोस्तों आज के समय में ऐसे बहुत सारे जगह हैं जहां पर किसी भी चीज का नोट करने या प्रिंट आउट निकलवाने के लिए खाली A3 या A4 पेपर की जरूरत पड़ती है जैसे की फोटोकॉपी दुकान में, ऑफिस में, स्कूल में, कॉलेज में, हॉस्पिटल में इत्यादि और दोस्तों आप खुद जानते होंगे की एक बार जब इन खाली पेपर में कुछ भी प्रिंट कर दिया जाता है तो फिर दुबारा उनमें प्रिंट नही किया जा सकता है और एक बार इनका काम हो जाने के बाद इन्हें रद्दी के भाव में रद्दी वाले को बेच दिया जाता है जो की रद्दी वाला इन कागजों को रिसाइकलिंग सेंटर में भेज देता है और वहां पर फिर से इन कागजों का रिसाइकलिंग होता है लेकिन ये पहले जितना सफेद नही होता है बल्कि थोड़ा डार्क कलर का होता है, आपने भी देखा होगा कुछ कापियां हल्का डार्क कलर की होती है, इसके अलावा न्यूजपेपर में भी इन्ही रिसाइकलिंग कागजों का इस्तेमाल किया जाता है। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप किसी भी प्रिंटेड A3 या A4 पेपर को फिर से बिलकुल नए जैसा बना सकते हो और उन्हे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो, तो दोस्तों इस मशीन का नाम है रिसाइकलिंग पेपर मशीन और इसको जापान की Epson कंपनी ने बनाया है और यह मशीन आपको भारत में नहीं मिलेगी इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो इस मशीन को जापान से मंगवा सकते हैं और भारत में रद्दी कागजों को रिसाइकलिंग करके उन्हें बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं इस बिजनेस को कैसे शुरू करें और इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : आपको एक पेपर रिसाइकलिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी जो की आप जापान से इंपोर्ट कर सकते हैं, इस मशीन को जापान को Epson कंपनी द्वारा बनाया जाता है।
रॉ मटेरियल : रॉ मटेरियल के तौर पर आपको रद्दी पेपर कलेक्ट करना होगा जो की आप इस काम के लिए किसी व्यक्ति को हायर कर सकते हैं।
जगह : इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास कम से कम 300 से 400 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए जहां पर मशीन को सेटअप करेंगे और कागज रिसाइकलिंग का काम करेंगे।
एम्प्लॉय : इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 2 एम्प्लॉय को हायर करना होगा।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
कागज रिसाइकलिंग मशीन आपको 17 लाख रुपए का पड़ेगा, अगर आपकी खुद की जगह है तो अच्छी बात है नहीं तो आपको जगह रेंट पर लेना होगा और अगर आप 15 हजार रुपए महीने के हिसाब से रेंट पर जगह लेते हैं तो आपको कम से कम 3 महीने का डिपोजिट जमा करना होगा यानी की 45 हजार रुपए, इसके अलावा 10 हजार रुपए अन्य छोटे मोटे खर्चों में लग जाएगा और लगभग 50 हजार रुपए जगह को सेटअप करने में लग जाएगा और लगभग 1 लाख रुपए आपको वर्किंग कैपिटल के रूप में रखना होगा ताकि अपने बिजनेस को रन करने में आपको कोई दिक्कत ना आए यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास लगभग 18.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक बंडल A4 साइज पेपर बनाने के लिए आपको लगभग 20 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और उसमें आप 2 रुपए पैकिंग का कॉस्ट जोड़ लें तो एक बंडल A4 साइज पेपर बनाने के लिए आपको टोटल 22 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और मैं आपको बता दूं की एक बंडल A4 साइज का पेपर मार्केट में 100 रुपए में बिकता है लेकिन अगर आप 80 रुपए में भी बेचते हैं तो प्रति बंडल आपको 58 रुपए का प्रॉफिट होगा और दोस्तों जो मैने आपको मशीन बताया है उसकी मदद से आप 12 घंटे में 100 बंडल A4 साइज की पेपर बना सकते हैं, यानी की एक दिन की आपकी हो जाएगी 5,800 रुपए और महीने की हो जाएगी 1,74,000 रुपए जिसमें से अगर आप 50 हजार रुपए एम्प्लॉय सैलरी, बिजली बिल और रॉ मटेरियल का खर्चा निकाल दें तो हर महीने आपको 1,24,000 रुपए का प्रॉफिट होगा।
यहां पर मैने आपको समझाने के लिए एक सिंपल कैलकुलेशन बताया है, आपके बिजनेस में आपकी कमाई ऊपर नीचे हो सकती है।