Thunder Blast Ras के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि व सावधानियां

दोस्तों अगर आप Asclepius Thunder Blast Ras के बारे में जानना चाहते हैं सर्च कर रहें हैं Thunder Blast Ras Benefits in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Thunder Blast Ras Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की Thunder Blast Ras Ke Fayde क्या क्या हैं, यह किन किन चीजों से मिलकर बना है, इसकी उपयोग विधि क्या है तथा इसका सेवन के दौरान क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कोई साइड इफेक्ट ना हो, तो दोस्तों अगर आप Asclepius Thunder Blast Ras की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।

थंडर ब्लास्ट रस क्या है? (Thunder Blast Ras in Hindi)

Thunder Blast Ras Asclepius कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली एक आयुर्वेदिक दवाई है इसका इस्तेमाल शरीर में स्टैमिना बढाने में किया जाता है, यह शरीर में खून को पतला करता है तथा ब्लॉकेज व क्लॉट्स को हटाता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन लेवल ठीक होता है। इसका सेवन आप दिन में दो बार कर सकते हैं सुबह खाली पेट और शाम को खाने के बाद लेकिन ध्यान रहे एक बार में सिर्फ 25ml ही पीना है, इसे आप हल्का गर्म पानी के साथ भी ले सकते हैं। थंडर ब्लास्ट रस त्रिफला, एलोवेरा, लोह भस्म, केसर, सतावरी जैसी कई सारी औषधियों का मिश्रण है। मार्केट में इसकी एक बोतल की कीमत लगभग 2292 रुपए है हालांकि जो लोग Asclepius Wellness कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं उन्हे यह 1910 रुपए में मिल जाता है।

Thunder Blast Ras Ingredients

Moti Bhasm5mg
Loh Bhasm5mg
Vang Bhasm5mg
Sindur Ras5mg
Sudh Shilajit25mg
Kesar5mg
Ashwagandha5mg
Safed Muesli250mg
Gokhru50mg
Shatavari50mg
Kapikachu50mg
Natmmegh50mg
Akarkara10mg
Vedarikand50mg
Clove50mg
Gond Patter25mg
Triphala100mg
Aloevera 2ml

थंडर ब्लास्ट रस के फायदे (Thunder Blast Ras Benefits in Hindi)

  • शरीर में स्टैमिना को बढ़ाता है।
  • प्री इजेकुलेशन तथा लो स्पर्म काउंट को ठीक करता है।
  • रक्त को पतला करके रक्त परिसंचरण में सुधार करता है और तंत्रिका तंत्र में रुकावट और थक्के को दूर करता है।
  • मसल्स पॉवर को बढ़ाता है।
  • नर्वस से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करता है।
  • सामन्य कमजोरी को दूर करता है तथा मधुमेह व्यक्तियों के लिए रामबाण है।
  • शरीर में किसी भी प्रकार की इन्फेक्शन या ब्लड सेल्स की समस्या को ठीक करने में सहायक है।

थंडर ब्लास्ट रस के नुकसान (Thunder Blast Ras Side Effects in Hindi)

वैसे तो थंडर ब्लास्ट रस का कोई साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन अगर आप इसका अनियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं या ज्यादा अधिक मात्रा मे सेवन करते हैं तो आपके शरीर का रक्त ज्यादा पतला हो सकता है जिससे आपको कमजोरी और कई तरह की बीमारियां हो सकती है।

थंडर ब्लास्ट रस का सेवन कैसे करें? (Thunder Blast Ras Uses in Hindi)

  • थंडर ब्लास्ट रस का सेवन करते समय इसके बोतल को खोलने से पहले उसे अच्छे से हिला लें।
  • इसका सेवन आपको दिन में दो बार करना है, सुबह खाली पेट और रात में खाना खाने के बाद।
  • एक बार में थंडर ब्लास्ट रस का 20-25ml बूंद ही पिएं।
  • थंडर ब्लास्ट रस के पूरे एक बोतल को एक महीने के अंदर खत्म करें यानी की एक महीने तक इसका सेवन करें।

सावधानियां

  • थंडर ब्लास्ट रस का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें कभी भी अपने मर्जी से इसका सेवन न करें।
  • थंडर ब्लास्ट रस की बोतल खरीदते समय उसे अच्छे से देख लें की कहीं वह लीकेज तो नहीं या कर रहा है या फुला हुआ बोतल भी नहीं होना चाहिए।
  • थंडर ब्लास्ट रस के बोतल को ठंडी जगह किस सीखे स्थान पर रखें।
  • इसे डायरेक्ट सूरज की रोशनी से बचाकर रखें।

Asclepius Thunder Blast Ras Price

MRP – 2292 /-
DP – 1910 /-
SP – 13 /-

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Thunder Blast Ras in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने इसके फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और सावधानियों के बारे में बारे में जाना, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Thunder Blast Ras Benefits in Hindi के बारे में जान सकें।