इस आर्टिकल में आप जानेंगे Trust Wallet Kya Hai और Trust Wallet Me Paise Kaise Dale के बारे में।
दोस्तों Cryptocurrency को स्टोर करके रखने के लिए दो तरह के वॉलेट होते हैं पहला होता है हार्डवेयर वॉलेट और दूसरा होता है सॉफ्टवेयर वॉलेट। हार्डवेयर वॉलेट को बहुत कम लोग ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह बहुत महंगे होते हैं और इसका इस्तेमाल वही लोग करते हैं जो बहुत ज्यादा क्रिप्टो करेंसी रखते हैं या फिर लंबे समय के लिए रखना चाहते हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर वॉलेट एप्लीकेशन के रूप में होता है जिसे कोई भी अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकता है और एक ऐसा ही ऐप है Trust Wallet तो चलिए दोस्तों अब इसके बारे में जान लेते हैं की Trust Wallet App Kya Hai और इसे इस्तेमाल कैसे करें के बारे में।
Trust Wallet Kya Hai
Trust Wallet एक Decentralised Application हैं जिसमे आप क्रिप्टो करेंसी का आदान प्रदान कर सकते हैं या फिर इसे स्टोर करके भी रख सकते हैं, क्रिप्टो करेंसी को स्टोर करके रखने के लिए और भी कई एप्लीकेशन हैं जैसे Wazirx, Coinswitch इत्यादि लेकिन ये सभी ऐप Centralised हैं यानी की इनके डाटा को पता लगाया जा सकता है और सरकार अगर चाहे तो इन ऐप के ऑनर से पता लगा सकती है की आपके पास कितना क्रिप्टो करेंसी है, लेकिन अगर आप Trust Wallet में क्रिप्टो करेंसी रखते हैं तो इसे आपके अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति नही जान पाएगा यहां तक की अगर आप अपनी लॉगिन आईडी भूल जाते हैं तो आप कभी भी इसे Forget नही कर पाएंगे और हमेशा के लिए इसमें रखी अपनी क्रिप्टो करेंसी को खो देंगे क्योंकि यह ऐप पूरी तरह से Decentralised है और इसमें कुछ भी एडिट या डिलीट नही किया जा सकता। अब चलिए इस ऐप की खासियत के बारे में जान लेते हैं।
Trust Wallet का इस्तेमाल क्यों करें? (Trust Wallet Features)
- दोस्तों इसका पहला फायदा तो यही है की यह बिल्कुल फ्री है इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नही है।
- यह ऐप पूरी तरह से Decentralised है यानी की इसमें आपके अलावा कोई भी आपकी डाटा को एक्सेस नही कर सकता।
- इस ऐप के माध्यम से आप 1,60,000 से भी ज्यादा Cryptocurrency को Buy और Sale कर सकते हैं तथा Store भी कर सकते हैं।
- इस ऐप के माध्यम से आप Cryptocurrency में Trading भी कर सकते हैं।
Trust Wallet में अकाउंट कैसे बनाएं? (How To Create Trust Wallet Account)
Step 1 – सबसे पहले Google Play Store से Trust Wallet App को डाउनलोड कर लें।
Step 2 – Trust Wallet App को ओपन करते ही आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा Create a new wallet और I already have a wallet का तो आपको create a new wallet पर क्लिक करना है।
Step 3 – create a new wallet पर क्लिक करने के बाद आपको Trust Wallet App Policy दिखाई देगा इसे आप पढ़ सकते हैं या फिर नीचे I have read and accept the Terms of Service and Privacy Policy पर चेक मार्क लगा देना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसकी कुछ शर्तें दिखाई देगी जिसमे लिखा हुआ होगा
- If I loss my secret phrase, my fund will be lost forever.
- If I expose or share my secret phrase to anybody, my funds can get stolen.
- Trust Wallet support will never reach out to ask for it.
यानी की इनका मतलब होता है की आपको 12 Words के कुछ Keywords मिलेंगे और अगर आप इनको भूल जाते हैं तो आप कभी भी Trust Wallet App में लॉगिन नही कर पाएंगे और इस ऐप में रखा हुआ आपका सारा Cryptocurrency को आप खो देंगे तो इसको आपको Agree करना पड़ेगा इसलिए इसे Check Mark लगा दें।
Step 5 – Check Mark लगाते ही आपके सामने 12 Words के कुछ Keywords दिख जाएंगे इन सभी को आपको डायरी में किसी अच्छे जगह लिखकर के रख लेना है क्योंकि इसी से आप लॉगिन करेंगे और अगर आप इनको खो देते हैं तो कभी भी उस अकाउंट में लॉगिन नही कर पाएंगे इसलिए उन्हें सुरक्षित रखना है।
Step 6 – सभी Keywords को नोट कर लेने के बाद Continue पर क्लिक करें यहां आपको उन सारे Keywords को क्रम से लगाना होगा जैसे आपको मिला था
Keywords को क्रम से लगाते ही Trust Wallet App में आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
Trust Wallet Me Paise Kaise Dale
Step 1 – सबसे पहले Trust Wallet App में लॉगिन करें यहां नीचे आपको चार ऑप्शन दिखाई देगा Wallet, Discover, Browser और Settings का।
Step 2 – यहां पर पहले से ही चार क्रिप्टो करेंसी Bitcoin, Ethereum, BNB और Smart Chain बाय डिफॉल्ट पहले से पड़े होते हैं लेकिन अगर आपको और दूसरा क्रिप्टो करेंसी को एड करना है तो सबसे ऊपर राइट कॉर्नर पर क्लिक करें।
Step 3 – यहां पर आप जिस भी क्रिप्टो करेंसी को एड करना होगा उसे सर्च करें और एड कर लें।
Step 4 – दोस्तों आप इसमें Cryptocurrency को ना केवल स्टोर बल्कि Buy और Sale भी कर सकते हैं इसके लिए आप Moonapp का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपके पास Moonapp में अकाउंट नही है तो आप दूसरे Exchanger App जैसे Binance, Wazirx इत्यादि से भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Step 5 – इसके लिए आपको Trust Wallet App में Reciever पर क्लिक करना और जिस भी Cryptocurrency को Buy करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, इसके बाद आपको एक QR Code दिखाई इस QR Code पर आप अपने Exchanger App – Binance या Wazirx से Cryptocurrency को ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप इस ऐप में Cryptocurrency को Buy और Sale कर सकते हैं या फिर स्टोर भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Trust Wallet App के बारे में पूरे विस्तार से बताया अब आप इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे की Trust Wallet Kya Hai और Trust Wallet Me Paise Kaise Dale के बारे में। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी Trust Wallet App Kya Hai in Hindi के बारे में जान सकें।