इसे बनाने का बिजनेस शुरू करो और हर महीने कमाओ 1.5 लाख रुपए महीना – Small Business Idea in India

दोस्तों अगर आप किसी ऐसे Small Business Idea की तलास कर रहे हैं जिससे आप महीने का 1.5 से 2 लाख आराम से कमा सकें तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए, आज इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप बहुत कम लागत से शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी जबरदस्त होता है, इसके अलावा दोस्तों इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनता है उसकी डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है तो दोस्तों वह प्रोडक्ट है Soya Chunks, आप खुद जानते होंगे की सोया चंक्स को प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स माना जाता है और इसे बच्चे हो बूढ़े हर कोई खाना पसंद करते हैं, खासकर के वे लोग जो वीगन होते हैं और जानवरों से निकलने वाली चीजों को नहीं खाते हैं जैसे की दूध हो गया, मांस हो गया तो उनके लिए सोया चंक्स एक अच्छा विकल्प होता है प्रोटीन को कंज्यूम करने के लिए और दोस्तों यही कारण है की मार्केट में इसका डिमांड हमेशा बना रहता है, तो दोस्तों अगर आप सोया चंक्स का बिजनेस करते हैं तो इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है, इसके अलावा दोस्तों जब आप सोया चंक्स निकालने के लिए सोयाबीन के दानों को पीसेंगे तो आपको सोयाबीन ऑयल भी मिल जाएगा जिसको बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं की अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, सोया चंक्स कैसे बनाया जाता है, इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कितना लागत आएगा और इससे आप कितना पैसे कमा पाएंगे, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें। 

सोया चंक्स का बिजनेस करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

रॉ मटेरियल : आपको सोयाबीन के दाने खरीदने होंगे।

मशीन : आपको दो मशीन खरीदना होगा – Soya Been Oil Extractor Machine और Soya Chunks Manufacturing Machine.

जगह : आपके पास कम से कम 500 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए, जहां पर फैक्ट्री सेटअप करेंगे।

एम्प्लॉय : आपको कम से कम 3 लोगों को हायर करना होगा। 

डॉक्यूमेंटेशन : आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर काराना होगा और साथ ही ट्रेड लाइसेंस, FSSAI सर्टिफिकेट भी बनवाना होगा। इसके अलावा आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन और उद्यम रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

इस तरह बनाएं सोया चंक्स

सोया चंक्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले सोयाबीन के दानों को सोयाबीन ऑयल मैन्युफैक्चरिंग मशीन में डालकर सोयाबीन ऑयल निकाल लेना है जिससे वेस्टेज भी बाहर निकल जाएगा, अब उस वेस्टेज को सोया चंक्स मैन्युफैक्चरिंग मशीन में डालना है जिससे सोया चंक्स बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आपको 5 मिनट के लिए धूप में सुखा देना है फिर उसे आप पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।

इस बिजनेस के लिए इतना आएगा लागत 

सोयाबीन ऑयल मैन्युफैक्चरिंग मशीन आपको 3 लाख रुपए में मिल जाएगा, सोया चंक्स मैन्युफैक्चरिंग मशीन आपको 4 लाख रुपए में मिल जाएगा, रॉ मेटेरियल खरीदने के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगा, फैक्ट्री सेटअप करने के लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा 10 हजार रुपए अन्य छोटे मोटे खर्चों में लग जाएगा यानी की दोस्तों इस इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको एक बार लगभग 8 से 9 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। 

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई 

एक किलो सोयाबीन के दाने आपको 52 रुपए किलो के भाव से मिल जाएगा अगर आप 100 किलो सोयाबीन के दाने लेते हैं तो आपको 5200 रुपए लग जाएगा।

100 किलो सोयाबीन के दानों को जब आप पीसेंगे तो उससे लगभग 68 से 70 किलो सोया चंक्स निकलेगा और 28 से 30 किलो सोयाबीन ऑयल निकलेगा।

अगर आप 1 किलो सोया चंक्स को 80 रुपए के भाव से बेचते हैं तो 70 किलो पर आपकी कमाई होगी 5,600 रुपए और अगर सोयाबीन ऑयल को आप 100 रुपए किलो के भाव से बेचते हैं तो 30 किलो सोयाबीन ऑयल पर आपकी कमाई होगी 3000 रुपए। 

100 किलो पर लागत = 5200 Rs.

टोटल कमाई = 5600+3000 = 8600 Rs.

नेट प्रॉफिट = 8600-5200 = 3400 Rs.

यानी की 100 किलो सोयाबीन के दानों पर आपको 3400 रुपए का नेट प्रॉफिट हो रहा है और अगर आप रोज का 200 किलो सोयाबीन के दाने पीसते हैं तो रोज की आपकी हो जाएगी 6800 रुपए और महीने की हो जाएगी 2,04,000 रुपए, जिसमे से अगर आप 50,000 रुपए एम्प्लॉय सैलरी और बिजली बिल का खर्चा निकाल दें आपको हर महीने 1.5 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा। 

तो दोस्तों ये थी सोया चंक्स और सोया बीन ऑयल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस जिसे आप 8 से 9 लाख रुपए में शुरु कर सकते और इससे आपको हर महीने 1.5 रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।