सोनू शर्मा का जीवन परिचय | Sonu Sharma Biography in Hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं सोनू शर्मा कौन है या सर्च कर रहें हैं Sonu Sharma Biography in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए, इस आर्टिकल में हमने सोनू शर्मा सर के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताया हुआ है।

दोस्तों हमने सोनू शर्मा सर के बचपन से लेकर अबतक की जीवन व्यापन के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश किए और उनके बारे में बहुत गहराई से रिसर्च करने के बाद आपके लिए जानकारी लेकर आएं हैं तो दोस्तों अगर आप सोनू शर्मा सर (Sonu Sharma Biography in Hindi) के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो कृपया यह आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप उनके बारे में पूरी जानकारी ले सकें।

Sonu Sharma Biography in Hindi

नामसोनू शर्मा
उपनामसोनू
जन्म तिथि11 नवंबर 1981
जन्म स्थानफरीदाबाद, हरियाणा
उम्र42
योग्यतास्नातक
स्कूली शिक्षादयानंद पब्लिक स्कूल फरीदाबाद
कॉलेजडीएवी कॉलेज चंडीगढ़
पेशामोटिवेशनल स्पीकर, नेटवर्क मार्केटर, बिजनेस सलाहकार, लेखक, युटुबर
पिताकृष्णा शर्मा
वर्तमान निवास नई दिल्ली
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नीस्वाति शर्मा
बच्चेदो बेटियां
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्महिंदू
जातीब्राम्हण
लंबाई5 फूट 6 इंच
वजनलगभग 75 kg
शौकघूमना, लिखना
फेवरेट सिंगरलता मंगेशकर
फेवरेट खेलक्रिकेट
फेवरेट खिलाड़ीविराट कोहली
नेटवर्थ50 करोड़
कमाई50-60 लाख/महीना

सोनू शर्मा कौन हैं? Who is Sonu Sharma

सोनू शर्मा भारत के सबसे बड़े नेटवर्क मार्केटिंग लीडर में से एक हैं इनको भारत में God of Network Marketing भी कहा जाता है। नेटवर्क मार्केटिंग लीडर होने के साथ ही यह एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं जो लोगों को प्रेरणा देने का काम करते हैं, इनकी विडियोज अक्सर आपको यूट्यूब या सोशल मीडिया पर मिल जाएंगी, इनकी हर एक बातों में वो शक्ति होता है जो लोगों के अंदर एक नई ऊर्जा भर देता है। सोनू शर्मा सर एक मिडल क्लास फैमिली से बिलोंग करते हैं लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से सफलता की ऊंचाईयों को छुआ जिससे आज ये लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

सोनू शर्मा का बचपन

सोनू शर्मा सर एक मध्यम वर्ग परिवार से बिलोंग करते हैं, इनका जन्म 11 नवम्बर 1981, फरीदाबाद में हुआ था, ये बचपन से ही कुशल तथा पढ़ाई में तेज थे लेकिन सोनू शर्मा सर बताते हैं की इन्होंने बचपन में बहुत आर्थिक तंगी देखी जिसके वजह से इनका मन पढ़ाई से हट जाता था जिसके वजह से ये सही से पढ़ाई नही कर पाते थे।

सोनू शर्मा की शिक्षा

सोनू शर्मा सर बताते हैं वे पढ़ाई में अच्छे थे और उनका पढ़ने का मन भी करता था लेकिन परिवार में आर्थिक तंगी के वजह से उनका मन पढ़ाई से हट जाता था, और किसी भी तरह उन्होंने जैसे तैसे करके 12 तक पढ़ाई पूरी की फिर कॉलेज में वे कॉमर्स विषय से CA (Chartered Accountant) की पढ़ाई करने लगे।

सोनू शर्मा का कैरियर

सोनू शर्मा सर का कैरियर ज्यादा वैकल्पिक नही रहा है, इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी और अपने CA के पढ़ाई के अनुभव से लोगों को Tution दिया करते करते थे। लेकिन इन्होंने देखा की सिर्फ Tution पढ़ाने से इनके हालात नही सुधरने वाले हैं क्योंकि इन्होंने बचपन से ही आर्थिक तंगी को देखा था, इसके वजह से पार्ट टाइम कुछ और करने को सोंचा और ऐसे में इनको किसी ने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताया, सोनू शर्मा उस समय नेटवर्क मार्केटिंग से ज्यादा परिचित नहीं थे लेकिन उन्होंने इस बिजनेस की पोटेंशियल को समझा और एक बार ट्राई करने को सोचा। चूंकि उस ये एक शिक्षक के रूप में लोगों को Tution पढ़ाते थे और उस काम को छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग में आना इनके लिए थोड़ा रिस्क था इसलिए इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम करने को सोंचा।

नेटवर्क मार्केटिंग में एंट्री

वह साल था सन् 2005 जब सोनू शर्मा ने पहली बार एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Naswiz में जुड़े थे, वहां पर इन्होंने शुरुआती दिनों में बहुत मेहनत किया और शुरू से ही पैसा कमाने लगे, जब ये नेटवर्क मार्केटिंग से अच्छा खासा पैसा कमाने लगे तब इन्होंने सोचा की क्यों न अब इसे फुल टाइम किया जाए और इसी में अपना कैरियर बनाया जाए।

इसके बाद सोनू शर्मा ने कभी पीछे मुड़ के नही देखा और अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल करके दिखाया जो आज नेटवर्क मार्केटिंग में काम कर रहे सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।

हालांकि सोनू शर्मा ने बाद में Zaswiz कंपनी को छोड़ दिया और अभी Vestige कंपनी में काम कर रहे हैं।

साथ में इन्होंने अपना एक YouTube Channel भी बनाया है, यहां पर ये अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए Inspire करते हैं।

सोनू शर्मा की कुल संपत्ति Sonu Sharma Networth

जैसे की हमने पहले बताया की सोनू शर्मा कई जगह से पैसे कमाते हैं इसलिए इनकी पूरी कमाई का आंकलन नही किया जा सकता, लेकिन ये नेटवर्क मार्केटिंग और यूट्यूब से हर महीने 50-60 लाख तक कमाई करते हैं और इनकी टोटल Networth 50 करोड़ रुपए है।

Sonu Sharma Biography Short Information

Sonu Sharma Birthday – 11/11/1981
Sonu Sharma Age – 40 Year
Sonu Sharma Networth – 50 करोड़
Sonu Sharma Wife – Swati Sharma
Sonu Sharma Company Name – Vestige
Sonu Sharma Vestige Income – 30-40 Lakh/Month
Sonu Sharma Family – Wife and 2 Daughters
Sonu Sharma Car – Mercedes
Sonu Sharma Height – 5.6 Feet
Sonu Sharma Business – Network Marketing
Sonu Sharma Qualification – CA(Chartered Accountant)
Sonu Sharma Profession – Network Marketing, YouTube, Motivational Speaker, Writer.

सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग की शुरू कब की?

सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत 14 सितंबर 2005 को Naswiz कंपनी से की थी।

सोनू शर्मा की एक दिन की कमाई कितनी है?

सोनू शर्मा की एक दिन की कमाई 1 से 2 लाख रुपए है वहीं इनकी महीने की कमाई 30 लाख से 50 लाख रुपए है।

सोनू शर्मा की उम्र कितनी है?

सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 में हुआ था, इस हिसाब से इनकी उम्र अभी 41 साल है।

सोनू शर्मा कौनसी कंपनी में काम करते हैं?

सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Vestige में काम करते हैं।

सोनू शर्मा क्या काम करते हैं?

सोनू शर्मा एक प्रमुख नेटवर्क मार्केटर तथा भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर में से एक हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल (Sonu Sharma Biography in Hindi) में आपने को विस्तार जाना, अब आप इनके जीवन परिचय के बारे में अच्छे से जान गए होंगे। उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल से पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी Sonu Sharma Biography in Hindi के बारे में पढ़ सकें और सोनू शर्मा सर के बारे में जान सकें।