बस एक बार इस मशीन को लगाएं और रोज कमाएं 8000 रुपए – Small Business Idea 2023

दोस्तों अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलास में हैं जिसमे आपको सिर्फ बार इन्वेस्टमेंट करना पड़े और उससे आप ऐसे प्रोडक्ट बना पाएं जिनकी डिमांड हमेशा बने रहे, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आपको सिर्फ एक बार मशीन लगाना होगा और इस एक मशीन से आप 4 से 5 प्रकार के प्रोडक्ट बना सकते हैं और इनकी सबसे खास बात ये है की इन प्रोडक्ट की डिमांड हर घर में रहती है, जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं पास्ता, मैक्रोनी और सेवई की।

Pasta Making Small Business Idea 2023

पास्ता, मैक्रोनी और सेवई को बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है और इनको पकाने में भी ज्यादा टाइम नही लगता है तथा इनकी स्वाद भी बहुत अच्छी होती जिसके वजह से लोग इनको बड़ी चाव के साथ खाते हैं और यही कारण है की इनकी जरूरत लगभग हर घर में होती और यहां तक की विदेशों में भी इनको बड़ी चाव के साथ खाया जाता है और कुछ देश तो ऐसे हैं जहां पर इनको खुद भी बनाया जाता है लेकिन फिर भी वहां पर बहुत ज्यादा डिमांड होता है जिसके वजह से वे भारत से मंगाते है जैसे की चाइना, नॉर्थ कोरिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप पास्ता, मैक्रोनी और सेवई मेकिंग का बिजनेस करते हैं तो भारत के अलावा आप विदेशों में भी आप इनको सेल कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं और दोस्तों इस बिजनेस में इतना पोटेंशियल है की इससे आप रोज का 6 हजार से लेकर 8 हजार तक कमा सकते हैं, तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की इस बिजनेस को शुरु करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसके लिए कितना इन्वेस्टमेंट आएगा और इससे आप कितने पैसे कमा पाएंगे, जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

पास्ता, मैक्रोनी और सेवई बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

रॉ मटेरियल

पास्ता, मैक्रोनी और सेवई बनाने के लिए आपको रवा की जरूरत पड़ेगी और आप चाहें तो मैदे का भी बना सकते हैं लेकिन रवा का बनाएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा जो की आपको मार्केट में 35 से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल जाएगा, इसके अलावा आपको पानी और नमक की भी जरूरत पड़ेगी जो की आपको आसानी से मिल जाएगा तथा यदि आप पास्ता और मैक्रोनी को कलरफुल बनाना चाहते हैं तो आपको फूड कलर की भी जरूरत पड़ेगी यानी की दोस्तों पास्ता, मैक्रोनी और सेवई बनाने के लिए आपको सिर्फ चार चीजों की जरूरत पड़ेगी रवा, नमक, पानी और फूड कलर।

मशीन

पास्ता, मैक्रोनी और सेवई बनाने के लिए आपको सिर्फ एक ही मशीन की जरूरत पड़ेगी और उसका नाम है Automatic Pasta Extruder Machine इस मशीन में आप अलग अलग प्रकार के डाई लगा सकते हैं और पास्ता, मैक्रोनी, और सेवई जैसे चार पांच प्रकार के प्रोडक्ट सिर्फ इसी मशीन से बना सकते हैं।

जगह

इस बिजनेस को सेटअप करने के लिए आपको कम से कम 300 से 400 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप मशीन को फिट करेंगे, रॉ मेटेरियल को स्टोर करके रखेंगे और बनाने का काम करेंगे।

मैनपावर

इस बिजनेस को चलाने के लिए शुरुआत मे आपको कम से कम 3 से 4 लोगों को जरूरत पड़ेगी जिनमे से एक व्यक्ति मशीन चलाने का काम करेंगे और बाकी लोग हेल्पिंग मैन के रूप में काम करेंगे बाकी सेल्स और मार्केटिंग का काम आप खुद कर सकते हैं फिर जब आपका बिजनेस बड़ा होने लग जाए तो आप और अधिक लोगों को हायर कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंटेशन

दोस्तों यह फूड बनाने का बिजनेस है इसलिए आपको FSSAI सर्टिफिकेट लेना होगा तथा अपनी कंपनी को रजिस्टर भी कराना होगा और यदि आप ऑनलाइन बिक्री करते हैं या आपका साल का टर्नओवर 20 लाख के पार जाने लगे तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।

पास्ता, मैक्रोनी और सेवई मेकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना करना होगा निवेश

वन टाइम इन्वेस्टमेंट

Automatic Pasta Extruder Machine को खरीदने में आपको कम से कम 10.5 लाख रुपए लग जाएगा इसके अलावा रॉ मटेरियल के लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा तथा फैक्ट्री सेटअप करने के लिए भी 50 हजार लग जाएगा, यानी की इस बिजनेस में आपको लगभग 12 लाख रुपए वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होगा।

वर्किंग कैपिटल

इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम 3 से 4 महीने के लिए वर्किंग कैपिटल रखना होगा जिसमे आपका रूम रेंट, बिजली बिल, एम्प्लॉय सैलरी और अन्य खर्चे होंगे, यानी की आपको कम से कम 2 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल रखना होगा।

पास्ता, मैक्रोनी और सेवई मेकिंग बिजनेस से आपको इतना होगा कमाई

इस बिजनेस से आपको प्रॉफिट कितना होगा ये जानने के लिए आपको 1 किलो पास्ता की मेकिंग कॉस्ट जानना होगा।

1 किलो पास्ता बनाने के लिए आपको कम से कम 1.2 किलो रवा और 100ml पानी की जरूरत पड़ेगी, 1 किलो रवा की कीमत 35 रुपए होता और अन्य खर्चों को मिलाकर 5 रुपए लग जाएगा यानी की 1 किलो पास्ता बनाने के लिए आपको 40 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा।

मार्केट में 1 किलो पास्ता 80 से 100 रुपए में बिकता है ऐसे में अगर आप 10 रुपए का प्रॉफिट मार्जिन लगाकर भी बेचते हैं तो आप बेचेंगे 50 रुपए में।

अब दोस्तों मान लीजिए एक दिन में आप 800 किलो पास्ता बनाने हैं तो एक दिन का आपका प्रॉफिट हो जाएगा 800×10=8000 रुपए और 30 दिन में आप इससे 8000×30=2,40,000 रुपए कमा सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी Pasta Making Small Business Idea जिससे आप रोज का 6 से 8 हजार रुपए कमा सकते हैं।