दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे मे बताने वाला हूं जिसको आप मात्र 25 हजार रुपए में शुरु कर सकते हैं और इससे हर महीने 60-70 हजार रुपए कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है स्लीपर यानी की चप्पल बनाने का, स्लीपर एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं जिसके वजह से इसका डिमांड हर समय बना रहता है और न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी इसका डिमांड रहता है तो दोस्तों अगर आप भी स्लीपर बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप भी इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, स्लीपर बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसमें कितना लागत आएगा और इसे बेचकर आप कितना पैसा कमा पाएंगे जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
स्लीपर बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों स्लीपर बनाने के लिए आपको रॉ मटेरियल और मशीन की जरूरत पड़ेगी रॉ मटेरियल में आपको रबर शीट और स्लीपर की बद्धी खरीदना होगा तथा मशीन में आपको सोल कटिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, स्ट्रिप टूल और डाई खरदीना होगा।
इतना आएगा लागत
10 रबर शीट (42cm × 29.7cm) आपको 300 रुपए का पड़ेगा इसे आप बल्क में खरीद सकते हैं, एक जोड़ी स्लीपर की बद्धी आपको 10 रुपए में पड़ेगा इसे भी आप बल्क में खरीद सकते हैं, अगर आप 100 रबर शीट और 50 जोड़ी स्लीपर की बद्धी खरदीते हैं तो इसमें आपको 3500 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा। इसके अलावा 22,000 रुपए में आपको सोल कटिंग मशीन, स्ट्रिप टूल, ड्रिलिंग ग्राइंडिंग मशीन और डाई मिल जाएगा। यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको टोटल 25 से 26 रुपए का लागत आएगा।
इस तरह बनाएं स्लीपर
स्लीपर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक रबर शीट को स्लीपर मेकिंग डाई में रखना है और उसे सोल कटिंग मशीन की मदद से साइज में कट कर लेना है, फिर उसमे ड्रिलिंग और ग्राइंडिग मशीन की मदद से छेद करना है और उसके अतिरिक्त किनारों को साफ कर लेना है, फिर इसके बाद स्ट्रिप टूल की मदद से बद्धी लगा देना और आपका स्लीपर बनकर तैयार हो जाएगा।
इतना होगा कमाई
दोस्तों एक जोड़ी स्लीपर बनाने में आपको लगभग 40 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप होलसेल में 50 से 52 रुपए और मार्केट में 70 से 80 रुपए में बेच सकते हैं, मान लीजिए अगर आप होलसेल में बेचते हैं और आपको एक स्लीपर पर 10 रुपए का भी प्रॉफिट होता है तो दिन का अगर आप 200 स्लीपर भी बनाते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 2000 रुपए और महीने में आप 60,000 रुपए आराम से कमा सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी Slippers Making Small Business Idea जिससे आप रोज का 2 हजार रुपए कमा सकते हैं।