दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Paypal Kya Hai या Paypal Me Account Kaise Banaye तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको Paypal के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की Paypal Kya Hai, इसमें अकाउंट कैसे बनाएं, इसमें अकाउंट बनाने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, Paypal का इस्तेमाल कैसे करना है इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप Paypal के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
पेपैल अकाउंट क्या होता है? (Paypal Kya Hai in Hindi)
Paypal एक व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जो की व्यक्तियों और व्यवसायों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पैसा भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देती है, Paypal की स्थापना सन् 1998 में हुई थी तथा वर्तमान में यह दुनिया की सबसे लीडिंग डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्मों में से एक बन गया है।
Paypal अपने यूजर्स को वित्तीय जानकारी प्रकट करने की आवश्यकता के बिना ऑनलाइन लेनदेन करने का एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका प्रदान करता है।
Paypal यूजर्स अपने बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, या डेबिट कार्ड को अपने Paypal Account से लिंक कर सकते हैं, और फिर पैसा भेजने या रिसीव करने के लिए अपने Paypal क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर सकते हैं।
Paypal अपने यूजर्स को पीयर-टू-पीयर मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग भुगतान तथा व्यवसायों के लिए भुगतान प्रसंस्करण सहित कई प्रकार की सर्विसेस प्रदान करता है।
Paypal के माध्यम से पेमेंट करते समय, यूजर्स अपने लेनदेन को अपने Paypal Balance के साथ फंड करना चुन सकते हैं, या अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट या कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, इसके अलावा Paypal Buyers और Sellers को सुरक्षा भी प्रदान करता है, जो की उनके विवादों को हल करने और कुछ मामलों में रिफंड प्रदान करने में मदद कर सकता है।
Paypal ने पिछले कुछ सालों से अपनी सेवाओं का विस्तार किया है तथा अपनी पेशकशों को और बढ़ाने के लिए वेनमो, ब्रेनट्री और जूम जैसी कई फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियों का अधिग्रहण किया है, साथ ही इसने कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ एकीकरण भी किया है, जिससे यूजर्स मोबाइल ऐप, मार्केटप्लेस और वेबसाइटों पर खरीदारी कर सकते हैं तथा पैसे रिसीव कर सकते हैं।
Paypal अकाउंट के प्रकार (Types of Paypal Account in Hindi)
Paypal विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कई प्रकार के अकाउंट प्रदान करता है, इन सभी में आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अकाउंट बना सकते हैं –
1. Personal Account
यह सबसे बेसिक अकाउंट होता है, इस अकाउंट के माध्यम से बेसिक लेनदेन कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं या अपने दोस्तों, घरवालों या किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या फिर उनसे पैसे रिसीव कर सकते हैं।
2. Business Account
यह एक बिजनेस अकाउंट होता है, इस अकाउंट का इस्तेमाल आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस से भुगतान पाने के लिए, कस्टमाइज्ड इनवॉइस बनाने के लिए, या Paypal को अपने ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट में इंटीग्रेट करने के लिए कर सकते हैं। इस अकाउंट में आपको अपने सेल्स रिपोर्ट और फाइनेंस को मैनेज करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं।
3. Premier Account
यह अकाउंट उन लोगों के लिए है जो बार बार ऑनलाइन खरीदारी या बिक्री करते हैं तथा बहुत ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं, Premier Account में Personal Account के सभी फीचर्स मौजूद होते हैं और साथ में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मौजूद होते हैं जैसे की क्रेडिट कार्ड पेमेंट को एक्सेप्ट करना।
4. Paypal for Nonprofits
यह अकाउंट Nonprofit Organizations के लिए होता है, जो डोनेशन ट्रैकिंग, ऑनलाइन पैसा उगाहने तथा डोनर मैनेजमेंट की सुविधा के लिए डिस्काउंटेड ट्रांजेक्शन फीस और विशेष सुविधाएं प्रदान करता है।
5. Paypal Here
यह एक मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशन है जो छोटे व्यवसायों को स्मार्टफोन या टैबलेट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है। यह PayPal Here Card Reader और Associated App के साथ मिलकर काम करता है।
6. Paypal For Partners
PayPal मार्केटप्लेस और प्लेटफॉर्म भागीदारों के लिए विशेष खाते प्रदान करता है, ये अकाउंट व्यवसायों को Paypal को उनके प्लेटफॉर्म पर पेमेंट ऑप्शन के रूप में इंटीग्रेट करने और Buyers तथा Sellers के बीच ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान करने की अनुमति देते हैं।
Paypal की विशेषताएं क्या क्या हैं? (Paypal Features in Hindi)
Paypal के कई सारे फीचर्स और उपयोग हैं जो की आप नीचे देख सकते हैं :-
1. Online Purchases
Paypal का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक पेमेंट मैथड के रूप में व्यापक रूप में किया जाता है, कई सारी ई कॉमर्स वेबसाइट तथा ऑनलाइन मार्केटप्लेस के लिए Paypal को एक सिक्योर और सुविधाजनक पेमेंट मैथड है।
2. Money Transfer
Paypal अपने यूजर्स को अन्य Paypal Account से पैसे भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। इस फीचर्स का उपयोग ज्यादातर पर्सनल पेमेंट, बिल पेमेंट, तथा दोस्तों, घरवालों, फ्रीलांसर या अन्य किसी को पैसे भेजने के लिए किया जाता है।
3. International Payments
Paypal अपने यूजर्स को अंतराष्ट्रीय भुगतान करने में सक्षम बनाता है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने देश से दूसरे देश के किसी भी व्यक्ति को उनकी करेंसी में पैसे भेज सकता है और अपनी करेंसी में पैसे रिसीव कर सकता है, इस फीचर्स का उपयोग ज्यादातर फ्रीलांसिंग के काम में किया जाता है।
4. Peer-to-Peer Payments
Paypal पीयर-टू-पीयर (पी 2 पी) भुगतान कार्यक्षमता प्रदान करता है, जिससे Paypal यूजर्स अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पते के माध्यम से डायरेक्ट अन्य व्यक्तियों को पैसे भेज सकते हैं। Paypal के इस फीचर्स का उपयोग ज्यादातर कर्ज चुकाने, गिफ्ट भेजने या खर्च बांटने के लिए किया जाता है।
5. Online Fundraising
Paypal किसी भी इंडिविजुअल या ऑर्गेनाइजेशन को डोनेशन मांगने या विभिन्न कारणों से धन जुटाने के लिए उपकरण प्रदान करता है। इस फीचर्स का उपयोग आमतौर पर Non Profit Organization, धर्मार्थ पहलों और क्राउडफंडिंग अभियानों द्वारा उपयोग किया जाता है।
6. Seller Protection
Paypal Sellers को सुरक्षा प्रदान करता है, जैसे की सेलर्स प्राइवेसी पॉलिसी तथा विवाद समाधान सेवाएं इत्यादि, यह सेलर्स को धोखाधड़ी वाले लेनदेन या खरीदार विवादों से बचाने में हेल्प करता है।
7. Business Payments
Paypal का उपयोग बड़ी बड़ी इंटरनेशनल कंपनियां तथा व्यायसायों द्वारा एक पेमेंट मैथड के रूप में किया जाता है, कई सारी मार्केटप्लेस तथा ऑनलाइन स्टोर Paypal को अपनी वेबसाइट में इंटीग्रेट करके रखती है जिससे कोई भी यूजर्स Paypal के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है।
8. Paypal Credit
PayPal अपने यूजर्स को क्रेडिट सर्विस भी प्रदान करता है जिसको PayPal Credit बोला जाता है, जो यूजर्स को समय के साथ खरीदारी करने और उनके लिए भुगतान करने की अनुमति देता है तथा यह एक क्रेडिट लाइन के रूप में कार्य करता है और योग्य खरीद के लिए प्रमोशनल फाइनेंसिंग ऑप्शन प्रदान करता है।
पेपैल में अकाउंट कैसे बनाते हैं? (Paypal Account Kaise Banaye in Hindi)
PayPal Account बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1 – PayPal की ऑफिशियल वेबसाइट paypal.com पर जाएं।
Step 2 – साइन अप पर क्लिक करें।
Step 3 – बिजनेस अकाउंट पर क्लिक करें।
Step 4 – अपना एक ईमेल आईडी डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
Step 5 – एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बना लें और सबमिट पर क्लिक करें।
Step 6 – अपने बिजनेस की जानकारी दर्ज करें, जिसमे सबसे पहले अपने बिजनेस के प्रकार को सलेक्ट करें, फिर पर्पज कोड सलेक्ट करें, अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और अपना एक CC Statement Name दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
Step 7 – अब अपना कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन दर्ज करें, जिसमे सबसे पहले अपना नाम दर्ज करें, फिर अपना कंट्री सलेक्ट करें, अपना जन्मतिथि दर्ज करें, अपना फुल एड्रेस डालें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज तथा अपने प्राइमरी करेंसी को सलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
Step 8 – अब यहां पर अपने कैटेगरी को सलेक्ट करें की आप क्या सेल करना चाहते हैं, यदि आप Freelancer हैं तो सर्विसेस को सलेक्ट करें।
Step 9 – आप किस तरह से सेल करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें (मेरी राय में Create a link you can use to request payment वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें) और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
Step 10 – यहां पर अब आपको Start Setup पर क्लिक कर देना है।
तो दोस्तों इस प्रकार से आपका Paypal Account क्रिएट हो जाएगा, अब यदि कोई भी किसी भी देश से अपनी करेंसी में अपने Paypal अकाउंट के माध्यम से आपके पेमेंट लिंक या ईमेल आईडी में पेमेंट करेगा तो वह आपके Paypal Account में आ जाएगा जहां से ऑटोमैटिक आपके करेंसी में आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको अपने Paypal Account में अपने बैंक अकाउंट को एड करना होगा तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं की Paypal Me Bank Account Kaise Link Kare के बारे में।
पेपैल में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें? (How To Link Bank Account To PayPal in India)
PayPal में अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step 1 – सबसे पहले अपने Paypal Account में लॉगिन करें।
Step 2 – ऊपर राइट कॉर्नर में थ्री लाइन पर क्लिक करें और नीचे की तरफ स्क्रॉल करें यहां पर आपको Account Settings का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
Step 3 – यहां पर Money, Banks and Cards वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
Step 4 – Link a new bank account पर क्लिक करें।
Step 5 – यहां पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर तथा आईएफएससी कोड दर्ज करें और Link Your Bank पर क्लिक कर दें।
Step 6 – इसके बाद Paypal आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए दो छोटे छोटे डिपोजिट करता है जो की आपको 4-5 दिन के अंदर पता चल जाता है तो अब आपको यहां पर Ok पर क्लिक कर देना है।
Step 7 – जब आपके बैंक अकाउंट में Paypal की तरफ से डिपोजिट हो जाए तो आपको फिर से अपने Paypal Account में लॉगिन करना है और फिर से Money, Banks and Cards वाले सेक्शन में आना है और जो आपने बैंक अकाउंट लिंक किया था उसमे Edit पर क्लिक करना है।
Step 8 – यहां पर स्टेटस मे Confirm Bank पर क्लिक करना है और Paypal ने जो आपके बैंक अकाउंट में डिपोजिट किया है उसकी जानकारी देकर Confirm पर क्लिक कर देना है जिससे आपका बैंक अकाउंट सक्सेसफुली वेरिफाई हो जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Paypal में अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं, हालांकि यदि आप वेरिफाई नही करते हैं फिर भी आप Paypal में Payment Recive कर सकते हैं, लेकिन बैंक में पैसे लेने के लिए बैंक अकाउंट एड करना जरूरी होता है।
दोस्तों ये तो बात रही Payment Recive करने की लेकिन यदि आप Paypal के माध्यम से किसी को Payment करना चाहते हैं तो आपको अपने Paypal Account में अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को भी लिंक करना होगा तो चलिए अब इसके बारे में जान लेते हैं की Paypal Me Dabit Card Link Kaise Kare के बारे में।
पेपैल में डेबिट कार्ड को लिंक कैसे करें? (How To Link Dabit Card To PayPal in Hindi)
Paypal में डेबिट कार्ड को लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
Step 1 – अपने Paypal Account में लॉगिन करें और Account सेक्शन पर जाएं।
Step 2 – Money, Banks and Cards के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 – Link a new card पर क्लिक करें।
Step 4 – यहां पर अपनी डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज करें और लिंक कार्ड पर क्लिक कर दें।
Step 5 – जैसे ही आप लिंक कार्ड पर क्लिक करेंगे आपके बैंक अकाउंट से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डालकर कन्फर्म पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही आपका डेबिट कार्ड आपके Paypal Account से लिंक हो जाएगा अब आप किसी को भी Paypal के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट कर सकते हैं।
FAQ
Paypal की स्थापना कब हुई थी?
पेपाल की स्थापना सन् 1998 में सैन जोस, कैलिफोर्निया में हुई थी।
पेपैल का मुख्यालय कहां हैं?
PayPal का कॉर्पोरेट मुख्यालय कैलिफोर्निया के नॉर्थ सैन जोस इनोवेशन डिस्ट्रिक्ट में स्थित है।
पेपाल का मालिक कौन है?
पेपाल के संस्थापक मैक्स लेवचिन, पीटर थिएल, एलोन मस्क, केन हावेरी, ल्यूक नोसेक और यू पैन हैं। इन व्यक्तियों ने PayPal की स्थापना और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्या पेपैल भारत में मान्य है?
हां, पेपैल भारत में मान्य है। आप अपना एक PayPal Account बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या आपको Paypal के लिए बैंक अकाउंट चाहिए?
नहीं, PayPal में अकाउंट बनाने के लिए बैंक अकाउंट की आवश्यकता नहीं है लेकिन PayPal से अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इसमें अपना बैंक अकाउंट लगाना अनिवार्य है।
क्या पेपैल यूपीआई स्वीकार करता है?
नहीं, पेपैल यूपीआई स्वीकार नहीं करता है क्योंकि यह आरबीआई द्वारा सेवा प्रदान करने के लिए अधिकृत नहीं है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Paypal Kya hai के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की Paypal Account Kya Hota Hai, Paypal Me Account Kaise Banaye तथा इसमें अपना बैंक अकाउंट और डेबिट को लिंक कैसे करें इत्यादि। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Paypal Kya Hai के बारे में जान सकें।