SMB System Kya Hai | SMB System Work From Home

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं SMB System Kya Hai तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको SMB System Work From Home के बारे कंप्लीट जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की एसएमबी सिस्टम क्या है, इसमें काम क्या होता है, घर बैठे काम कैसे करें, इसमें जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं, क्या सच में इसमें पैसे कमा सकते हैं, यह रियल है या फ्रॉड इत्यादि। तो दोस्तों इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंतिम तक जरुर पढें।

SMB System Kya Hai

एसएमबी सिस्टम Swamini Life Business का शॉर्ट नेम है, स्वामिनी लाइफ एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की 2019 में शुरू हुई थी और इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में स्थित है। स्वामिनी लाइफ कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग प्लान पर काम करता है जिसमें वितरकों के नेटवर्क के मध्यम से प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है, एसएमबी सिस्टम में कोई भी व्यक्ति Swamini Life Products की खरीदारी करके ज्वाइन कर सकते हैं और इसका वितरक यानी की डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं और इसमें काम करके पैसे कमा सकते हैं।

SMB System Work From Home में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

एसएमबी सिस्टम में जुड़ने के Swamini Life Products की खरीदारी करना होता है और मिनिमम 1680 रुपए का प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य होता है। स्वामिनी लाइफ कंपनी के पास एफएमसीजी, हेल्थ केयर और एग्रीकल्चर समेत कई सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनमे से आप अपने पसंद का कोई भी प्रोडक्ट 1680 रुपए में खरीद सकते हैं और एसएमबी सिस्टम में ज्वाइन कर सकते हैं।

SMB System Work From Home में क्या काम करना पड़ता है?

एसएमबी सिस्टम में जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं पहला है अन्य लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे Swamini Life Products की खरीदारी कराना और जब कोई आपके माध्यम से प्रोडक्ट की खरीदारी करता है तब आपको कमीशन मिलता है।

SMB System Work From Home कैसे करें?

एसएमबी सिस्टम में जुड़ने के बाद आप अपने घर बैठे भी काम कर सकते हैं, जैसे मैने आपको पहले बताया की एसएमबी सिस्टम में सिर्फ दो काम ही करने होते हैं लोगों को ज्वाइन करवाना और प्रोडक्ट की खरीदारी कराना, तो ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं, यानी की आपको सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों से बातचीत करना है और उन्हे Swamini Life Business Plan के बारे में बताना है और जब उन्हें ये बिजनेस अच्छे लगेगा तो उन्हें आप अपने साथ ज्वाइन करा सकते हैं और जब वे Swamini Life Products की खरीदारी करेंगे तब आपको उसका कमीशन मिलेगा, इस तरह से आप घर बैठे SMB System Work From Home के माध्यम से कमाई कर सकते हैं।

SMB System Work From Home रियल है या फ्रॉड?

SMB System, स्वामिनी लाइफ बिजनेस का शॉर्ट नेम है और स्वामिनी लाइफ एक रियल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के तहत रजिस्टर्ड है लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं की इस कंपनी में आपको कोई भी फिक्स सैलरी नहीं मिलता है बल्कि प्रोडेक्ट सेल करने पर कमीशन मिलता है इसलिए अगर आपसे कोई कहते है SMB System में जुड़ने के बाद आपको फिक्स सैलरी मिलने लगेगा तो समझ जाना वह आपसे झूठ बोल रहा है इसलिए ऐसे बहकावे में ना आएं, ये बात सच है की SMB System से आप कमाई कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको फिक्स सैलरी नहीं मिलता बल्कि जब आप लोगों को अपने साथ ज्वाइन करवाते हैं और उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी करवाते हैं तब आपको कमीशन मिलता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको SMB System Kya Hai के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान किया जिसमें आपने की एसएमबी सिस्टम, स्वामिनी लाइफ बिजनेस का शॉर्ट नेम है जो की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इसमें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस होता है यानी की जब आप लोगों को अपने साथ ज्वाइन करवाते हैं और उनसे Swamini Life Products की खरीदारी करवाते हैं तब आपको कमीशन मिलता है और इस प्रकार से आप SMB System Work From Home के माध्यम से घर बैठे कमाई कर सकते हैं हालांकि इसमें फिक्स सैलरी नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें – Swamini Life कंपनी क्या है? जानिए इसका बिजनेस प्लान