Small Business Idea : दोस्तों अगर मैं आपसे पूछूं की टैटू बनवाने में कितना समय लगता है तो आप में से ज्यादातर लोगों का यही जवाब होगा की टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट को एक नॉर्मल टैटू बनाने के लिए कम से कम आधा घंटा का समय तो लग ही जाता है और कई बार 2 से 3 तीन घंटा भी लग जाता है, लेकिन दोस्तों मैं आपसे कहूं की मार्केट में ऐसा भी मशीन है जिसकी मदद से आप मात्र 1 मिनट के अंदर किसी भी तरह का टैटू बना सकते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? दोस्तों अगर आपको यकीन नही है तो मैं आपको बता दूं इस तरह का मशीन मार्केट में उपलब्ध है और उसका नाम है टेंपररी टैटू मेकिंग मशीन, हालांकि इस मशीन से आप परमानेंट टैटू नही बना सकते हैं लेकिन इससे जो टैटू बनता है वो कम से कम 10 से 15 दिन तो चलता ही है और दोस्तों ये बात तो आप खुद जानते होंगे की यदि हम परमानेंट टैटू बनवाते हैं तो उससे बाद में कई सारी प्रॉबलम होने लगती है और यह जल्दी मिटता भी नही फिर इसे मिटाने के लिए हमें सर्जरी कराना पड़ता है इसलिए दोस्तों अभी के समय में टेंपररी टैटू करवाना ज्यादा उचित ऑप्शन है इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो इस टेंपररी टैटू मेकिंग मशीन की मदद से टैटू बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : आपको एक टेंपररी टैटू मेकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी।
रॉ मटेरियल : रॉ मटेरियल के तौर पर टैटू बनाने वाली कलर और टैटू प्राइमर की जरूरत पड़ेगी जो की आपको मशीन के साथ में ही मिल जाएगा।
जगह : इस बिजनेस के लिए आपके पास कम 100 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए जहां पर आप टैटू बनाने का काम करेंगे।
इस तरह बनाएं टैटू
टेंपररी टैटू मेकिंग मशीन की मदद से टैटू बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में टैटू का डिजाइन तैयार कर लेना है या फिर आप अपने गैलरी से भी फोटो ले सकते हैं और फिर मोबाइल को टेंपररी टैटू मेकिंग मशीन से कनेक्ट कर लेना है फिर इसके बाद जिस भी कस्टमर का टैटू बनाना होगा उसके शहरी में टैटू प्राइमर लगाना है और उस जगह टेंपररी टैटू मेकिंग मशीन को लगाकर टैटू बना देना है।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इतना आएगा लागत
टेंपररी टैटू मेकिंग मशीन आपको 40 हजार रुपए का पड़ेगा, कलर और छोटे मोटे चीजों के लिए 10 हजार रुपए लग जाएगा, अगर आप ये बिजनेस शहर में शुरू करते हैं और 10 हजार रुपए महीना के हिसाब से रेंट पर जगह लेते हैं तो तो आपको दो महीने का डिपोजिट जमा करना होगा यानी की 20 हजार रुपए, इसके अलावा 10 हजार रुपए जगह को सेटअप करने के लिए लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को आप मात्र 80 हजार रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों इसमें कमाई आपके कस्टमर के हिसाब से निर्भर करेगा, मान लीजिए अगर आप एक टैटू बनाने का 300 रुपए चार्ज करते हैं और एक दिन का आपको 10 कस्टमर मिल जाता है तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 3 हजार रुपए और महीने की हो जाएगी 90 हजार रुपए जिसमे से अगर आप 20 हजार रुपए वर्किंग कैपिटल का निकाल दें तो आपको 70 हजार रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।