दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक बार छोटा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा और उससे आप लाइफटाइम तक पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि दोस्तों इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनता है उसकी जरूरत हर इंसान को होती है तो दोस्तों वह प्रोडक्ट है पानी।
दोस्तों एक चीज तो आप खुद जानते होंगे की हमारे देश में लगातार पॉल्यूशन पढ़ते जा रहा है जिसके वजह से हवा दूषित हो रही है और साथ में पानी भी दूषित होते जा रहा है जिसके वजह से पानी को अब डायरेक्टली कंज्यूम करना सेहत के लिए अच्छा नहीं है और यही वजह की अब अधिकांस लोग RO Water पीना पसंद करते हैं लेकिन दोस्तों हमें घर में तो आरओ वाटर आसानी से मिल जाता है लेकिन जब हम बाहर होते हैं तो आसानी से आरओ वाटर नहीं मिलता और इसी को देखते है अब कई लोग पानी का बिजनेस करने लगे हैं और पानी को बॉटल में या पाउच में पैक करके बेचते हैं ताकि लोगों को हर जगह साफ पानी पीने को मिल सके।
तो दोस्तों अगर आप चाहें तो आप भी पाउच वाटर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी सारी जानकारी देने वाला हूं की अगर आप पाउच वाटर का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, कितना इन्वेस्टमेंट आएगा, और इस बिजनेस से आप कितना पैसे कमा सकते हैं, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
Water Pauch Packing Business को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : आपको दो मशीनों की जरूरत होगी पहला है ISI RO Plant और दूसरा है Water Pauch Packing Machine.
एम्प्लॉय : इस बिजनेस में आपको कम से कम 3 एम्प्लॉय की जरूरत पड़ेगी।
रॉ मटेरियल : रॉ मटेरियल के तौर पर आपको सिर्फ दो ही चीजों की जरूरत पड़ेगी पहला है पानी और दूसरा है एलडी प्लास्टिक रोल जिसमे पानी को पैक करके पाउच बनाया जाता है, इसके आलावा आपको बोरी की जरूरत पड़ेगी जिसमे आप पाउच को भरके बेचने के लिए भेजेंगे और सिलाई धागा भी लेना होगा बोरी को सिलने के लिए।
जगह : इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 500 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप फैक्ट्री सेटअप करेंगे।
डॉक्यूमेंटेशन : इस बिजनेस के लिए आपको फूड लाइसेंस लेना होगा और अगर आप चाहें तो BIS लाइसेंस भी बनवा सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
मशीनों के लिए आपको 5 लाख रुपए लग जाएगा, रॉ मेटेरियल के लिए आपको 20 हजार रुपए लग जाएगा, डॉक्यूमेंट बनवाने में 80 हजार रुपए लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 6 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों जो मैने आपको मशीनें बताई हैं उनकी मदद से आप एक दिन में 350 बोरी वाटर पाउच का प्रोडक्शन कर सकते हैं और एक बोरी वाटर पाउच का मेकिन कॉस्ट लगभग 20 रुपए पड़ता है और उसे आप डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलर को 40 से 50 रुपए में दे सकते हैं यानी की एक बोरी पर आपको लगभग 25 रुपए का प्रॉफिट होगा ही होगा और दिनभर में अगर आपका 300 बोरी भी बिक जाता है तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 7,500 रुपए और महीने की हो जाएगी 2,25,000 रुपए। अब 2,25,000 रुपए में से अगर आप 50 हजार रुपए एम्प्लॉय सैलरी और बिजली का खर्चा निकाल दें तो आपको 1,75,000 रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी Water Pauch Packing Business जिससे आप महीने का 1.5 से 2 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।