Ril India कंपनी क्या है? इसमें काम क्या होता है?

दोस्तों अगर आप Ril India कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आपको रिल इंडिया कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमें आप जानेंगे की Ril India Kya Hai, इसमें काम क्या होता है, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, इस कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट हैं, इस कंपनी का बिजनेस प्लान क्या है इत्यादि। तो आइए शुरू से जानते हैं।

Ril India क्या है?

रिल इंडिया का पूरा नाम Resolved Improve Life India Private Limited है, यह एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की 5 जुलाई 2021 को मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के तहत रजिस्टर्ड हुई थी, इस कंपनी के डायरेक्टर का नाम हिरदेश तोमर है तथा इस कंपनी का वर्तमान मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

यह भी पढ़ें – डायरेक्ट सेलिंग क्या है?

Company Profile

Company NameResolve Improve Life India Private Limited
CINU18202DL2021OPC383214
Ragistration Number383214
Date of Incorporation 5 July 2021
Office Address214 Amrit Vihar, Street No. Gali No. 7, BLK-A Village Burari Delhi North Delhi DL 110084 IN
DirectorHirdosh Tomer
Websitewww.rilindia.biz

Ril India Products

रिल इंडिया एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की फैशन के प्रोडक्ट पर वर्क करती है यानी की फैशन से जुड़ी प्रोडक्ट सेल करती है जैसे की कपड़े, एक्सेसरीज इत्यादि।

Ril India Products Categories

  • Men’s Garments
  • Accessories
  • Men’s Wallet
  • Girl’s Garments
  • Footwear
  • Winter Clothes

Ril India कंपनी में काम क्या होता है?

रिल इंडिया एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें कोई भी व्यक्ति इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदकर, डायरेक्ट सेलर के रूप में काम कर सकता है। रिल इंडिया कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं, पहला है लोगों को रिक्रूट करना और दूसरा है प्रोडक्ट की खरीदारी कराना।

रिक्रूटमेंट

जब कोई व्यक्ति रिल इंडिया कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनता है तो उसका पहला काम होता है, लोगों को अपने नीचे रिक्रूट करना यानी की अपने डाउनलाइन के रूप में स्पॉन्सर करना।

प्रोडक्ट खरीदारी

डायरेक्ट सेलर का दूसरा प्रमुख काम होता है जिन लोगों को उसने अपने नीचे रजिस्ट्रेशन कराया है उनसे रिल इंडिया कंपनी के प्रोडक्ट की खरीदारी कराना जिसके बदले डायरेक्ट सेलर को कंपनी की तरफ से कमीशन मिलता है।

Ril India कंपनी में ज्वाइन करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

रिल इंडिया कंपनी में ज्वाइन करने का पैसा नहीं लगता है, इस कंपनी में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस कंपनी में डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिसके लिए आपको 8100 रुपए या 32000 रुपए का शॉपिंग करना होगा।

अगर आप 8100 रुपए का प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको रिल इंडिया कंपनी में 20% डिस्ट्रिब्यूटर रैंक मिलता है और अगर आप 32000 रुपए का प्रोडक्ट खरीदते हैं तब आपको 29% डिस्ट्रीब्यूटर रैंक मिलता है।

Ril India कंपनी से कितने पैसे कमा सकते हैं?

रिल इंडिया कंपनी में कोई भी फिक्स सैलरी नहीं मिलता है बल्कि जब आप लोगों को ज्वाइन करवाते हैं और उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी करवाते हैं तब आपको कमीशन मिलता है। रिल इंडिया कंपनी से आप कितना पैसे कमा पाएंगे यह आपके रैंक, टीम और बिक्री पर निर्भर करता है। 20% और 29% रैंक से आप औसतन 8 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं तथा मार्क्यूस रैंक पर 1 से 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन यह तभी सम्भव है जब तक आप आपके नीचे लोग जुड़ते रहेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Ril India Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की रिल इंडिया एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमें लोगों को ज्वाइन कराने और उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी करवाने पर कमीशन मिलता है, दोस्तों अगर आपको रिल इंडिया कंपनी की यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगों तक जरुर शेयर करें ताकि वे भी Ril India Kya Hai के बारे में जान सकें।

यह भी पढ़ें – डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य क्या है?