Truecaller New Updates : ट्रूकॉलर ऐप में आया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

Truecaller New Updates : दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल में Truecaller App का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है।

ट्रूकॉलर कंपनी ने धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए AI पहचान सुविधाओं को अपग्रेड किया है यानी की अब ट्रूकॉलर ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए स्पैम कॉल और फ्रॉड नंबरों का पता लगाएगा, जिससे की यदि आपके नंबर पर कोई स्पैम कॉल या फ्रॉड नंबर से कॉल आता है तो ट्रूकॉलर ऐप में वह लाल कलर का दिखाई देने लगेगा और आपको अलर्ट कर देगा जिससे आप समझ जाएंगे की यह स्पैम कॉल है या फ्रॉड नंबर है।

Truecaller App में अब आपको तीन तरह के अपडेट दिखाई देंगे 

1. अगर कोई Truecaller App में अपने मोबाइल नंबर में बार बार अपने नाम को बदलता है और कई लोगों ने उस नंबर को स्पैम रिपोर्ट किया है तो उस नंबर पर आपको लाल कलर में Multiple Names Changes का Warning अलर्ट दिखाई देगा। 

2. अगर कोई Truecaller App में अपने मोबाइल नंबर में बार बार अपने नाम को बदलता है लेकिन लोगों ने उस नंबर पर स्पैम रिपोर्ट नहीं किया तो उसमें आपको सिर्फ Multiple Names Changes का Warning दिखाई देगा लेकिन लाल कलर में नहीं होगा।

3. अगर कोई Truecaller App में अपने मोबाइल नंबर में हाल में अपने नाम को बदला है तो उस नंबर पर आपको ब्लू कलर में Name Recently Changed का Warning दिखाई देगा। 

तो ये थी तीन मुख्य अपडेट जिससे आप जान सकेंगे की कौनसा नंबर फ्रॉड है और कौनसा नहीं और जो नंबर फ्रॉड या स्पैम कॉल होगा तो Truecaller App में वह नंबर रेड स्ट्रिप में दिखाई देने लगेगा।

आए दिन अक्सर ऐसे मामले आते रहते हैं की अंजान नंबर से कॉल आया, ओटीपी बता दिया, मैसेज में आए लिंक पर क्लिक किया और बैंक अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए, तो इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए Truecaller App ने इस फीचर्स को रोल आउट किया है जिससे की जब भी आपके फोन में कोई फ्रॉड कॉल आएगा तो Truecaller App में वह नंबर लाल कलर में दिखाई देने लगेगा जिससे आप समझ जाएंगे की वह एक स्पैम या फ्रॉड नंबर है।

वॉट्सएप कॉल पर भी आएगा अलर्ट नोटिफिकेशन 

वॉट्सएप ने हाल ही में Truecaller कंपनी के साथ पार्टनरशिप किया है जिससे इसका फीचर्स अब आपको वॉट्सएप में भी दिखाई देगा, यानी की दोस्तों अगर आपके वाट्सअप नंबर पर भी अगर कोई स्पैम या फ्रॉड नंबर से कॉल या वीडियो कॉल आता है तो Truecaller की तरफ से आपको अलर्ट नोटिफिकेशन दिख जाएगा इसके अलावा वॉट्सएप जल्द ही फेक और स्पैम कॉल की पहचान करने के लिए एक नया फीचर्स एड करने वाला है, यह फीचर्स वाट्सएप यूजर्स को फ्रॉड, स्पैम और इंटरनेट के जरिए के आने वाले फेक काल्स की पहचान करने में मदद करेगा। 

Truecaller कंपनी ने अपने लोगों में भी बदलाव किया है

Truecaller कंपनी ने अपने लोगों और आइकॉन में भी बदलाव किया है यानी की अब आपको नई डिजाइन में Truecaller App का लोगो दिखाई देगा।

ट्रूकॉलर ऐप के इस नए लोगों में एक तरफ डार्क ब्लू कलर है और एक तरफ हल्का व्हाइट कलर है और बीच में t लिखा हुआ रहेगा।