दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसकी जरूरत हर उस जगह पर पड़ती है जहां पर कोई कंस्ट्रक्शन का काम होता है या किसी बिल्डिंग को रिपेयरिंग का काम किया जाता है तो दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है वॉल पुट्टी बनाकर बेचने का बिजनेस, अगर आप नही जानते वॉल पुट्टी क्या होता है तो मैं आपको बता दूं की जब भी कोई बिल्डिंग या कंस्ट्रक्शन का काम होता है तो उसपर कलर लगाने से पहले वॉल पुट्टी को लगाया जाता है ताकि कलर उसपे आसानी से चिपक जाए और अगर मकानों या बिल्डिंग में भी जब किसी तरह का दरार पड़ जाता है तो उसपर पहले वॉल पुट्टी को ही भरा जाता है फिर उसके ऊपर कलर लगाया जाता है ताकि दरार अच्छे से भर जाए और कलर आसानी से चिपक जाए, यानी की दोस्तों कहीं पर भी कंस्ट्रक्शन का काम होता है तो वहां वॉल पुट्टी की जरूरत पड़ती ही है तो दोस्तों अगर आप चाहें तो इस बिजनेस को कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते, यह एक बहुत शानदार बिजनेस है, भारत में वॉल पुट्टी बिजनेस का मार्केट साइज 4 हजार करोड़ रुपए का है और यह हर साल 12% ग्रोथ रेट के साथ बढ़ रहा है इसके अलावा दोस्तों वॉल पुट्टी की जो बड़ी बड़ी कंपनियां हैं जैसे जेके, बिरला इन्होंने सिर्फ 24% हिस्सा ही कैप्चर किया हुआ है और बाकी के 76% ऐसे ब्रांड हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते तो दोस्तों अगर आप चाहें तो आप भी वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अपने ब्रांड के नाम से बेच सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी सारी जानकारी देने वाला हूं की वॉल पुट्टी बनाने के लिए किन रॉ मेटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा और इस बिजनेस से आप कितना पैसे कमा सकते हैं, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
वॉल पुट्टी बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : दोस्तों अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 3 मशीनों की जरूरत पड़ेगी पहला है फुली ऑटोमैटिक वॉल पुट्टी मेकिंग मशीन यह मशीन एक टाइम पे 1 टन से लेकर 1.5 टन तक वॉल पुट्टी बना सकता है, दूसरा है वजन मापने वाला मशीन जिससे आप समानों को वजन करेंगे और तीसरा है पैकिंग मशीन जिससे आप वॉल पुट्टी को पैक करेंगे।
रॉ मेटेरियल : वॉल पुट्टी बनाने के लिए आपको 5 तरह की रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी – डोलोमाइट, व्हाइट सीमेंट, हाइड्रेट लाइम (बुझा हुआ चूना), आरडी पाउडर और एमएचईसी। इसके अलावा दोस्तों आपको पैकिंग मटेरियल भी लेना होगा जिसमें आप वॉल पुट्टी को पैक करके बेचेंगे।
जगह : दोस्तों वॉल पुट्टी बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास कम से कम 500 से 600 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए, जहां पर मशीनों तथा रॉ मटेरियल को रखेंगे और वॉल पुट्टी बनाने का काम करेंगे।
एम्प्लॉय : शुरूआत में आपको कम से कम 2 से 3 वर्कर की जरूरत पड़ेगी और जब आपका बिजनेस बढ़ने लग जाए तो आप लोगों को हायर कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
मशीन खरीदने के लिए आपको कम से कम 2 से 2.5 लाख रुपए लग जाएगा, रॉ मेटेरियल खरीदने के लिए लगभग 1 लाख रुपए लग जाएगा, पैकिंग मेटेरियल खरीदने के लिए लगभग 20 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा फैक्ट्री सेटअप करने और अन्य छोटे मोटे खर्चों में लगभग 50 हजार रुपए लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 4 से 4.5 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इतना होगा कमाई
दोस्तों एक किलो वॉल पुट्टी बनाने और उसे पैकिंग करने के लिए आपको लगभग 110 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और इसे आप मार्केट में 150 से 200 रुपए में बेच सकते हैं और अगर आप एक किलो पर 40 रुपए का भी प्रॉफिट कमाते हैं तो जो मैने मशीन बताया है उससे आप एक दिन में एक एक किलो के 500 पैकेट बना सकते हैं यानी की एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 20 हजार रुपए और महीने की हो जाएगी 6 लाख रुपए, जिसमे से अगर आप 2 लाख रुपए रॉ मटेरियल और एम्प्लॉय सैलरी का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 4 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस जिससे आप हर महीने 3 से 4 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।