दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी Sabka Sath India Private Limited के बारे में जानने वाले हैं इसको शॉर्ट में SSIPL के नाम से भी जाना जाता है। इस आर्टिकल में हम इस कंपनी के प्रोफाइल, प्रोडक्ट तथा बिजनेस प्लान के बारे मे विस्तार से जानेंगे।
SSIPL क्या है?
SSIPL का पूरा नाम Sabka Sath India Private Limited है यह एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की सन् 2019 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसके संस्थापक का नाम M.D Satya Prakash और M.D Jitendra Bhati है। इस कंपनी का मुख्यालय फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित है।
यह एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जो की Health, Beauty, FMCG, Fashion तथा Food Suppliments के प्रोडक्ट बनाती है। एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति इस कंपनी में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है।
इसमें ज्वाइन करने के बाद मुख्यतः दो काम करने होते हैं प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री तथा लोगों को रिक्रूटमेंट करना। आप जितने लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराते हैं वो सब आपकी टीम में डाउनलाइन के रूप में जुड़ते जाते हैं और जब आप किसी को प्रोडक्ट सेल करते हैं या आपके टीम में से कोई प्रोडक्ट सेल करता है या खरीदता है तो इससे आपको कमीशन मिलता है।
क्या SSIPL एक लीगल कंपनी हैं?
हां, SSIPL एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा जारी सभी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन को फॉलो करती है तथा इसके पास सभी लीगल दस्तावेज हैं जो एक कंपनी के पास होने चाहिए। यह कंपनी MCA में रजिस्टर्ड है तथा इसकी हर एक प्रोडक्ट की खरीद पर GST भी लगती है जो की भारत सरकार को जाता है। यह कंपनी ISO और FSSAI से भी सर्टिफाइड है, नीचे आप इसके सभी डॉक्यूमेंट्स को चेक कर सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Sabka Sath India Pvt Ltd Company Profile
Company Name | SABKASATH INDIA PRIVATE LIMITED |
CIN | U52190HR2019PTC082079 |
Ragistration Number | 082079 |
ROC Code | RoC-Delhi |
Date of Incorporation | 19/08/2019 |
Registered Address | BH-414 PURI-81 HIGH STREET SECTOR-81 FARIDABAD Faridabad HR 121004 IN |
Directors | SATYA PRAKASH, JITENDER, SUBHASH DWIVEDI |
Class of Company | Private |
GST Number | 06ABCCS5143C1ZQ |
PAN | ABCCS5143C |
ISO | 9001 : 2015 |
TAN | RTKS29795D |
info@sabkaSathindia.com | |
Customer Care Number | +91 9717252770 |
SSIPL Products
किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए उसका प्रोडक्ट बहुत मायने रखता है क्योंकि अच्छे प्रोडक्ट होने से ही एक अच्छी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की पहचान होती है। SSIPL के प्रोडक्ट पैकेजिंग अनुसार सही हैं हालांकि मार्केट के प्रोडक्ट से थोड़े महंगे जरूर हैं लेकिन किफायती और अच्छी क्वालिटी के भी हैं जो लोगों को पसंद आ रहें हैं।
इसकी प्रोडक्ट रेंज की बात की जाए तो यह RCM तथा Modicare जैसी पुरानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां जितना ज्यादा तो नही है क्योंकि SSIPL को शुरू हुए अभी ज्यादा साल नही हुए हैं लेकिन फिर भी इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में अपनी प्रोडक्ट रेंज को काफी बढ़ाया है तथा आगे भी और नए प्रोडक्ट शामिल होते जा रहें है। अभी इसके पास 150 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं तथा कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
- Health
- Beauty
- FMCG
- Fashion
- Food Supplements
- Personal Care
- Natural Products
- Ayurveda Products
SSIPL Business Plan in Hindi
SSIPL Network Marketing Plan यानी की डायरेक्ट सेलिंग के प्लान पर काम करता है जिसमे सीधे तौर पर कस्टमर को प्रोडक्ट सेल किए जाते हैं और बाद में वह कस्टमर इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है इस तरह से यह प्रोसेस चलता जाता है। इस कम्पनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद दो सबसे प्रमुख काम करने होते हैं
प्रोडक्ट खरीद व बिक्री
इस कम्पनी में आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसका कोई भी शुल्क नही लिया जाता लेकिन अगर आपको इसमें डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करना है और इससे पैसे कमाना है तो आपको अपनी आईडी को एक्टिवेट कराना होगा इसके लिए कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते हैं। प्रोडक्ट खरीदते ही इसमें बिजनेस करने की अथॉरिटी मिल जाती है फिर आप इसके प्रोडक्ट को आगे सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं। अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए सिर्फ एक बार प्रोडक्ट खरीदना होता है हालांकि आप चाहें तो दुबारा भी अपनी मर्जी से Re-purchase कर सकते हैं पर यह अनिवार्य नही है सिर्फ एक बार खरीदने से ही लाइफ टाइम के लिए इसमें आपको बिजनेस करने की अथॉरिटी मिल जाती है फिर आप जितना चाहे इसके प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
रिक्रूटमेंट
दूसरा सबसे मुख्य काम होता है अन्य लोगों को भी अपने साथ इस बिजनेस में ज्वाइन कराना क्योंकि यह एक Teamwork का काम है और जितना ज्यादा आपकी टीम बड़ी होती जाती है उतना ही बिजनेस तेजी से ग्रो होता है जिससे आपका कंपनी में आपका रैंक भी प्रोमोट होते जाता है। आप चाहें तो अकेले काम करके भी रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं लेकिन अगर आपको ज्यादा पैसे कमाना है तो इसके लिए टीम बनाना जरूरी है, टीम रहने से पैसिव इनकम भी मिलता रहता है।
अब इसके इनकम प्लान में जान लेते हैं की इसमें पैसे किन किन तरीकों से मिलता है।
SSIPL Income Plan
Sabka Sath India Private Limited Company अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 8 प्रकार की Income प्रदान करती है।
1. Matching Income
2. Bonus Income
3. Field Fund
4. Bike Fund
5. Car Fund
6. House Fund
7. Gold Fund
8. Re-purchase Income
SSIPL में पूरे 21 लेवल हैं और जैसे जैसे लेवल बढ़ता जाता है वैसे इनकम भी बढ़ता जाता है, लेवल बढ़ाने के लिए आपको अपने नीचे Left और Right में SP(Sales Point) को बराबर करना होता है। अब चलिए Levels के बारे में जान लेते हैं की कितना Sales Point होने पर कौनसे लेवल पर कितना Incentive मिलता है।
1. Royal QSE
इस लेवल पर जब आपके Left में 600 SP और Right में भी 600 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है –
Sales Incentive – 4800 Rs.
Sales Bonus – 4000 Rs.
Field Fund – 1200 Rs.
Total Sales Incentive – 10000 Rs.
Sales Reward – 1 Gift
2. Royal Leader
इस लेवल पर जब आपके Left में 1200 SP और Right में भी 1200 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है –
Sales Incentive – 9600 Rs.
Sales Bonus – 8000 Rs.
Field Fund – 2400 Rs.
Total Sales Incentive – 20000 Rs.
Sales Reward – 1 Gift
3. Royal Silver
इस लेवल पर जब आपके Left में 2400 SP और Right में भी 2400 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है
Sales Incentive – 19200 Rs.
Sales Bonus – 12000 Rs
Field Fund – 4800 Rs.
Total Sales Incentive – 36000 Rs
Sales Reward – Jaisalmer Tour(3N/4D) or 3000 Rs.
4. Royal Silver Star
इस लेवल पर जब आपके Left में 4800 SP और Right में भी 4800 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है
Sales Incentive – 38400
Sales Bonus – 30000
Field Fund – 9600
Total Sales Incentive – 78000
Sales Reward – Kerala Your (3N/4D) or 5000 Rs.
5. Royal Gold
इस लेवल पर जब आपके Left में 9600 SP और Right में भी 9600 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है
Sales Incentive – 76800 Rs.
Sales Bonus – 50000 Rs.
Field Fund – 19200 Rs.
Total Sales Incentive – 1,46,000 Rs.
Sales Reward – Goa Tour (3N/4D) or 8000 Rs.
6. Royal Pearl
इस लेवल पर जब आपके Left में 19200 SP और Right में भी 19200 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है
Sales Incentive – 1,53,600 Rs.
Sales Bonus – 1,50,000 Rs.
Field Fund – 30,400 Rs.
Total Sales Incentive – 3,34,000 Rs.
Sales Reward – Thailand Tour (3N/4D) or 15000 Rs.
7. Royal Topaz
इस लेवल पर जब आपके Left में 38400 SP और Right में भी 38400 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है
Sales Incentive – 3,07,000 Rs.
Sales Bonus – 180,000 Rs.
Field Fund – 50,800 Rs.
Total Sales Incentive – 5,38,000 Rs.
Sales Reward – 70k Bike Fund
8. Royal Embreld
इस लेवल पर जब आपके Left में 76800 SP और Right में भी 76800 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है
Sales Incentive – 6,14,400 Rs.
Sales Bonus – 2,50,000 Rs.
Field Fund – 1,00,000
Total Sales Incentive – 9,64,400 Rs.
Sales Reward – 1.10 Lakh Gold Fund
9. Royal Ruby
इस लेवल पर जब आपके Left में 1,53,600 SP और Right में भी 1,53,600 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है
Sales Incentive – 12,28,800 Rs.
Sales Bonus – 3,50,000 Rs.
Field Fund – 1,50,000 Rs.
Total Sales Incentive – 17,28,800 Rs.
Sales Reward – 8 Lakh Car Fund
10. Royal Diamond
इस लेवल पर जब आपके Left में 3,07,200 SP और Right में भी 3,07,200 SP हो जाते हैं तब आपको मिलता है –
Sales Incentive – 24,57,600 Rs.
Sales Bonus – 4,50,000 Rs.
Field Fund – 2,00,000 Rs.
Total Sales Incentive – 31,07,600 Rs.
Sales Reward – 12 Lakh Car Fund
दोस्तों इसके आगे भी और लेवल हैं जो की यह 21 लेवल तक जाता है, अगर आप इस कंपनी में ज्वाइन करेंगे तो वैसे भी आपको पता चल जाएगा यहां पर हम उनके नाम बता दें रहें हैं –
11. Royal Blue Diamond
12. Royal Black Diamond
13. Royal Venus
14. Royal Crown
15. Royal Ambassador
16. Royal Blue Ambassador
17. Royal Venus Ambassador
18. Royal Venus Blue Ambassador
19. Royal Crown Ambassador
20. Royal Crown Blue Ambassador
21. Royal Brand Ambassador
तो दोस्तों ये थी Sabka Sath India Private Limited Company की बिजनेस प्लान इसमें आप बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़कर Royal QSE से लेकर Royal Brand Ambassador तक बन सकते हैं और इससे महीने के लाखों करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पूरे आर्टिकल से निष्कर्ष निकलकर आता है की SSIPL जिसका पूरा नाम Sabka Sath India Private Limited है यह एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की अपने साथ डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने का मौका देती है इस कंपनी में आप डायरेक्ट सेलर यानी की डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकते हैं और अपनी टीम बनाकर तथा प्रोडक्ट सेल करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल में मैने आपको आपको Sabka Sath India Private Limited Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से बताया अब आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट तथा बिजनेस प्लान के बारे में अच्छे से जान गए होंगे, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे लोग भी SSIPL Business के बारे में जान सकें।