Vonemart क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप Vonemart कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आपको वोनमार्ट के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताऊंगा जिसमें आप जानेंगे की Vonemart Kya Hai, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, प्रोडक्ट क्या है तथा इस कंपनी का बिजनेस प्लान क्या है इत्यादि, तो दोस्तों इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंतिम तक जरुर पढें।

Vonemart क्या है?

वोनमार्ट एक एमएलएम कंपनी है इसका पूरा नाम Vonemart Store Private Limited है, यह कंपनी 12 जून 2023 को आरओसी के अंतर्गत रजिस्टर हुई थी, इसका मुख्यालय राजस्थान के नागपुर में स्थित है और इस कंपनी में एमडी के नाम विकाश चौधरी तथा को फाउंडर का नाम नौसद आलम है।

Company Profile

NameVonemart Store Private Limited
CINU47912RJ2023PTC088240
Ragistration Number088240
Date of Incorporation 22 June 2023
MDVikash Chaudhary
Co FounderNaushad Alam
Head OfficeNagaur, Rajasthan, India
Websitewww.vonemart.in

Vonemart Products

Kids Wear
Mens Wear
Ladies Wear
Home Accessories
Electronics Products

Joining Amount

वोनमार्ट कंपनी में आप फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 699 रुपए से अपनी आईडी को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Vonemart Business Plan in Hindi

वोनमार्ट कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 7 तरह की इनकम प्रदान करती है:

1. Direct Referral

वोनमर्ट कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद जब आप किसी को अपने डायरेक्ट में रेफरल करते हैं तब आपको 50 रुपए मिलता है।

इस कंपनी में आप अनलिमिटेड डायरेक्ट रेफरल कर सकते हैं और अनलिमिटेड डायरेक्ट रेफरल इनकम कमा सकते हैं।

2. Binary Income

यह इनकम आपके लेफ्ट और राइट साइड के बिजनेस मैचिंग पर मिलता है, जो की प्रत्येक मैचिंग से 200 रुपए मिलता है।

मान लीजिए आपके लेफ्ट में एक व्यक्ति 699 रुपए से ज्वाइन हुआ और राइट में भी एक व्यक्ति 699 रूपए से ज्वाइन हुआ यानी की लेफ्ट और राइट में 699-699 का मैचिंग हो रहा है तो इससे आपको 200 रुपए मिल प्राप्त हो जाएगा।

इस इनकम के तहत आप रोज का अधिकतम 5,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

3. Royalty Income

वोनमार्ट कंपनी अपने सभी योग्य डिस्टीब्यूटर्स के बीच में कंपनी टर्नओवर का 5% रॉयल्टी इनकम के रूप में डिस्ट्रीब्यूट करती है।

मान लीजिए कंपनी ने इस इनकम के लिए 1000 रुपए सेव किए और 10 लोग इस इनकम के लिए योग्य हैं तो उन सबके बीच में 100-100 रुपए डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाएगा।

अगर आप यह इनकम पाना चाहते हैं तो आपको 15 दिन के भीतर अपने नीचे 2 डायरेक्ट डाउनलाइन लगाना होगा।

4. Repurchase Income

यह इनकम वोनमार्ट कंपनी से प्रोडक्ट रिपर्चेज करने पर मिलता है।

जब आप खुद से रिपर्चेज करते हैं तो 50 रुपए मिलता है और जब आपके टीम से Pair में रिपर्चेज होता है तब आपको 40 रुपए मिलता है।

इस इनकम के तहत आप रोज का 1000 रुपए तक कमा सकते हैं।

5. Support For Family

वोनमार्ट कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को फैमिली सपोर्ट इनकम भी प्रदान करती है, यानी की अगर आपका किसी कारण वस देहांत हो जाता है तो भी आपकी फैमिली को यह इनकम जाता रहेगा।

यह इनकम आपकी रैंक के आधार पर मिलती है और रैंक Pair Matching के आधार पर बढ़ता है।

मान लीजिए आपके नीचे 10 Pair Matching हुआ तो आपका रैंक सिल्वर हो जाएगा और फैमिली सपोर्ट के रूप में 10,000 रुपए मिलेगा।

इसी तरह सभी रैंक की इनकम आप इस टेबल में देख सकते हैं:

Pair MatchingRankHelping Amount
10Silver10,000
100Gold21,000
1000Platinum51,000
10000Emerald71,000
100000Ruby1,01,000
1000000Diamond1,51,000
10000000Double Diamond 2,01,000

6. Rewards & Awards

वोनमार्ट कंपनी रैंक प्रमोशन होने पर कई सारी रिवार्ड और अवार्ड भी प्रदान करती है।

जब सिल्वर बनते हैं तो आपको 300 रुपए का एक कैश वॉलेट मिलता है।

जब आप गोल्ड बनते हैं तब आपको जयपुर का टूर मिलता है।

जब आप प्लेटिनम बनते हैं तब आपको बाइक खरीदने के लिए 50 हजार रुपए मिलता है।

एमराल्ड बनने पर 4 लाख रुपए का ऑल्टो कार मिलता है।

रूबी बनने पर 40 लाख रुपए का ऑडी कार मिलता है।

डायमंड बनने पर 3 करोड़ रुपए का फरारी कर मिलता है।

डबल डायमंड बनने पर 5 करोड़ रुपए का घर मिलता है।

7. Tour & Travel

वोनमार्ट कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को टूर और ट्रैवल पैकेज भी देती है जो की मौसम के आधार पर बदलता रहता है, टूर के लिए कंपनी की तरफ से दिया हुआ विशेष कंडीशन को पूरा करना होता है।

Vonemart Terms & Conditions

मिनिमम 200 रुपए Withdrawal कर सकते हैं।

Withdrawal करने के KYC होना अनिवार्य है।

इसमें रोज क्लोजिंग होती है यानी की आप रोज पे आउट ले सकते हैं।

5% टीडीएस कटता है।

24×7 किसी भी समय Withdrawal कर सकते हैं।

एक मोबाइल नंबर और एक बैंक अकाउंट से आप तीन आईडी क्रिएट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Vonemart Kya Hai के बारे में बताया जिसमें आपने जाना की वोनमार्ट एक एमएलएम कंपनी है जो की जून 2023 में शुरू हुई थी इस कंपनी के एमडी विकास चौधरी हैं और इसका हेड ऑफिस राजस्थान के नागपुर में स्थित है। वोनमार्ट कंपनी एमएलएम के बाइनरी प्लान पर काम करता हैं जिसमें लेफ्ट और राइट में बिजनेस मैचिंग होने पर रैंक प्रमोट होता है और इस कंपनी में कोई भी 699 रुपए से ज्वाइन हो सकता है।

यह भी पढ़ें – Be Rich India क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी