दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको Scrubber Packing Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं, स्क्रबर का इस्तेमाल बर्तन साफ करने के लिए किया जाता है जिसके वजह से इसकी जरूरत सभी घरों में रहती है और इसे खरीदने वाले ये नही देखते की स्क्रबर किस कंपनी का है या कौनसे ब्रांड का है और यही कारण है की लोकल ब्रांड भी इसका बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं, इसलिए दोस्तों अगर आप भी इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आप भी इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
स्क्रबर पैकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों स्क्रबर पैकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी पहला है स्क्रबर, दूसरा है स्क्रबर पैकिंग पैक्स, तीसरा है ब्लिस्टर कार्ड्स और चौथा है स्क्रबर पैकिंग मशीन, इसके अलावा दोस्तों आपके पास 100 से 200 SQ. FT का जगह भी होना चाहिए जहां पर आप स्क्रबर पैकिंग मशीन को फिट करेंगे और स्क्रबर पैकिंग का काम करेंगे और दोस्तों इस बिजनेस को लीगल रूप से चलाने के लिए आपको अपनी कंपनी को आरओसी के साथ रजिस्टर कराना होगा और ट्रेड लाइसेंस भी बनवाना होगा और जब आपके साल का टर्नओवर 20 लाख के पार जाने लगे तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।
इस तरह करें स्क्रबर पैकिंग
दोस्तों स्क्रबर पैकिंग करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको बस स्क्रबर पैकिंग मशीन में बने खांचों में स्क्रबर पैकिंग पैक्स को रखना है और उन सभी पैक्स में स्क्रबर को रख देना है और उन सब के ऊपर ब्लिस्टर कार्ड्स को उल्टा करके रख देना है और मशीन को चालू कर देना है जिससे कुछ ही सेकेंड में आपका फाइनल प्रोडक्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
स्क्रबर पैकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना करना होगा इन्वेस्टमेंट
दोस्तों स्क्रबर पैकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले स्क्रबर पैकिंग मशीन खरीदना होगा जिसकी कीमत 60 हजार रुपए से 1.5 लाख रुपए तक होता है जो की आप जितना महंगा खरीदेंगे उसकी प्रोडक्शन क्षमता भी उतनी ही ज्यादा होगी इसलिए इसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं इसके अलावा आपको स्क्रबर, ब्लिस्टर कार्ड्स और पैकिग पैक्स खरीदना होगा जो की स्क्रबर आपको 120 से 140 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, पैकिंग पैक्स भी आपको 140 से 200 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा और ब्लिस्टर कार्ड्स 5 से 10 रुपए पीस के हिसाब से मिलता है, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए मिनिमम आपको 2 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करना होगा।
स्क्रबर पैकिंग बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक ब्लिस्टर कार्ड में 12 स्क्रबर पैक्स रखे जाते हैं और 12 स्क्रबर पैक्स बनाने के लिए आपको लगभग 60 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप मार्केट में 70 से 80 रुपए में बेंच सकते हैं और यदि आप एक कार्ड से 15 रुपए का भी प्रॉफिट निकालते हैं तो जो मैने आपको मशीन बताया है उससे आप 1 घंटे आप 150 से भी ज्यादा कार्ड्स बना सकते हैं और यदि आप 8 घंटे भी काम करते हैं तो आप 1200 कार्ड तो बना ही सकते हैं और एक कार्ड से अगर आपको 15 रुपए का प्रॉफिट हो रहा है तो इस हिसाब से आप एक दिन की कमाई आपकी 1200×15=18000 रुपए होगा और महीने में आप 5,40,000 रुपए कमा सकते हैं जिसके से अगर आप 3 लाख रुपए बनाने का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 1.5 से 2 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी Scrubber Packing Small Business Idea जिससे आप हर महीने 2 लाख रुपए कमा सकते हैं।