Unity Meta Token क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप Unity Meta Token के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी विस्तार जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की Unity Meta Token क्या है, इसका प्रोफाइल क्या है, इसका बिजनेस प्लान क्या है, यह रियल है फेक इत्यादि, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

Unity Meta Token क्या है?

यूनिटी मेटा टोकन स्वयं को मेटावर्स के लिए डिजाइन की गई एक क्रिप्टोकरेंसी कॉइन के रूप में संदर्भित करता है जो की बायनेंस ब्लॉकचेन के माध्यम से संचालित होता है और BEP-20 मानक का अनुपालन करता है। यूनिटी मेटा टोकन एक बर्न कॉन्सेप्ट पर काम करता है जिसमें किसी भी ट्रांजेक्शन के दौरान 0.1% टोकन बर्न हो जाते हैं जो समय के साथ टोकन आपूर्ति की कमी में लगातार योगदान देता है। यूनिटी मेटा टोकन अपना एक एमएलएम प्लान भी चलाता है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने नीचे लोगों को रिक्रूट करके कमीशन अर्न कर सकता है और साथ ही कॉइन को स्टेक करके भी कमाई कर सकता है, इसके बारे में आगे हम इसके बिजनेस प्लान में विस्तार से समझेंगे।

यूनिटी मेटा टोकन और यूबिट कॉइन दोनों एक ही प्लेटफार्म के अंतर्गत आते हैं।

Unity Meta Token रजिस्ट्रेशन अमाउंट

यूनिटी मेटा टोकन और यूबिटकाइन में स्टेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए $3 लगते हैं।

Unity Meta Token Plan in Hindi

यूनिटी मेटा टोकन 4 प्रकार की इनकम प्रदान करता है:

  1. स्टेकिंग रिवॉर्ड
  2. डायरेक्ट रेफरल
  3. लेवल बोनस
  4. लीडरशिप बोनस

1. स्टेकिंग रिवॉर्ड

यूनिटी मेटा टोकन और यूबिट कॉइन को स्टेकिंग करने पर रिवार्ड्स मिलते हैं। स्टेकिंग पैकेज $50 से लेकर $10,000 रखा गया है।

यदि आप Unity Meta Token को 500 दिनों तक स्टेक करके रखते हैं तो रोज का 0.40% यानी की महीने का 12% स्टेकिंग रिवॉर्ड मिलेगा और यदि आप Ubitcoin को 500 दिनों तक स्टेक करके रखते हैं तो आपको रोज का 0.50% यानी की महीने का 15% स्टेकिंग रिवॉर्ड मिलेगा ऐसा दावा किया गया है।

500 दिनों के बाद आपका स्टेकिंग टोकन और कॉइन ऑटोमैटिक अनस्टेक हो जाएगा।

2. डायरेक्ट रेफरल

डायरेक्ट रेफरल यानी की जब आप Unity Meta Token या Ubitcoin को स्टेक करते हैं और अन्य लोगों को भी अपने रेफरल के माध्यम से स्टेक करवाते हैं तो उनकी स्टेकिंग कमाई पर आपको 50% कमीशन मिलेगा।

3. लेवल इनकम

लेवल इनकम यानी की आपके टीम में जितने लोग भी ज्वाइन हुए रहेंगे 50 लेवल तक उन सबसे आपको कमीशन मिलेगा।

सभी लेवल की इनकम आप नीचे टेबल में देख सकते हैं:

LevelStacking RewardQualification
L150%1
L250%-10%2
L3-L55%3
L6-L103%5
L11-L302%10
L31-L501%15

4. लीडरशिप बोनस

यह बोनस आपके टीम लीडरशिप के आधार पर दिया जाता है और इसके कुछ कंडीशन होते हैं जिनको पूरा करना होता है जब आप उन कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तब आपको कई सारे रिवार्ड मिलते हैं।

Unity Meta Token रियल है या फेक?

Unity Meta Token पूरी तरह से फेक और इलीगल है क्योंकि यह मनी सर्कुलेशन स्कीम पर काम करती है यानी की लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवाती है और उन्ही का पैसा लोगों में बांटती है, इसको एक उदाहरण से समझिए मान लीजिए आपने इसमें 3$ से ज्वाइन किया और अन्य लोगों को भी इसमें ज्वाइन करवाया तो जो वे पैसे देंगे रजिस्ट्रेशन के लिए उसी में से कुछ पैसा आपको मिल जाएगा और कुछ ये खुद रख लेंगे इस तरह से इसमें लोगों का पैसा सर्कुलेट हो रहा है और जिस दिन लोग इसमें स्टेक करना बंद कर देंगे या इन्वेस्ट करना बंद कर देंगे उस दिन यह प्लेटफार्म भी बंद हो जाएगी इसलिए इस तरह की स्कीम से दूर ही रहें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Unity Meta Token Kya Hai के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान किया जिसमें आपने जाना की यूनिटी मेटा टोकन या यूबिटकॉइन स्टेकिंग करने पर रिवार्ड देने का दावा कर रही है लेकिन इसमें अपनी आईडी एक्टिवेट करने के लिए $3 लिया जाता है और जब आप अन्य लोगों को भी इसमें स्टेक कराएंगे यानी तभी आपको कमीशन मिलेगा और इस तरह से यह एक मनी सर्कुलेशन स्कीम पर चल रहा है जिस दिन लोग इसमें स्टेक करना बंद कर देंगे उस दिन यह प्लेटफार्म बंद हो जाएगी।