दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको T-shirt Printing Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं, दोस्तों अगर आप रेगुलरली शॉपिंग करते रहते हैं तो आप खुद जानते होंगे की मार्केट में जो टी शर्ट मिलता है उनका प्राइस 100 रुपए से लेकर 300 रुपए के बीच में होता है, दोस्तों यहां पर मैं ब्रांडेड टी शर्ट की बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि वे बहुत महंगे होते हैं, बल्कि जो नॉर्मल टी शर्ट होता है उनकी बात कर रहा हूं, जो की 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक में मिल जाता है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की इन टी शर्ट को बनाने का खर्चा कितना आता होगा, अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं की इन टी शर्ट को बनाने का खर्चा 40 से 50 रुपए का पड़ता है और ये मार्केट में 100 से 300 रुपए में बिकते हैं तो दोस्तों आप खुद सोच सकते हैं की इस बिजनेस में कितना ज्यादा पोटेंशियल है और दोस्तों टी शर्ट एक ऐसा कपड़ा है जो की युवा लड़के लड़कियों को बहुत पसंद होता है जैसे की स्कूल कॉलेज के लड़के लड़कियों को टी शर्ट पहनना बहुत पसंद होता है, इसके अलावा छोटे बच्चे और बड़े लोग भी टी शर्ट पहनते हैं जिसके वजह से मार्केट में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है और दोस्तों इंडिया में टी शर्ट बिजनेस का मार्केट साइज 23,211 करोड़ रुपए का है जो की CAGR पर 10% के ग्रोथ रेट के साथ बढ़ रहा है और 2027 तक अनुमान लगाया जा रहा है की इंडिया में टी शर्ट बिजनेस का मार्केट साइज 61,954 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा, तो दोस्तों आप खुद ही सोच सकते हैं की इस बिजनेस में कितना ज्यादा पोटेंशियल है, तो दोस्तों ऐसे में अगर आप भी इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आप भी इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों इस बिजनेस को आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं पहला आप खुद टी शर्ट मैन्युफैक्चर करके बेंच सकते हैं लेकिन इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा और दूसरा है आप होलसेल मार्केट में सिंपल प्लेन टी शर्ट खरीद सकते हैं और उसपर प्रिंटिंग करके मार्केट में बेच सकते हैं जो की इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना भी नहीं पड़ेगा, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा की कैसे आप टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको कितना लागत आएगा और इससे आप कितना पैसे कमा पाएंगे, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले तो टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी और फिर आपको 5 तरह की रॉ मेटेरियल की जरूरत होगी – प्लेन टी शर्ट, सब्लिमेशन पेपर, टेपलॉन शीट, प्रिंटर और इंक इसके अलावा दोस्तों आपको कम से कम 100 से 200 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी जहां पर मशीन तथा रॉ मटेरियल को रखेंगे और टी शर्ट प्रिंटिंग का काम करेंगे।
इस तरह करें टी शर्ट प्रिंट
दोस्तों टी शर्ट प्रिंट करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में फोटोशॉप या किसी भी टूल की मदद से कोई भी डिजाइन बना लेना है जो भी डिजाइन आप टी शर्ट में प्रिंट करना चाहते हैं, जब आपका डिजाइन बनाकर तैयार हो जाए तो फिर उसे आपको प्रिंटर की मदद से सब्लिमेशन पेपर में प्रिंट कर लेना है और उस सब्लिमेशन पेपर को टी शर्ट के ऊपर रखना है, और उस सब्लिमेशन पेपर के ऊपर टेपलोन को रख देना है ताकि सब्लिमेशन पेपर खराब ना हो और फिर उन्हे टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन में रखकर मशीन को प्रेस करना है जिससे सब्लिमेशन पेपर पर आपने जो भी डिजाइन प्रिंट किया होगा वह टी शर्ट के ऊपर प्रिंट हो जाएगा, तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से टी शर्ट के ऊपर कोई भी डिजाइन प्रिंटिंग कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
दोस्तों टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन आपको 25 हजार रुपए में मिल जाएगा, रॉ मेटेरियल के लिए आपको लगभग 50 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा आपको अपने जगह को भी सेटअप करना होगा जहां पर टी शर्ट प्रिंटिंग का काम करेंगे वहां पर आपको फर्नीचर इत्यादि बनवाना होगा तो 10 हजार रुपए यहां लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को आप टोटल 80 से 90 हजार रुपए में आराम से शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक प्लेन टी शर्ट होलसेल मार्केट में आपको 30 से 40 रुपए में मिल जाएगा जिसमे आपको प्रिंट करने के लिए लगभग 15 से 20 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा यानी की दोस्तों एक टी शर्ट का मेकिन कॉस्ट आपको लगभग 55 से 60 रुपए का पड़ेगा और उसे आप किसी भी रिटेलर को 70 से 80 रुपए में बेच सकते हैं जिससे आगे वह उसे 100 से 150 रुपए में बेचेगा और अगर आप चाहें तो आप खुद भी मार्केट में बेच सकते हैं जिससे आपको ज्यादा फायदा लेकिन आप यह काम अकेले नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपको टी शर्ट प्रिंटिंग का भी काम करना होगा इसलिए अगर आप रिटेलर को भी बेचते हैं और एक टी एक शर्ट पर 25 रुपए का भी प्रॉफिट निकालते हैं तो दिन का अगर आप 50 टी शर्ट प्रिंट करके बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 1250 रुपए और महीने की हो जाएगी 37,500 रुपए।
तो दोस्तों ये थी टी T-shirt Printing Small Business Idea जिससे आप हर महीने 35 से 40 हजार आराम से कमा सकते हैं।