एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग लीडर में होती है ये सात गुण | 7 Qualities of a Good Networker

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Qualities of a Good Leader in Network Marketing के बारे में, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

Qualities of a Good Networker, Qualities of a Good Network Marketer, Qualities of a Good Leader in Network Marketing, Qualities of a Good Network Marketer Leader, Quality of a Good Network Marketer in Hindi

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 7 Qualities of a Good Network Marketer के बारे में बताऊंगा, वैसे तो नेटवर्क मार्केटिंग में किसी को जज नही करना चाहिए की कौन इस बिजनेस में कामयाब होगा और कौन नही, लेकिन जब बहुत टाइम हो जाने के बाद भी कुछ लोग इस बिजनेस में सफल नही हो पाते तो ये एक चिंतन का विषय है, कहीं न कहीं उनके अंदर एक Good Networker की क्वालिटी नही होती है जिसके वजह से वे इस बिजनेस में पीछे रह जाते हैं और जिन लोगों में नेटवर्क मार्केटिंग में एक अच्छे लीडर का गुण होता है वे कामयाबी की बुलंदियों को छूते हैं। तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की एक अच्छे नेटवर्कर में कौन कौन से गुण होते हैं तो आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 7 Qualities of a Good Networker in Hindi के बारे में बताने वाला हूं, अगर आप इन गुण को अपने अंदर विकसित कर लेते हैं तो आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में एक अच्छे लीडर (Good Leader in Network Marketing) बन सकते हैं।

7 Qualities of a Good Leader in Network Marketing

1. अपलाइन की रिस्पेक्ट करना

एक अच्छा लीडर वही होता है जो अपनी अपलाइन की रिस्पेक्ट करना नही भूलता, कई लोग ऐसे होते हैं जो जब वे  नेटवर्क मार्केटिंग में नए नए आते हैं तो अक्सर वे अपने अपलाइन की रिस्पेक्ट करते हैं और उनकी बातों को फॉलो करते हैं, लेकिन जैसे जैसे वे इस बिजनेस में कामयाब होने लगते हैं अपलाइन की रिस्पेक्ट करना भी बंद कर देते हैं, उनके अंदर घमड़ आ जाता है की अब हमें सब आता है तो अपलाइन की क्या जरूरत लेकिन वे ये नही सोचते की आज वे जो भी हैं कहीं न कहीं अपने अपलाइन के वजह से ही इस बिजनेस में आएं हैं, लेकिन जो नेटवर्कर इस बात को समझता है वह हमेशा अपने अपलाइन की रिस्पेक्ट करता है और उनको अपने गुरु की भांति मानता है, क्योंकि आप जो भी कर रहें होते हैं आपका डाउनलाइन आपको देख रहा होता है और आप जैसा करेंगे वो भी वैसा ही करेगा, इसलिए अगर आप अपने अपलाइन का रिस्पेक्ट करेंगे तो आपका डाउनलाइन भी हमेशा आपकी रिस्पेक्ट करेगा और आपकी बात सुनेगा।

2. हमेशा सीखते रहना

एक अच्छे लीडर के अंदर अक्सर ये देखा जाता है की उनके अंदर सीखने की चाहत होती है चाहे वे कितना भी सफल हो जाएं, कितनी भी बड़ी टीम बना लें लेकिन कभी वे ये नहीं सोचते की मुझे तो सब आता है अब सीखने की क्या जरूरत। लेकिन दोस्तों आप जितना ज्यादा सीखते हैं उतना ही आप आगे बढ़ते हैं और इस बात को अच्छे लीडर को भली भांति पता होता है की जितना ज्यादा Learning उतना Earning, वे कभी भी सीखने से पीछे नहीं हटते, आप उनको ऑफलाइन मीटिंग में बुलाओगे तो वो टाइम से आते हैं, आप उनको ऑनलाइन वेबिनार में बुलाओगे तब भी वे टाइम से आ जाते हैं। उनके अंदर हमेशा कुछ नया सीखने की ललक होती है।

3. अपना लक्ष्य बनाना

कामयाब लीडर वही बनते हैं जो अपना एक लक्ष्य बनाते हैं और उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, उनको अच्छे से पता होता है की बड़ी लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहले छोटे लक्ष्य बनाते हैं और उनको पूरा करते हैं, एक अच्छे लीडर की यही पहचान होती है की वे सिर्फ बड़ी बड़ी बाते नहीं करते बल्कि उसे पूरा करके भी दिखाते हैं और ये तभी हो पाता है जब वे अपने छोटे छोटे गोल को पूरा करते हैं और एक दिन अपनी बड़ी लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं।

4. अपने लक्ष्य के लिए टाइम देना

कामयाब लोगों को अच्छे से पता होता है की किसी भी काम को पूरा करने के लिए उसमे समय लगता है कोई भी काम रातों रात नही हो जाता, लेकिन ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग में रातों रात करोड़पति बनने का सपना देखते हैं और जब उनको जल्दी रिजल्ट नही मिलता तो वे नेगेटिव होकर चले जाते हैं, लेकिन अच्छे लीडर इस बात को समझते हैं की अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्हे कितना समय लग सकता है और उसके लिए कितना मेहनत करना पड़ेगा। वे कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते क्योंकि उन्हें पता होता है की लक्ष्य उनका है तो पूरा भी वही करेंगे और इसके लिए चाहे कितना भी टाइम लग जाए, वे कभी पीछे नहीं हटते।

5. वे Humble स्वभाव के होते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग का एक अच्छा लीडर वही होता है जिसके अंदर अपने टीम की घमंड नहीं होती, कई लोग ऐसे होते हैं जब उनकी थोड़ी से तक बढ़ जाती है तो उनके अंदर घमंड आ जाता है और अपने नीचे वालों के सामने भी अपने आप को बड़ा दिखाने की कोशिश करते हैं। लेकिन अच्छे लीडर कभी बॉस बनने की कोशिश नही करता वह अपनी टीम को एक फैमिली जैसा मानता है और उनकी हेल्प के लिए तैयार रहता है, अगर कोई डाउनलाइन गलती भी करता है तो उसके गलती को सब के सामने बताने के बजाय उसे अकेले में समझाना उचित समझता है, उसे सही गलत की अच्छे से समझ होती है।

6. हमेशा Positive रहना

एक अच्छे लीडर कभी अपने काम के प्रति नेगेटिव सोच नही रखते हैं, और उन्हे किसी की नेगेटिव बातों का असर भी नहीं होता, चाहे उनको कोई कुछ भी बोले कितना भी बुरा भला कहे, वे उनकी बातों को नजर अंदाज करके सिर्फ अपने काम पर फोकस करते हैं क्योंकि उनको अच्छे से पता होता है की वे जो भी कर रहें है सही कर रहें है और जब वे अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे उस दिन सबका मुंह बंद हो जाएगा।

7. Creative Mindset

एक अच्छे लीडर में अक्सर यह देखा जाता है की वे हमेशा कुछ नया करते रहते हैं, अगर कोई काम पुराने तरीके से नही चल पा रहा है तो उसके लिए वे कुछ नया तरीका खोजते हैं और उस समस्या का हल निकाल लेते हैं। उनको अच्छे से पता होता है की कोई भी चीज हमेशा स्थाई नहीं रह सकती अगर आपको समय के साथ चलना है तो खुद को अपग्रेड करते रहना होगा, ताकि आने वाले समस्याओं को दूर कर सकें और जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना 7 Qualities of a Good Leader in Network Marketing के बारे में। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में एक अच्छा लीडर बनने के लिए आपके अंदर यह सात क्वालिटी होना चाहिए, इनको आप भी अपने अंदर विकसित कर एक अच्छा लीडर बन सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल Qualities of Good Networker अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस 7 Qualities of a Good Leader in Network Marketing के बारे में जान सकें और वे भी एक अच्छा लीडर बनें।