इस बिजनेस से रोज कमाएं 8 से 10 हजार रुपए, हमेशा रहेगी इसकी डिमांड – Small Business Idea 2023

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे प्रोडक्ट की बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जिसकी जरूरत हर उस जगह पर पड़ती है जहां पर किसी भी प्रकार का कंस्ट्रक्शन का काम होता है जैसे की अगर कहीं पर बिल्डिंग बन रही है तो इस प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है, अगर किसी के घर में रेन्युएशन का काम हो रहा तो इस प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है, या फिर अगर कहीं पर कोई फर्नीचर बन रहा है तो भी इस प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती ही है, और वह प्रोडक्ट है Screw यानी की पेंच।

तो दोस्तों अगर आप Screw बनाने का बिजनेस करते हैं तो इससे आप बहुत पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होगी क्योंकि इस दुनिया में जबतक लोग रहेंगे तब तक कंस्ट्रक्शन और फर्नीचर का काम होते रहेगा और उसके लिए Screw की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Screw बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसके लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा और इससे आप कितना पैसे कमा पाएंगे तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

Screw Making Small Business Idea 2023

दोस्तों ये तो आप जानते ही होंगे की Screw कई प्रकार के होते हैं जिनका साइज अलग अलग प्रकार का होता है और उनका इस्तेमाल अलग अलग कामों के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की इन सभी Screw को आप एक ही मशीन से बना सकते हैं, जी हां दोस्तों इसके लिए Screw बनाने वाली मशीन में आपको बस डाई चेंज करना होता है और उस एक ही मशीन से आप कई प्रकार के Screw बना सकते हैं और उन्हे मार्केट में बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Screw Making Business को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

मशीन

आपको चार प्रकार की मशीन की जरूरत पड़ेगी पहला है Automatic Double Stroke Cold Heading Machine (Rs. 4.5 Lakh) इस मशीन से पेंच की हेड बनाया जाता है इसमें आपको बस डाई चेंज करने की जरूरत होती और इससे आप सभी प्रकार की पेंच की हेड बना सकते हैं, दूसरा मशीन है Automatic Thread Rolling Machine (Rs. 3.5 Lakh) इस मशीन से पेंच की नीचे का हिस्सा बनाया जाता है, तीसरा मशीन है Screw Policing Drum इससे पेंच को कलर करने का काम किया जाता है और चौथा मशीन है Cutter Grinder With 4 Grinding Wheels (Rs. 50,000) इस मशीन से पेंच को कटिंग करने का काम किया जाता है।

रॉ मेटेरियल

पेंच बनाने के लिए आपको चार प्रकार की रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी पहला है स्टेनलेस स्टील वायर जिससे पेंच को बनाया जाता है, दूसरा है लुब्रिकेंट ऑयल जो की मशीनों में इस्तेमाल होता है, तीसरा है स्टेनलेस स्टील क्लीनर केमिकल जो की पेंच में कलर चढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता है और चौथा है वुड क्रस्ट जो की पेंच में ऑयल लगा रहता है तो उसे साफ करने के यूज किया जाता है।

जगह

इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 800 से 1000 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी।

मैनपावर

पेंच बनाने के लिए आपको कम से कम 7 से 8 लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसमे से कुछ लोग मशीन चलाएंगे और बाकी हेल्पिंग मैन के रूप में काम करेंगे।

डॉक्यूमेंटेशन

Screw Making Business को चलाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कंपनी और फैक्ट्री को रजिस्टर कराना होगा, और ट्रेड लाइसेंस भी बनवाना होगा इसके अलावा आप उद्यम रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी जरूर करा लें।

Screw Making Business को शुरु करने के लिए आपको इतना करना होगा निवेश

दोस्तों पेंच बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीन खरीदने होंगे, रॉ मटेरियल खरीदने होंगे, फैक्ट्री सेटअप करना होगा, और डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन कराना होगा इन सब को मिलाकर आपको कम से कम 14 से 15 लाख रुपए का निवेश लग जाएगा।

इसके अलावा कंपनी को चलाने के लिए शुरुआती दो से तीन महीनों के लिए आपको कुछ पैसे भी सेफ करके रखना होगा ताकि बाद में फैक्टरी को चलाने, रॉ मटेरियल खरीदने और एम्प्लॉय को सैलरी देने में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए आपको अलग से 2 से 3 लाख रुपए बचाकर रखना होगा।

यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास टोटल 16 से 17 लाख रुपए रुपए होने चाहिए।

Screw Making Business से इतनी होगी कमाई

दोस्तों एक किलो पेंच बनाने में आपको लगभग 50 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप मार्केट में 80 से 100 रुपए में बेंच सकते हैं और अगर आप प्रति किलो 20 रुपए का भी प्रॉफिट कमाते हैं और एक दिन का 500 किलो पेंच बनाते हैं तो इस हिसाब से एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 10,000 रुपए और महीने का होगा 3,00,000 लाख रुपए जिसमे से अगर आप 1.5 लाख रुपए मेकिंग कॉस्ट और एम्प्लॉय सैलरी का खर्चा निकल देंगे तो भी आपको 1 से 1.5 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।

तो दोस्तों ये थी Screw Making Small Business Idea जिससे आप रोज का 8 से 10 हजार रुपए कमा सकते हैं।