Asclepius Pilodoc Ras के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि व सावधानियां

दोस्तों अगर आप Asclepius Pilodoc Ras के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Pilodoc Ras Benefits in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए।

आज इस आर्टिकल में हम Pilodoc Ras Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की पिलोडोक रास क्या है, इसके फायदे क्या क्या हैं, इसकी उपयोग विधि क्या है, यह किन किन औषधि से मिलकर बना है, Pilodoc Ras Price कितना है इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप Asclepius Pilodoc Ras की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

पाइलोडॉक रस क्या है? (What is Pilodoc Ras in Hindi)

Pilodoc Ras एक आयुर्वेदिक दवाई है जो की Piles (बवासीर) की समस्यायों को ठीक करता है, इस दवाई को एलोवेरा, त्रिफला, नीम, मोरिंगा, निशोथ, सन्नल और चिरायता के मिश्रण से बनाया गया है, मार्केट में इसकी 500ml बोतल की कीमत लगभग 2476 रुपए है हालांकि जो लोग Asclepius कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं उन्हे यह लगभग 2063 रुपए में मिल जाता है, बवासीर के मरीज 20ml Pilodoc Ras का सेवन दिन में दो बार कर सकते हैं सुबह खाली पेट, और रात में खाने के बाद, लेकिन ध्यान रखें इसका सेवन आप डॉक्टर के सलाह पर ही करें।

Pilodoc Ras Ingredients

Alovera Ras Leaf3ml
Triphala Ras Fruit3ml
Neem Patra Ras Leaf1ml
Moringa Fruit100mg
Nishoth Root50mg
Sannai Leaf50mg
Chirayata Ext. Whol Plant

Excipients – Xanthan Gum, Citric Acid, Sorbitol, Glycerine & D.I. Water

Preservatives – Sod. Benzoate, Pot. Sorbate, Sod. EDTA.

पाइलोडॉक रस के फायदे (Pilodoc Ras Benefits in Hindi)

  • बवासीर की बीमारी की ठीक करने में सहायक है।
  • पाइल्स के घाव जल्दी ठीक करता है।
  • आंत की पुन:अवशोषण प्रक्रिया को बढ़ाता है जिससे मल की कठोरता कम होती है।
  • आंतों के घाव को जल्दी ठीक करता है।
  • गैस्ट्रिक समस्यायों को दूर करता है।

पाइलोडॉक रस (Pilodoc Ras Side Effects in Hindi)

पाइलोडॉक रस का वैसे तो कोई भी साइड इफेक्ट्स नही है लेकिन यदि आप इसका गलत सेवन करते हैं या ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो आपको इससे पेट की समस्या हो सकती है जैसे की पाचन में कमी आना, पेट में गैस बनना इत्यादि।

पाइलोडॉक रस का सेवन कैसे करें (Pilodoc Ras Uses in Hindi)

  • पाइलोडॉक रस का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
  • पाइलोडॉक रस के बोतल को खोलने से पहले उसे अच्छे से हिला लें।
  • इसका सेवन दिन में दो बार करें।
  • 20ml सुबह खाली पेट और 20ml रात में खाना खाने के बाद।
  • पाइलोडॉक रस के पूरे एक बोतल का सेवन एक महीने में पूरा करें।

सावधानियां (Precautions)

  • पाइलोडॉक रस के बोतल को डायरेक्ट धूप की प्रकाश से दूर रखें।
  • इसको किसी ठंडे और सूखे स्थान पर रखें।
  • पाइलोडॉक रस खरीदते समय यह देख लें की कहीं वह बोतल Leak तो नहीं कर रहा है या फुला हुआ भी नही होना चाहिए।
  • पाइलोडॉक रस का सेवन करते समय खट्टी, ज्यादा मीठी या कोलड्रिंक जैसे पदार्थों का सेवन न करें।

Note – पाइलोडॉक रस का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें कभी भी अपनी मर्जी से इसका सेवन न करें।

Asclepius Pilodoc Ras Price

MRP – 2476 /-
DP – 2063 /-
SP – 13 /-

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने Pilodoc Ras Review किया, जिसमे आपने जाना की पाइलोडॉक रस क्या है, Pilodoc Ras Ke Fayde क्या क्या हैं, तथा इसकी उपयोग विधि और सावधानियां क्या क्या है। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आई तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Pilodoc Ras in Hindi के बारे में जान सकें।