दोस्तों 1 सितंबर 2023 से भारत में कई सारे बड़े बदलाव होने जा रहे हैं और कुछ नए नियम भी लागू होने जा रहे हैं जिनको जानना आपके लिए ही बहुत जरूरी है जैसे की 2000 की नोट को बदलवाने की आखिरी तारीख इसी महीने तक है, वहीं बैंक से जुड़ी कुछ नए बदलाव हुए हैं तथा सीएनजी गैस सिलेंडर के दामों में भी बदलाव होने जा रहे हैं और नौकरी करने वालों के लिए भी खुसखबरी है, तो चलिए दोस्तों एक एक करके सभी बड़े बदलाव और नए नियम के बारे में जान लेते हैं।
1. भारत सरकार 1 सितंबर 2023 से “मेरा बिल मेरा अधिकार” नामक जीएसटी स्कीम शुरू कर रही है जिसके अंतर्गत आप घर बैठे 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत सकते हैं इसके लिए आपको बस 200 रुपए या इससे अधिक का शोपिंग करना है और उसका जीएसटी बिल मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड करना है, इस एप्लीकेशन को आप web.merabill.gst.gov.in पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर इस स्कीम में आपका नाम सेलेक्ट होता है तो आपको 1 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा, हालांकि यह स्कीम शुरुआत में असम, गुजरात, हरियाणा और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों (पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन और दीव) में शुरू किया जाएगा फिर धीरे धीरे देशभर में लागू किया जाएगा।
2. 1 सितंबर 2023 से लगभग 150 प्रकार की दवाइयां सस्ती होने जा रही है, बताया जा रहा है जिन दवाओं के रेट कम होंगे उनमें कैंसर, डाईबेटीज, ब्लड प्रेशर सहित हाइपरटेंशन की दवाएं शामिल हैं।
3. अगर आपके आधारकार्ड में कुछ गड़बड़ी है तो उसे आप 14 सितंबर तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं UIDAI की तरफ से यह नियम लागू किया गया है आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर फ्री में अपडेट करा सकते हैं अगर 14 सितंबर के बाद अपने आधारकार्ड में किसी भी तरह का अपडेट कराएंगे तो फिर आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है।
4. 1 सितंबर से टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है फिलहाल यह टोल टैक्स अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर बढ़ाया गया है, कारों के लिए लड़ोवाल टोल में 15 रुपए और करनाल टोल पर 10 रुपए बढ़ाया गया है, नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी।
5. पीएम मोदी ने छात्रों के लिया एक नया होमवर्क निकाला है, इस होमवर्क में चंद्रयान 3 से जुड़ी सवाल जवाब होंगे, यह प्रतियोगिता 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जो जो छात्र इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करेंगे उनको डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा और दोस्तों इस बात को भी आपको ध्यान में रखना है जिस दिन चंद्रयान 3 मून पर लैंड हुआ था तो उस दिन को को आप भारत में नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा यानी की 23 अगस्त को हर साल नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा, अगर आप स्टूडेंट हैं तो करेंट अफेयर्स के लिए यह आपके लिए महत्त्वपूर्ण है।
6. Axis Bank 1 सितंबर से अपने क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए नए नियम लागू करने जा रहा हैं, इस नियम के तहत कस्टमर हर महीने 12 लाख रुपए के तक खर्च पर हर 200 रुपए पर 12 EDGA रिवार्ड प्वाइंट अर्जित कर सकते हैं, वे ट्रैवल एज पोर्टल पर हर महीने 2 लाख रुपए तक के खर्च पर 200 रुपए के लिए 60 EDGA रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त कर सकते, यह नियम Axis Bank के मैग्नस क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है।
7. 1 सितंबर 2023 से मुंबई में दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी होने जा रहा है, यानी की जहां पर थोक दूध की कीमतें 85 रुपए प्रति लीटर था तो अब 87 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।
8. स्मॉल सेविंग्स खाता धारकों के लिए 30 सितंबर 2023 तक आधार पैन लिंक कराना जरूरी है, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी छोटी बचत योजनाओं का खाता बंद हो सकता है इसलिए 30 सितंबर से पहले पहले अपने पैनकार्ड को अपने आधारकार्ड से जरूर लिंक करा लें। स्मॉल सेविंग्स स्कीम जैसे की पीपीएफ, केसीसी, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना तथा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इत्यादि।
9. दोस्तों ये तो आप जानते ही होंगे भारत सरकार ने 2000 के नोट को बंद कर दिया है इसलिए अगर आपके पास अभी भी 2000 के नोट पड़े हो तो इसे जल्द से जल्द बैंक में जाकर बदलवा लें क्योंकि 30 सितंबर इसकी लास्ट डेट है इसके बाद 2000 के नोट को नहीं बदलवा पाएंगे और दोस्तों मैं आपको बता दूं की सितंबर महीने में लगभग 16 दिन तो बैंक बंद रहेंगे होलिडी के वजह से इसलिए अगर आपके पास 2000 रुपए के नोट पड़े हों तो उसे जितना जल्दी हो सके तो बदलवा लें।
10. डीमेट अकाउंट में नॉमिनी एड करने की आखरी तारीख को सरकार ने बढ़ा दी है, अब इसका आखिरी तारीख 30 सितंबर कर दिया गया है इसलिए अगर आपका भी डीमैट अकाउंट ओपन है और आपने अभी तक आपने अकाउंट में नॉमिनी का नाम नहीं जुड़वाया है तो उसे जल्द से जल्द जुड़वा लें इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर है।
11. सेबी की तरफ से IPO को लेकर एक नया नियम लागू किया है अब कोई भी कंपनी 3 दिन में ही अपना IPO लिस्टिंग कर सकेंगे जो की पहले 6 दिन में होता है जो की यह नियम दो चरणों में लागू होगा पहला 1 सितंबर 2023 या उसके बाद खुलने वाले कंपनियों के आईपीओ के लिए यह स्वैच्छिक होगा और दूसरा दिसंबर 2023 के बाद खुलने वाले कंपनियों के आईपीओ के लिए अनिवार्य होगा।
12. SBI की तरफ से लांच किया गया वी केयर स्कीम की आखरी तारिक 30 सितंबर तक ही है इस स्कीम के तहत 1 लाख के निवेश पर 45 हजार रुपए तक का मुनाफा मिलता है जो की सीनियर सिटीजन के लिए एक अच्छा स्कीम है इसलिए अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो 30 सितंबर से पहले इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
13. नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, टैक्स के रेट में हुआ बदलाव, CBDT ने एक नया नियम लागू किया है जिसमे अनुलाभ मूल्याकन की लिमिट तय कर दी है और 1 सितंबर से ही इसका असर नौकरी करने वालों पर दिखने लगेगा यानी की अब नौकरी करने वालों को इन हैंड सैलरी पहले के मुकाबले ज्यादा मिलेगी।
14. रिलायंस जियो अपने 5G Air फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस को लांच करने जा रहा है जो की गणेश चतुर्थी के दिन यानी की 19 सितंबर को लांच किया जाएगा, इसका मकसद है शहर हो या गांव हर व्यक्तियों तक हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस को पहुंचाना हालांकि एयरटेल पहले ही अपने एक्सट्रीम एयर फाइबर को लांच कर चुका है।
15. एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कमी होने जा रहा है, हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह घोषणा की है की सितंबर महीने से आम नागरिकों के लिए गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती होगी तथा अज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपए तक का छूट मिलेगा।
तो दोस्तों ये थी 15 नए नियम व बदलाव जो सितंबर महीने से लागू होंगे।