इस आर्टिकल में आप जानेंगे Top 10 Network Marketing Skills in Hindi के बारे में।
नेटवर्क मार्केटिंग भारत में बहुत लंबे समय से चलता आ रहा है, जिन लोगों ने इस बिजनेस को भारत में लाया था उस समय वे कुछ बेहतरीन Trainings और इस बिजनेस को करने का System भी लाए, जो की पिछले दो दशकों तक चला लेकिन जब से भारत में Covid-19 तथा Lockdown का दौर आया तब से हर कुछ बदल चुका है, पहले के समय में नेटवर्क मार्केटिंग को सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही किया जाता था, लेकिन आज के समय में यह बिजनेस ऑनलाइन हो चुका है और नेटवर्क मार्केटिंग का एक नया दौर शुरू हो रहा है ऐसे में अगर आपको इस New Age of Network Marketing में कामयाब होना है तो आपको अपने पुराने तरीकों को छोड़ना होगा और नई Skills अपनाने होंगे।
तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Top 10 Network Marketing Skills in Hindi के बारे में बताऊंगा जो आपको इस New Age of Network Marketing में सफलता दिलाएगी।
Top 10 Network Marketing Skills in Hindi
1.Online Reputation
आज के समय में जब आप किसी को ऑनलाइन प्रोस्पेक्टिंग करते हैं या उन्हें अपने बिजनेस के लिए इन्वाइट करते हैं तो सबसे पहले वे आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल को जरुर चेक करते हैं ऐसे में अगर आप कोई गलत एक्टिविटी करेंगे या कुछ गलत पोस्ट करेंगे तो उनके नजरों में आप एक विश्वसनीय पर्सन नही रहेंगे जिससे वे आपके साथ बिजनेस नही करेंगे इसलिए अपनी Online Reputation को अच्छा रखिए और लोगों के साथ ट्रस्ट बनाइए, क्योंकि लोग उन्ही के साथ बिजनेस करते हैं जिनकी Social Media पर Reputation अच्छा होता है, जिनपर वे भरोसा करते हैं।
2.Communication
नेटवर्क मार्केटिंग में Communication Skill बहुत जरूरी है, अगर आप लोगों से सही से बात नहीं कर पाएंगे, उनके साथ Communicate नही कर पाएंगे तो एक मजबूत रिलेशनशिप नही बनेगा, और रिलेशनशिप नही बनेगा तो लोग आपके साथ जुड़ेंगे नही, इसलिए अपनी Communication Skill को अच्छा बनाइए और लोगों से रिलेशन बिल्ड कीजिए।
3.Team Management
नेटवर्क मार्केटिंग एक टीमवर्क का बिजनेस है इसमें आप अकेले रहकर काम नही कर सकते, आपको एक मजबूत टीम बनानी होगी, जिनमें अच्छा बॉन्डिंग हो, यूनिटी हो और सब लोग मिलकर काम करें। और ये तभी होगा जब आप Team Management Skill को सीखेंगे। यदि आपके टीम में यूनिटी होगा तो आपका बिजनेस तेजी से ग्रो करेगा, इसलिए अपने टीम पे पूरी फोकस कीजिए और उन्हे इतना एडवांस तथा डिजिटल बनाइए जिससे आप उन्हें कहीं से भी गाइड कर सकें, उनसे ऑनलाइन मीटिंग कर सकें, उन्हे कहीं से भी ऑनलाइन ट्रेनिंग दे सकें।
4.Public Speaking
नेटवर्क मार्केटिंग में टॉप पे जाने के लिए आपको Public Speaking आना बहुत जरूरी है, जिससे आप एक साथ अपनी पूरी टीम को ट्रेनिंग दे सकते हैं, सेमिनार कर सकते हैं, स्टेज परफॉर्मेंस कर सकते हैं, इवेंट करा सकते हैं। और ये तभी हो पाएगा जब आप Public Speaking में अच्छा होंगे, Confidence के साथ स्टेज पर अपनी बात रख पाएंगे और लोगों के साथ कनेक्ट कर पाएंगे।
5.Lead Generation
नेटवर्क मार्केटिंग लोगों का बिजनेस है यानी आपके पास जितना ज्यादा Leads होंगे उतना ही आपको बिजनेस में ग्रो मिलेगा, आपके पास जितनी बड़ी नमेलिस्ट होगी उतना ही आप लोगों को अपने बिजनेस के लिए इन्वाइट कर पाएंगे और यह तभी होगा जब आप Social Media से Lead Generation Skills को सीख जाएंगे। इसलिए सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कीजिए और लीड जनरेशन के बारे में सीखिए।
6.Social Media Strategy
सोशल मीडिया आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग का एक पार्ट बन चुका है अगर आप सोशल मीडिया का सही से इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग में धूम मचा सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना नही आता जिसके वजह से उन्हें सही से रिजल्ट नही मिलता। इसलिए आप सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना सीखिए और एक Strategy के साथ बिजनेस कीजिए।
7.Consistently Work
ज्यादातर लोगों का नेटवर्क मार्केटिंग में फैल होने का यही कारण होता है की वे Consistently Work नही कर पाते, एक दिन करेंगे, दो दिन करेंगे फिर एक हफ्ते बाद काम करेंगे ऐसे में उनको सही से रिजल्ट नही मिलता और वे एक दिन नेगेटिव छोड़ देते हैं, लेकिन अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो आपको Consistent रहना होगा तभी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा और बिजनेस भी ग्रो होगा।
8.Focus Management
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो आपको इसमें पूरी फोकस करना होगा क्योंकि सोशल मीडिया में बहुत सारी चीजें होती रहती है, नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति आपको नेगेटिव विडियोज, पोस्ट, कमेंट देखने को मिल जाएंगे जिससे आपका मनोबल भी कम हो सकता है इसलिए फालतू की चीजों पे ध्यान मत दीजिए। अपना पूरा फोकस अपने बिजनेस में लगाइए, कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग को फुल टाइम करके भी कामयाब नही होते और कुछ लोग पार्ट टाइम करके भी सफल हो जाते हैं, क्योंकि वे भले पार्ट टाइम करते हैं लेकिन अपना पूरा फोकस नेटवर्क मार्केटिंग में करते हैं और जो लोग इसको सीरियस नही लेते वही इसमें फैल होते हैं। तो दोस्तों आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग को सीरियस के साथ करना है और इसमें अपना पूरा फोकस लगाना है।
9.Constant Growth
नेटवर्क मार्केटिंग में जबतक आप सफलता की बुलंदियों पर नही पहुंच जाते आपको लगातार अपनी ग्रोथ पर फोकस करना होगा, अपनी स्किल्स को डेवलप करना होगा, आपको एक ऐसा लीडर बनना होगा जिसे कोई भी बिजनेस के लिए मना ना कर पाए, आप जिसे भी एक बार प्लान दिखा दें वह तुरंत ज्वाइन होने के लिए तैयार हो जाए। लेकिन यह तभी हो पाएगा जब आप Learning करते रहेंगे और अपनी स्किल्स को और बेहतर बनाएंगे। जब आप लगातार ग्रोथ करेंगे तो लोग खुद आपके साथ जुड़ेंगे और आपको बिजनेस के लिए अप्रोच करेंगे।
10.Event Promotion
नेटवर्क मार्केटिंग में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए Events कराना बहुत जरूरी, क्योंकि आप अकेले अपने रूम से लोगों के सपने नही बदल नही सकते, उनका विजन नही बदल सकते, अगर अपने टीम को या किसी को भी नेटवर्क मार्केटिंग में धमाका करने के उनके अंदर एक जोश जुनून भरना है तो आपको Events कराने होंगे, जहां पर पूरी टीम इकट्ठा होगी, जहां पर पूरे लीडर्स इकट्ठा होंगे और जब सब लोग एक ही जगह पर मिलते हैं तो वहां एक अलग ही एनर्जी होती है जिससे लोगों के मन में नेटवर्क मार्केटिंग के लिए उत्साह बढ़ता हैं। इसलिए अपने टीम को जहां भी नेटवर्क मार्केटिंग का Events हो वहां जरूर लेकर जाएं और यदि आप Public Speaking में महारथ हासिल कर लेते हैं तो खुद ही Events करा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Top 10 Network Marketing Skills in Hindi के बारे में, दोस्तों अगर आप इन दस स्किल्स को सीख लेते हैं तो इस New Age of Network Marketing में धमाल मचा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम को जरूर भेजें ताकि वे भी इस Top 10 Network Marketing Skills in Hindi के बारे में पढ़ सकें और इस New Age of Network Marketing में धमाल कर सकें।