दोस्तों अगर आप किसी ऐसे Small Business Idea की तलास कर रहे हैं जिसमे आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करना पड़े और उससे आप लाइफटाइम तक पैसा कमा पाएं तो आपको मेडिकल इंडस्ट्री से रिलेटेड बिजनेस करना चाहिए क्योंकि जब तक इस दुनिया में इंसान रहेंगे तब तक मेडिकल इंडस्ट्री चलती रहेगी, इसलिए आप मेडिकल इंडस्ट्री से ही रिलेटेड एक बिजनेस को शुरु कर सकते हैं जो की है Surgical Crepe Bandages बनाने का बिजनेस, इन बैंडेजेस का इस्तेमाल शरीर की हड्डी टूटने, सूजन आने या मांशपेशियों में खिंचाव आने के दौरान होता है, अक्सर आपने देखा होगा कई लोग इन बैंडेजेस को अपने हाथों में, कमर में, घुटनों में या पैर में लगाए रहते हैं और ये बैंडेज आपको लगभग सभी हॉस्पिटलों या मेडिकल दुकानों में देखने को मिल जाएगा इसके अलावा घरों में भी लोग इन बैंडेज को रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके, यानी की दोस्तों इस बैंडेज की डिमांड कभी खत्म नहीं होगा बल्कि आने वाले दिनों में इसका डिमांड और भी बढ़ेगा और ऐसे में अगर आप भी इसे बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस से हमेशा पैसा कमा पाएंगे। तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की Surgical Crepe Bandages बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी, कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा और इस बिजनेस से आप कितना पैसा कमा सकते हैं।
Surgical Crepe Bandages बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन
दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरु करना चाहते हैं तो आपको टोटल 5 प्रकार की मशीनों की जरूरत पड़ेगी – 1.Cotton Yarn Winding Machine, 2.Cotton Yarn Twisting Machine, 3.Crepe Bandage Needle Loom Machine, 4.Industrial Dryer For Crepe Bandage, 5.Steam Sterilizer.
रॉ मटेरियल
सर्जिकल बैंडेज बनाने के लिए आपको 4 प्रकार की रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी – 1.Cotton Yarn, 2.Fabric Colour, 3.Bandage Clip, 4.Packing Material.
जगह
दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास कम से कम 1000 से लेकर 1500 SQ. FT तक का जगह होना चाहिए। जहां पर रॉ मटेरियल को रखेंगे, मशीनों को फिट करेंगे और सर्जिकल बैंडेज बनाने का काम करेंगे।
मैनपावर
सर्जिकल बैंडेज बनाने के लिए आपको कम से कम 7 से 8 लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसमे से कुछ लोग मशीन चलाने का काम करेंगे और कुछ हेल्पिंग कराने का काम करेंगे।
डॉक्यूमेंटेशन
सर्जिकल बैंडेज का बिजनेस करने के लिए आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर करना होगा इसके अलावा आपको ड्रग लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस भी लेना होगा और यदि आप ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं और तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।
सर्जिकल बैंडेज बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना करना होगा इन्वेस्टमेंट
दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 5 मशीन खरीदना होगा इसके लिए आपको लगभग 7 लाख रुपए लग जाएगा, रॉ मटेरियल खरीदने के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगा, फैक्ट्री सेटअप करने के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको वन टाइम लगभग 9 से 10 लाख रुपए का इन्वेस्टमेट करना होगा। इसके अलावा इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम 2 से 3 महीने के लिए वर्किंग कैपिटल रखना होगा इसके लिए आप अलग से 2 से 3 लाख रुपए रख सकते हैं ताकि इस बिजनेस को रन करने में बाद में आपको दिक्कत ना जाएं, यानी की दोस्तों देखा जाए तो सर्जिकल बैंडेज बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास टोटल 12 से 13 लाख रुपए होने चाहिए।
सर्जिकल बैंडेज बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक सर्जिकल बैंडेज बनाने में आपको लगभग 35 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और एक सर्जिकल बैंडेज मार्केट में 100 से 150 रुपए में बिकता है यानी की यदि आप एक सर्जिकल बैंडेज पर 50 रुपए का भी प्रॉफिट कमाते हैं तो जो मैने आपको मशीन बताई है उनसे आप दिन में 200 सर्जिकल बैंडेज बना सकते हैं और इस हिसाब से एक दिन का आपका प्रॉफिट होगा 10,000 रूपया और महीने में आपकी कमाई हो जाएगी 3 लाख रुपए जिसमे से अगर आप 1.5 लाख रुपए रॉ मेटेरियल का खर्चा और एम्प्लॉय सैलरी का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 1.5 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी सर्जिकल बैंडेज बनाने का बिजनेस जिससे आप महीने का 1.5 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं।