एक बार इन्वेस्टमेंट करके शुरू कर लो यह बिजनेस, हर महीने होगी 3 लाख रुपए तक की कमाई – Business Idea

Business Idea : दोस्तों अगर आपने कभी कोई इलेक्ट्रोनिक सामान लिया होगा तो आपने देखा होगा की जिस बॉक्स में इलेक्ट्रॉनिक सामान पैक होता है वह बॉक्स प्लास्टिक की रस्सी से बंधा होता है और लोग जब उस बॉक्स को ओपन करते हैं तो उस रस्सी को काटकर फेंक देते हैं क्योंकि बाद में उसका कोई भी उपयोग नहीं होता है और घर में भी लोग इस तरह की रस्सी का उपयोग बहुत कम ही करते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं की जो लोग भी इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस करते हैं यानी की इलेक्ट्रोनिक सामान बेचते हैं उन्हे इस रस्सी की जरूरत पड़ती ही है क्योंकि इसी रस्सी से बॉक्स को बांधा जाता है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान रखे होते हैं इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो इस तरह की रस्सी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा की कैसे आप प्लास्टिक की रस्सी बना सकते हैं, आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और इस बिजनेस से आप कितना पैसे कमा सकते हैं, तो जानने के इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

मशीन : आपको सात मशीनों की जरूरत पड़ेगी 1.Shredder Machine, 2.Washing Machine, 3.Centrifugal Dryer Machine, 4.Extruder Machine, 5.Cutter Machine, 6.Plastic Granules Colour Mixing Machine, 7.Plastic Strap Making Machine.

रॉ मटेरियल : प्लास्टिक की रस्सी बनाने के लिए आपको सिर्फ एक ही रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी और वो है प्लास्टिक की बोरी।

डॉक्यूमेंटेशन : इस तरह का बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा, ट्रेड लाइसेंस लेना होगा, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से परमिशन लेना होगा, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी बनवाना होगा, इसके अलावा जब आपके साल का टर्नओवर 20 लाख तक पहुंच जाए तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।

जगह : इस बिजनेस के लिए आपके पास कम से कम 1,000 से 1500 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए।

एम्प्लॉय : इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 4 से 5 एमप्लॉय को रखना होगा।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत

Shredder Machine खरीदने के लिए 25 हजार रुपए लग जाएगा, Dust Cleaner Machine खरीदने के लिए 20 हजार रुपए लग जाएगा, Centrifugal Dryer Machine खरीदने के लिए 35 हजार रुपए लग जाएगा, Extruder Machine खरीदने के लिए 2 लाख रुपए लग जाएगा, Cutter Machine खरीदने के लिए 20 हजार रुपए लग जाएगा, Plastic Granules Colour Mixing Machine खरीदने मके लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा, Plastic Strap Making Machine खरीदने के लिए लगभग 10 लाख रुपए लग जाएगा, इसके अलावा रॉ मटेरियल, फैक्ट्री सेटअप, रेंट डिपोजिट, डॉक्यूमेंट बनवाने तथा अन्य छोटे मोटे खर्चों को मिलाकर लगभग 3 लाख रुपए लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 16 से 17 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई

दोस्तों एक किलो प्लास्टिक की रस्सी बनाने के लिए आपको लगभग 30 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और इसे आप 50 रुपए तक में बेच सकते हैं यानी की पर किलो आपको 20 रुपए का प्रॉफिट होगा, और जो मैंने आपको मशीन बताई है उनकी मदद से आप 8 घंटे में 800 किलो प्लास्टिक की रस्सी बना सकते हैं यानी की एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 800×20=16,000 रुपए और महीने की हो जाएगी 4,80,000 रुपए और इसमें से अगर आप 1,80,000 रुपए रॉ मेटेरियल, बिजली, एम्प्लॉय सैलरी और ट्रांसपोर्टेशन तथा पैकिंग का कॉस्ट निकाल देंगे तो भी आपको 3 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।