अगर भूल गए हैं अपना UAN Number तो मात्र 2 मिनट में इस तरह करें पता

UAN Number यानी की यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जो की भारत में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में योगदान करने वाले कर्मचारियों को सौंपी गई एक विशिष्ट पहचान संख्या होता है, यह 12 अंकों का नंबर भारत में विभिन्न ईपीएफ सेवाओं के प्रबंधन और उन तक पहुंच के लिए महत्वपूर्ण होता है तो दोस्तों अगर आप अपना UAN Number भूल गए हैं तो यहां पर आपके लिए कुछ आसान स्टेप्स बताए जा रहें जिनको फॉलो करके आप मात्र 2 मिनट में अपना UAN Number पता कर सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहले www.epfindia.gov.in पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 2 – Online Claims Member Account Transfer पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Know Your UAN पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – अपना मोबाइल नंबर (जो आपके आधारकार्ड से लिंक होगा) और कैपचा डालकर Request OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करें और फिर से कैपचा डालकर Validate OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 6 – अब एक नहा पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करना है, आधारकार्ड की पीडीएफ अपलोड करना है और आधार नंबर तथा कैपचा डालकर Show My UAN पर क्लिक कर देना है जिससे आपका UAN Number दिखाई देने लगेगा।