इस आर्टिकल में आप जानेंगे अगर कोई प्रोस्पेक्ट आपसे ये बोले की Tumne Kitne Paise Kama Liye तो कैसे जवाब देना है के बारे में।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जब आप अपने प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखा रहे होते हैं, तो कई बार कुछ प्रोस्पेक्ट ये सवाल पूंछ लेते हैं की “तुमने कितने पैसे कमा लिए” तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की कैसे आप उसे इस सवाल का जवाब दे सकते हैं।
Tumne Kitne Paise Kama Liye – Network Marketing Objection Handling
प्रोस्पेक्ट आपसे यह सवाल दो कंडीशन में कर सकता है पहला या तो आप इस बिजनेस में नए हों या आपको दो चार महीना हो चुका हो लेकिन अभी तक आपने कुछ कमाया ना हो।
तो चलिए सबसे पहला कंडीशन के बारे में जानते हैं
1. यदि आप इस बिजनेस में नए हों
यदि आप इस बिजनेस में नए हों और आपका प्रोस्पेक्ट आपसे यह सवाल करता है की आपने “कितने कमा लिए” तो आप प्रोस्पेक्ट से एक सवाल करो – अच्छा एक बात बताओ मान लो की तुमने इस बिजनेस को अभी अभी ज्वाइन किया है और तुमको एक महीना भी नही हुआ है, और तुम किसी को इस बिजनेस की प्लान दिखाते हो और अगर वह आपसे पूंछ ले की “तुमने कितने कमा लिए” तब आप क्या बोलेंगे? तब आपका प्रोस्पेक्ट बोलेगा मैं उसे बता दूंगा की मैने अभी अभी ज्वाइन किया है मुझे कैसे इनकम आ सकता।
तब आप प्रोस्पेक्ट को बोल सकते हैं, यही तो मैं आपको समझाना चाहता था की मैने भी तो इस बिजनेस को अभी अभी ही ज्वाइन किया है, लेकिन हां मैं आपको कुछ ऐसे लोगों से मिलवा सकता हूं जो पहले से इस बिजनेस में हैं, जिनको दो चार महीना हो चुका है, जिनको पैसा आ रहा है, आप उनका चेक देख सकते हैं।
प्रोस्पेक्ट को आप अपने अपलाइन या उनके अपलाइन का इनकम दिखा सकते हैं जिनको पैसा आ रहा हो।
इस तरह से आप प्रोस्पेक्ट को समझा सकते हैं।
अब बात करते हैं दूसरे कंडीशन के बारे में
2. यदि आपको दो चार महीना हो चुका हो और अभी तक आपने कुछ ना कमाया हो
यदि आपको इस बिजनेस में ज्वाइन किए हुए काफी दिन हो गए लेकिन अभी तक आपने कुछ नहीं कमाया और आपका प्रोस्पेक्ट आपसे पूंछ दे की Tumne Kitne Paise Kama Liye? तब इस कंडीशन में आपको अपनी सच्चाई बतानी है।
हो सकता है आपने इसलिए ना कमा पाया हो क्योंकि आपने इस बिजनेस को सही से learn नही किया, हो सकता है आपने सही से इस बिजनेस में काम नही किया हो, तो जो भी आपकी सच्चाई है वो उसे आपको प्रोस्पेक्ट को बताना है।
कई लोग होते हैं जब प्रोस्पेक्ट उनसे पूछता है की तुमने कितने पैसे कमा लिए तो वे झूठ बोलने लगते हैं की मुझे तो पिछले महीने तीस हजार का चेक आया, चालीस हजार का चेक आया और उसे मोटीवेट करने लगते है।
कई लोग प्रोस्पेक्ट को झूठ बोलकर ज्वाइन तो करा लेते हैं लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चलती है तो फिर वे इस बिजनेस में ज्यादा दिन टिकते नहीं हैं और छोड़कर चले जाते हैं, इसलिए जब भी आपका प्रोस्पेक्ट यह सवाल करता है की तुमने कितने पैसे कमा लिए तो आपको अपनी सच्चाई बतानी है।
हो सकता है आपने सही से मेहनत नही किया हो जिसके वजह से आपने अभी तक नही कमाया या फिर जितना अभी तक आपने कमाया हो चाहे पांच हजार हो या दस हजार, आपको सही सही बताना है। इससे होगा ये की प्रोस्पेक्ट को सही नॉलेज मिलेगी और आपको भी अपनी गलती पता चल जाएगा की आपने अभी तक क्यों नही कमाया।
आप प्रोस्पेक्ट को समझा सकते हैं मैने सही से काम नही किया जिसके वजह से मुझे ज्यादा पैसे नही आए, लेकिन आप उनका इनकम देख सकते है जो वाकई में इस बिजनेस में मेहनत कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
आप किसी को देखकर अपना अंदाजा नही लगा सकते, क्योंकि हर किसी के काम करने का तरीका अलग होता है, सबकी क्षमता अलग होती है। हो सकता आपका काम करने का तरीका अलग हो, आपकी क्षमता दूसरों से ज्यादा हो तो आप उनसे ज्यादा कमा सकते हैं किसी देखकर अपनी अंदाजा नही लगाना नही चाहिए की उसने कितना कमाया या नही।
प्रोस्पेक्ट को आप किसी ऐसे लोगों को इनकम दिखा सकते हैं जो वाकई में बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हों, जिनकी चेक बहुत अच्छा बन रहा हो।
इस तरह से आप प्रोस्पेक्ट को समझा सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना अगर कोई प्रोस्पेक्ट बोले की Tumne Kitne Paise Kama Liye तो उसे कैसे समझाएं के बारे में।
उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।