SJ Global बिजनेस की पूरी जानकारी | SJ Global Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप SJ Global कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं SJ Global Kya Hai या SJ Global Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं SJ Global Ayurveda Pvt Ltd कंपनी के बारे में बताऊंगा जिसमे आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान को विस्तार से जानेंगे, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए शुरू करते हैं और जानते हैं SJ Global Company Details in Hindi के बारे में।

SJ Global Kya Hai

SJ Global का पूरा नाम SIDHJAGDAMBA GLOBAL AYURVEDA PRIVATE LIMITED है, यह एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की 2021 में शुरू हुई थी तथा इसके CMD का नाम MRS. RATHOD PREMA BAI और MD का नाम MR. JITENDRA NEGI है। वर्तमान में इस कंपनी का मुख्यालय Pauri Garhwal, Uttarakhand में स्थित है।

SJ Global Company Profile

Company NameSIDHJAGDAMBA GLOBAL AYURVEDA PRIVATE LIMITED
CINU52520UR2021PTC013314
DirectorsJitendra Negi, Rathod Prema Bai
Date of Incorporation02/12/2021
Registration Number013314
Registered AddressShop No.1, Kanva Complex, Ram Dyalpur Kotdwar Pauri Garhwal UR 246149 IN
Class of CompanyPrivate
GST 05ABHCS4227N1ZL
PANABHCS4227N
FSSAI Ragistration 22621046000346
Emailinfo2sjayurveda@gmail.com
Customer Care Number916396455303
Websitewww.sjayurveda.in
Company Status Active

SJ Global Products

SJ Global के पास अभी 40 के आसपास प्रोडक्ट मौजूद है जिसमे ज्यादातर Ayurveda के ही प्रोडक्ट्स हैं हालांकि इसके अलावा भी कंपनी नई नई प्रोडक्ट्स को शामिल करते जा रही है। SJ Global Products की MRP की बात की जाए तो पैकेजिंग अनुसार लगभग सहीं हैं क्योंकि इसके प्रोडक्ट अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों जितना महंगा नही है हालांकि मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट से थोड़ा महंगा मिलता है लेकिन SJ Global Company में जुड़ने वाले लोगों के लिए प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य रहता है। इसकी सभी प्रोडक्ट लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं

SJ Global Products Categories

  • Health Care
  • Personal Care
  • FMCG Range
  • Combo Pack

इसे भी देखें SJ Global Products Price List

SJ Global Business Plan in Hindi

SJ Global Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे लोगों के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग करवाई जाती है और बदले में कंपनी उन्हे कमीशन देती है। SJ Global Ayurveda Pvt Ltd Company में कोई भी व्यक्ति इसके सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसके प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकता है। इसमें जुड़ने का कोई भी चार्ज नहीं लगता इसकी वेबसाइट www.sjayurveda.in पर जाकर आप फ्री में साइन अप कर सकते हैं लेकिन अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए आपको कम से कम 300 BV Products की शॉपिंग करना होगा। इसमें जुड़ने के बाद आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होगा और उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी करवाना होगा जिससे आपको कमीशन मिलेगी और जितने लोगों को भी आप अपने साथ ज्वाइन कराते जाएंगे वे सब आपकी डाउनलाइन के रूप में जुड़ते जाएंगे और आपका एक टीम बनता जाएगा और जब भी आपके टीम से कोई प्रोडक्ट की खरीदारी या बिक्री करेगा तो इससे भी आपको कमीशन मिलता है। तो दोस्तों इस प्रकार से SJ Global Business Plan चलता है अब चलिए  SJ Global Income Plan के बारे में जान लेते हैं की इसमें इनकम किन किन तरीकों से मिलता है।

SJ Global Income Plan

1. Retail Profit (Upto 40%)

जब आप SJ Global Company में जुड़ते हैं तो इसके प्रोडक्ट पर आपको 40% तक का डिस्काउंट मिल जाता है जिसे आप MRP में सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं। उदाहरण – Neem Face Wash की कीमत MRP में 100 है लेकिन यदि आप SJ Global Distributor बनते हैं तो यही प्रोडक्ट आपको 75 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 25 रुपए का डिस्काउंट मिल गया। 

2. Self Purchase Bonus (5% of CTO BV)

SJ Global में जब आप अपनी आईडी से खरीदारी करते हैं तो आपको 5% का सेल्फ परचेज बोनस मिलता है। मान लीजिए आपने 1000 रुपए की कोई प्रोडक्ट खरीदा तो इससे आपको 50 रुपए कैशबैक के रूप में मिल जाएगा।

3. New Representative Bonus (20%)

यह बोनस आपकी टीम की Matching BV पर मिलता है जो की कंपनी टर्नओवर का 20% मिलता है और यह प्वाइंट के आधार पर मिलता है। यदि आपके लेफ्ट में 300 BV और राइट में भी 300 BV हो जाता है तब 1 प्वाइंट बनता है। जब आपके लेफ्ट में 600 BV और राइट में भी 600 BV हो जाता है तब 2 प्वाइंट बनता है, इस तरह से हर 300 BV के अंतर में 1 प्वाइंट बढ़ता जाता है और इसी तरह आप 33 प्वाइंट तक इस इनकम को ले सकते हैं।

4. Power Bonus (10-15% of CTO BV)

जब आपके लेफ्ट में 2000 BV और राइट में भी 2000 BV हो जाता है तब आप इस इनकम को ले सकते हैं जो की कंपनी टर्नओवर BV का 10-15% मिलता है। इसमें 2000-10,000 BV की मैचिंग तक 10% मिलता है और 10,000 BV से अधिक होने पर 15% मिलने लगता है।

5. Achiever Bonus (12% of CTO BV)

जब आपके लेफ्ट में 10,000 BV और राइट में भी 10,000 हो जाता है तब आपको यह इनकम मिलता है जो की कंपनी टर्नओवर BV का 12% मिलता है और इसमें 10 हजार BV मैचिंग पर 1 प्वाइंट बनता है, 50 हजार BV मैचिंग पर 5 प्वाइंट बनता है और 1 लाख BV मैचिंग पर 10 पॉइंट मिलता है और इस तरह से 50 हजार के अंतराल में 5 प्वाइंट बढ़ता जाता है।

6. Car Fund (10% of CTO BV)

जब आपके लेफ्ट में 20,000 BV और राइट में भी 20,000 BV हो जाता है तब यह आपको यह इनकम मिलता है जो की कंपनी अपने टर्नओवर BV का 10% देती है। इसमें 20 हजार BV की मैचिंग पर 1 प्वाइंट बनता है, 40 हजार BV की मैचिंग पर 2 प्वाइंट बनता है और 1 लाख BV मैचिंग पर 5 प्वाइंट बनता है।

7. House Fund (5% of CTO BV)

जब आपके लेफ्ट में 40,000 BV और राइट में भी 40,000 BV हो जाता है तब आपको यह इनकम मिलता है जो की कंपनी अपने टर्नओवर BV का 5% देती है। इसमें 40 हजार BV मैचिंग पर 1 प्वाइंट बनता है, 80 हजार BV मैचिंग पर 2 प्वाइंट बनता है और 2 लाख BV मैचिंग पर 5 प्वाइंट बनता है।

8. Royalty Fund (5% of CTO BV)

जब आपके लेफ्ट में 100,000 BV और राइट में भी 100,000 BV हो जाता है तब आपको यह इनकम मिलता है जो की कंपनी अपने टर्नओवर BV का 5% देती है। इसमें  1 लाख BV मैचिंग पर 1 प्वाइंट बनता है, 2 लाख BV मैचिंग पर 2 प्वाइंट बनता है और 5 लाख BV मैचिंग पर 5 प्वाइंट बनता है यानी की जैसे जैसे 1 लाख BV बढ़ता जाता है वैसे ही 1 प्वाइंट जुड़ता जाता है।

9. Growing Fund (1% of CTO BV)

इस इनकम को पाने के लिए आपको तीन कंडीशन पूरा करना होगा

1. आपके लेफ्ट में 500000 BV और राइट में भी 500000 BV की पूरे होने चाहिए।
2. आपको अपनी आईडी से कम से कम 300 BV की खरीदारी करना होगा।
3. आप एक Car Fund अचीवर हों।

इन तीन कंडीशन को पूरा करते ही आपको कंपनी टर्नओवर BV का 1% Growing Fund मिल जाएगा।

10. Direct Sponsor Income (5%)

SJ Global Company में जिन लोगों को भी आपने स्पॉन्सर किया है यानी की जो भी आपके डायरेक्ट डाउनलाइन होंगे उनकी पूरी कमाई का 5% आपको भी मिलेगा। मान लीजिए यदि आपका डाउनलाइन SJ Global से 100000 रुपए की कमाई किया तो उसका 5% यानी की 50,000 रुपए आपको भी मिल जाएगा।

11. Life Security Fund (2% of CTO BV)

SJ Global अपने डिस्ट्रीब्यूटर को लाइफ सिक्योरिटी फंड भी देता है, यदि आप एक्सीडेंट या किसी बीमारी के कारण एक्सपायर कर जाते हैं तो कंपनी आपके Nominee को पूरी कंपनी टर्नओवर BV का 2% Life Security Fund के रूप में देती है। लेकिन इसके लिए आपके नॉमिनी को SJ Global Company से कम से कम 300 BV की खरीदारी करना होगा।

12. Lifetime Rank Bonus (1% of CTO BV)

SJ Global Company में जब जब आपका रैंक प्रोमोट होगा तब तब यह बोनस आपको मिलेगा, जैसे पहली बार जब आपका रैंक प्रोमोट होगा और आप Bronze बन जाएंगे तब आपको मिलेगा फिर जब आप Silver बन जाएंगे तब मिलेगा, फिर Gold बनेंगे तब मिलेगा इस तरह से जब जब आपका रैंक प्रोमोट होगा तब तब कंपनी आपको 1% कंपनी टर्नओवर BV का देती रहेगी लेकिन इसमें भी दो कंडीशन उसे आपको पूरा करना होगा –

आपको अपनी आईडी से 300 BV की खरीदारी करना होगा।
इससे पहले आप Car Fund ले चुके हों।

13. Store Refer Bonus (2%)

यदि कहीं पर SJ Global का Store ओपन करवाते हैं तो  वहां पर जितनी भी BV की खरीदारी होगा उसका 2% आपको मिलेगा, इस तरह आप जितना चाहें Store खुलवाकर अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी SJ Global Business Plan जिसके माध्यम से आप इन 13 तरह की इनकम ले सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको SJ Global Company Details in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान को विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप अच्छे से जान गए होंगे की SJ Global Kya Hai दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी SJ Global Business Plan in Hindi के बारे में समझ सकें।