दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको Tea Cafe Business Idea के बारे में बताने वाला हूं, दोस्तों ये तो आप खुद जानते होंगे की भारत में हर दूसरा व्यक्ति चाय पीना पसंद करता है और मैं आपको बता दूं की चाय उत्पादन के मामले में भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है और भारत में जितना भी चाय का उत्पादन होता है उसका 80% तो भारत में ही कंज्यूम हो जाता है क्योंकि दोस्तों भारत में चाय पीने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है जिसके वजह से Tea Cafe बहुत तेजी से ओपन हो रहे हैं और ये आप खुद देखते होंगे की आपके आस पास भी कई सारे टी कैफे ओपन हो चुके होंगे, दोस्तों पहले के समय में चाय बेचना बहुत छोटा बिजनेस माना जाता है और लोग इसे सिर्फ छोटे लेवल पर करते थे लेकिन धीरे धीरे लोगों को समझ में आ गया है की इसमें बहुत पोटेंशियल है जिसके वजह से लोग अब इस बिजनस को बड़े लेवल पर कर रहे हैं, जैसे की एमबीए चायवाला, चाय सुट्टाबार और भी कई सारी कंपनियां ओपन हो चुकी है जो की फ्रेंचाइजी भी प्रोवाइड कर रहे हैं, तो दोस्तों अगर आप चाहें तो बड़े कंपनियों के साथ जुड़कर उनका फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं या फिर अपना खुद का Tea Cafe Business ओपन कर सकते हैं, और दोस्तों टी कैफे तो सिर्फ नाम का होता है चाय के आलावा आप और भी अन्य सामान बेच सकते हैं जैसे की फास्ट फूड, अलग अलग फ्लेवर की चाय, अलग अलग फ्लेवर की काफी और भी बहुत कुछ, तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की कैसे आप Tea Cafe Business ओपन कर सकते हैं, इसमें कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और इससे आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
टी कैफे बिजनेस ओपन करने के लिए इन 5 बातों का ध्यान रखें
मार्केट रिसर्च : दोस्तों टी कैफे बिजनेस ओपन करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर कर लें की आप जिस जगह पर टी कैफे ओपन करेंगे वहां पर आपका बिजनेस चलेगा या नही, आपको कस्टमर कितना मिल सकता है, पहले से वहां पर कोई टी कैफे तो नही चला रहा इत्यादि। और आपको किसी ऐसे जगह पर अपना टी कैफे ओपन करना चाहिए जहां पर बहुत ज्यादा लोग आते जाते हों।
इंटीरियर डिजाइन : दोस्तों अपने टी कैफे का इंटीरियर डिजाइन बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन करवाएं ताकी आपके कस्टमर को आपका टी कैफे का लुक अच्छा लगे और वे बार बार आपके कैफे में आना पसंद करें क्योंकि दोस्तों जब लोग टी कैफे में आते हैं तो वो सिर्फ चाय पीने नहीं आते बल्कि अपना टाइम स्पेंड करने भी आते हैं जैसे की कोई अपने फ्रेंड के साथ आता है, कोई अपने फैमिली के साथ आता है, कोई अपने कलीग के साथ आता है और अगर आपके टी कैफे का इंटीरियर डिजाइन अच्छा होगा तो वे ज्यादा देर तक आपके कैफे में बैठेंगे और ज्यादा देर तक बैठेंगे तो जाहिर सी बात है ज्यादा सामान खरीदेंगे जिससे आपकी बिक्री भी ज्यादा होगी।
एक्सटीरियर डिजाइन : दोस्तों इंटीरियर डिजाइन के साथ साथ आपको अपने एक्सटीरियर डिजाइन को भी अच्छे से डिजाइन करना होगा ताकि लोगों को बाहर से ही पता चल जाना चाहिए की ये एक टी कैफे है जिससे की जिन लोगों को चाय पीना पसंद होता है वे आपके कैफे में जरूर आएंगे।
फैसिलिटी : दोस्तों आप अपने कैफे में कई सारे फैसिलिटी प्रोवाइड कर सकते हैं जैसे की फ्री वाईफाई दे सकते हैं, बैकग्राउंड में अच्छा सा मुजिक लगा सकते हैं, इसके अलावा कैफे के अंदर या बाहर टीवी लगा सकते हैं और उसमे मैच लगा सकते हैं जिससे की जिन लोगों को मैच देखना पसंद रहता है वे आपके कैफे के पास आएंगे और जब वे आपके कैफे के पास आएंगे तो आपके कैफे से भी जरूर सामान लेंगे।
एक प्रोडक्ट कम दाम में दें : दोस्तों आपको अपने कैफे में कोई एक ऐसा प्रोडक्ट रखना होगा जिसकी दाम बहुत कम हो जिससे की जो लोग ज्यादा महंगा नही खरीदना चाहते वे कम दाम वाले प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं लेकिन कम से कम आपके कैफे में तो आएंगे और जब उनको आपके कैफे में आने की आदत लग जाएगी तो वे आपके कैफे से महंगे सामान भी खरीद सकते हैं।
टी कैफे बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों आप अपने टी कैफे में जो जो प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उन्हे बनाने के लिए आपको रॉ मेटेरियल की जरूरत होगी जैसे की चाय के लिए चायपत्ती, शक्कर, पानी, दूध इसके अलावा अगर आप फास्ट फूड भी बेचना चाहते हैं तो इनके लिए भी रॉ मटेरियल लेना होगा और साथ ही आपको गैस सिलेंडर, ओवन, फ्रिज, टी मेकिंग मशीन और कुछ बर्तन, प्लेट व कप की जरूरत होगी।
अपने कंपनी को रजिस्टर जरूर कराएं
दोस्तों अगर आप टी कैफे बिजनेस ओपन कर रहें हैं तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट व सर्टिफिकेट बनवाना होगा जैसे की एफएसएसएआई लाइसेंस लेना होगा, फायर डिपार्टमेंट से एनओसी लेना होगा, अगर आपका कैफे रेंट पर है तो रेंट एग्रीमेंट भी बनवाना होगा, इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन भी अपना सामान बेचना चाहते हैं या फिर आपके साल का टर्नओवर 20 लाख के पार जाने लगे तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।
टी कैफे बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
दोस्तों अगर आप 200 स्क्वायर फीट की जगह में अपना कैफे ओपन करते हैं तो आपको लगभग 4 लाख रुपए का वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होगा इसके अलावा 1 से 1.5 लाख रुपए आपको वर्किंग कैपिटल रखना होगा, ये मैं आपको 4 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट इसलिए कह रहा हूं क्योंकि 20 हजार का तो आपको रॉ मेटेरियल खरीदना होगा, 10 हजार का फ्रिज लेना होगा, 10 हजार का ओवन लेना होगा, 10 हजार का गैस सिलेंडर लेना होगा, 10 हजार का बर्तन लेना होगा, और अन्य बाकी के उपकरण को मिलाकर कुल 1 लाख रुपए का तो आपको सामान खरीदने में ही लग जाएगा इसके अलावा आपको अपने कैफे का इंटीरियर डिजाइन और एक्सटीरियर डिजाइन बनवाने के लिए 2 लाख रुपए लग जाएगा तथा फर्नीचर बनवाने, डॉक्यूमेंट बनवाने और अन्य कामों को मिलाकर टोटल आपको 4 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट लग जाएगा और 1 से 1.5 लाख वर्किंग कैपिटल रखना होगा ताकि कैफे को चलाने में बाद में कोई दिक्कत ना आए।
इतना होगा कमाई
दोस्तों टी कैफे बिजनेस में 40 से 50% का प्रॉफिट होता है यानी की अगर आप 10 रुपए का प्रोडक्ट बनाते हैं तो उसे आप 20 रुपए में बेच सकते हैं और 10 रुपए का आपका प्रॉफिट होगा, इसी तरह अगर आप दिन भर में 10 हजार रुपए का सेल कर देते हैं तो 5,000 रुपए का आपका प्रॉफिट होगा और अगर आप दिनभर में 20,000 रुपए का सेल करते हैं तो 10,000 रुपए का आपका प्रॉफिट होगा यानी की आपका जितना भी लागत होगा उसपर आप 40 से 50% का प्रॉफिट निकाल सकते हैं और पूरे महीने भर में अगर आप 4 लाख रुपए का सेल करते हैं तो उसमे से 2 लाख रुपए आपका नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी Tea Cafe Business Idea जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर शुरू कर सकते हैं और हर महीने 1 से 2 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।