दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai के बारे में।
इस आर्टिकल में मैं अपलोगों को 15 ऐसे कारण बताऊंगा जिसके वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फैल होते हैं।
Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai
15 Reasons Why People Fail in Network Marketing
1. लोग इस बिजनेस को गंभीरता से नही करते
ज्यादातर लोग इस बिजनेस को गंभीरता से नही करते वे इसे पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन करते हैं, पार्ट टाइम करते हैं और एक दिन ऐसे ही छोड़कर चले जाते हैं। वहीं अगर आप किसी पारंपरिक बिजनेस को देखेंगे तो एक छोटे से छोटा व्यापारी भी अपने बिजनस को पूरी लगन से करता है चाहे वो कोई कैंटीन हो, सैलून या फिर कोई दुकान। भले ही ग्राहक आए या ना आए, व्यापारी रोज अपना दुकान खोलकर बैठता है। चाहे कोई सामान ले या ना ले वह सभी से विनम्रता से बात करता है। वहीं नेटवर्क मार्केटिंग में लोग ना नही सुन पाते अगर कोई ज्वाइनिंग होने से मना कर दे तो उसके बाद प्लान दिखाना ही बंद कर देते हैं, अगर कोई कुछ बोल देता है तो सीधे बिजनेस छोड़ने का फैसला लेने लगते हैं।
समाधान – इस बिजनेस को पूरी गंभीरता से करें।
2. वे इस बिजनेस को अपना बिजनेस नही मानते
जब कोई इस बिजनेस में नया ज्वाइन होता है तो वह समझ लेता है की इस बिजनेस को बढ़ाने के जिम्मेदारी उसकी अपलाइन की है और जब उसके साथ उसके डाउनलाइन जुड़ने लगते हैं तो उसे लगता है अब डाउनलाइन ही इसे आगे बढ़ाएंगे, वे कभी अपलाइन को दोष देते हैं, कभी डाउनलाइन को तो कभी कंपनी को। ऐसे व्यक्ति कभी भी इस बिजनेस को अपना मानकर नही करते जिसके वजह से उन्हें एक दिन फेलियर का सामना करना पड़ता है।
जो वस्तु हमारी होती है उसके प्रति हमारी चाहत भी बहुत ज्यादा होती है। अगर किसी का फोन चोरी हो जाय तो आपको उतना दिक्कत नही होगा जितना खुद के फोन चोरी होने पर होता, अगर किसी का बच्चा धूल में खेल रहा है तो आप उसे ज्यादा ध्यान नहीं देंगे वही अगर आपका बच्चा धूल में खेले तो उसे तुरंत डांट लगाएंगे और उसे साफ करेंगे।
ठीक उसी तरह जिस बिजनेस के प्रति आपका दिल, दिमाग, आत्मा जुड़ा होता है वह बिजनेस कभी असफल नहीं हो सकता क्योंकि उसके प्रति आपको हमेशा परवाह होती है।
जब कोई व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग को अपना बिजनेस मानता है तो उसकी संवेदनशीलता और चाहत इस बिजनेस के प्रति और ज्यादा होती है। वे दिन रात इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं, रोज नए लोगों से मिलते हैं, रोज नए लोगों को प्लान दिखाते हैं, रोज नए लोगों की लिस्ट तैयार करते हैं। ऐसे लोगों के मन में कभी भी यह खयाल नही आता की यह अपना बिजनेस नही है क्योंकि जिस बिजनेस में दिल, दिमाग जुड़ा हो वह बिजनेस पराया कैसे हो सकता है।
समाधान – नेटवर्क मार्केटिंग को हमेशा स्वयं का बिजनेस मानकर करें।
Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai | Why People Fail in Network Marketing in Hindi
3. ज्यादातर लोगों के पास बड़े सपने नही होते
ज्यादातर लोगों के पास कोई बड़ा सपना नही होता उन्हे खुद नही पता होता है की नेटवर्क मार्केटिंग से क्या हासिल करना है, जब उन्हें कोई और प्रेरित कर देता है इस बिजनेस से किसी की तरक्की की तो वे मोटीवेट हो जाते हैं। कई लोग इस बिजनेस को मोटीवेट होकर ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन उनका क्या सपना और क्या हासिल करना चाहते हैं खुद नही पता होता।
कुछ लोग बड़ी बड़ी बातें तो कर लेते हैं की मैं अमीर बनूंगा, बड़ा घर लूंगा, कार लूंगा लेकिन खुद उन्हे विश्वास नही होता की वे सच ऐसा कर पाएंगे क्योंकि जो सपना दिल से नहीं होता वह जुबान पर ही खत्म हो जाता है। जो लोग इस बिजनेस में आते हैं उनका कोई न कोई बड़ा सपना जरूर होना चाहिए जो इस बिजनेस से हासिल हो सके, क्योंकि बिना सपनो के कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफल नही हो सकता।
आपका सपना चाहे कितना बड़ा भी क्यों न हो अगर आप उसके लिए काम नहीं करेंगे और सिर्फ सपने देखते रहेंगे तो वह कभी पूरा नहीं हो पाएगा। किसी भी सपने को पूरा करना है तो उसके लिए रात दिन एक करना पड़ेगा। तभी वह सपना आपका पूरा होगा।
समाधान – एक बड़ा सपना बनाएं और यह तय कर लें की इसे नेटवर्क मार्केटिंग से हर हाल में हासिल करना।
4. वे अपने मन में शर्म महसूस करते हैं
नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले लोग जल्दी से अपने बिजनेस के बारे में किसी नही बताते, अगर कोई उनसे पूछता है की आप क्या करते हैं तो वे कोई और काम बताते इसका एक ही कारण है की कहां न कहीं उनके अंदर इस बिजनेस के प्रति हीन भावना होती और दूसरों को बताने से शर्म महसूस करते हैं।
सबसे पहले तो यह समझना होगा की यह कोई हीन बिजनेस नही है भले ही इसके बारे में लोग कुछ भी बोलते हों लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक जिंदगी बदलने वाला बिजनेस है। यह बिजनेस आपको हर बड़ी से बड़ी सपनों को पूरा करने का दम रखता है।
आपको ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो इस बिजनेस का मजाक उड़ाते हों क्योंकि उनको पूरी बात पता नही होती और फालतू में ज्ञान देते रहते हैं, ऐसे लोगों की बातें सुनने से अच्छा है अपने काम पे फोकस किया जाए क्योंकि जबतक आपका सपना हकीकत में नही बदलेगा तब तक कोई नहीं मानेगा की आप वाकई में क्या कर सकते हैं।
समाधान – इस बिजनेस के प्रति हीन भावना ना रखकर इसे दिल से प्यार करें क्योंकि यही वो बिजनेस है जो एक दिन आपके सपनों को पूरा करेगा। फालतू लोगों से दूर रहें।
Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai | Why People Fail in Network Marketing in Hindi
5. वे उत्पादों के जानकार नहीं होते
जैसे ही कोई नया नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होता है उसे उत्पादों की कोई जानकारी नहीं होती और उसके अपलाइन द्वारा सीधे उसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इनवाइट करने को कहा जाता है लेकिन जबतक उसे उत्पादों की सही जानकारी नहीं होगा, उसे उत्पाद की खूबियों और कमियों के बारे में जबतक पता नही होगा वह अपने बातों को उनके सामने अच्छे से पेश नही कर सकता।
हर व्यक्ति को उत्पादों की संपूर्ण जानकारी होना चाहिए क्योंकि जबतक आपको उत्पाद की पूरी जानकारी नहीं होगी आप किसी के सामने दमदारी से अपने उत्पादों के बारे में नही बता सकते।
प्रोस्पेक्ट जब उत्पाद के संबंध में नेटवर्कर से ढेर सारे सवाल पूछने लगता है तो उसे नेटवर्कर में कमियां में नजर आने लगता है और प्रोस्पेक्ट उसपर हावी हो जाता है। नेटवर्क मार्केटिंग में आधा ज्वाइनिंग विश्वास से होती है और आधा खूबियों से।
हर नेटवर्कर को उत्पादों की पूरी जानकारी होना चाहिए जिससे वह प्रोस्पेक्ट की हर सवाल का जवाब दे सकता है। उत्पादों को इस्तेमाल करके भी देखना चाहिए जिससे उसकी गुणवत्ता के बारे में अच्छे से पता चलेगा। उत्पाद की जानकारी अपने अपलाइन से भी जान लें सिर्फ ज्वाइनिंग पे फोकस ना करें। क्योंकि जबतक उत्पाद की सही जानकारी नहीं होगी उसे आप प्रोस्पेक्ट के सामने अच्छे से प्रस्तुत नही कर सकते।
समाधान – उत्पादों की पूरी जानकारी ले लें और हर प्रश्न के लिए तैयार रहें।
6. फील्ड में उतरने से पहले एजुकेशन नही मिलता
उत्पाद समान होता है, बिजनेस प्लान समान नही होता है, अलग अलग स्तर पर इनकम समान होता है लेकिन लोगों की सफलता पर फर्क कैसे आ जाता है, ये फर्क आता है उनकी एजुकेशन से। नेटवर्क मार्केटिंग में एजुकेशन का बहुत महत्व होता जिसके पास जितना नॉलेज होता वो उतना ही आगे जाता है।
आपको इस व्यापार की कितना जानकारी है? आप नेटवर्क मार्केटिंग के इतिहास के बारे क्या जानते हैं? आपको अपने अपलाइन और डाउनलाइन के साथ कैसा रहना चाहिए? आप सरकारी नियम और कानून के बारे कितना जानते हैं? आप लोगों के सवालों से कितना वाकिफ हैं? ऐसे अनेक सवालों की संपूर्ण जानकारी होने के बाद ही फील्ड में उतरना चाहिए।
यह सबसे महत्वपूर्ण है की सबसे पहले नए लोगों को शिक्षित करें उसके बाद ही उन्हें फील्ड में उतारें, ताकि वह प्रोस्पेक्ट के सवालों का सही से जवाब दे सकें।
समाधान – बिना एजुकेशन के न खुद फील्ड में जाएं, न ही डाउनलाइन को भेजें।
Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai | Why People Fail in Network Marketing in Hindi
7. लोग तुरंत रिजल्ट चाहते हैं
कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग में नए ज्वाइन होते ही करोड़पति बनने का सपना देखने लगते हैं उनको तुरंत रिजल्ट चाहिए होता है, वहीं अगर आप पारंपरिक बिजनेस में देखेंगे तो व्यापारी सफलता हेतु इंतजार करने को तैयार रहता रहता है उसको पता होता है की बिजनेस अभी नया खोला गया है तो अभी इसको चलने में थोड़ा समय लगेगा, धीरे धीरे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, धीरे ब्रांच बढ़ेगा, जैसे जैसे अनुभव होता जाएगा बिजनेस और तेजी से बढ़ेगी। वहीं नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को इंतजार करने की धैर्य नहीं होती हालांकि यह उनकी भी गलती है जो उन लोगों को कई वादे करके ज्वाइन करा लेते हैं और फिर वे एक दिन में ही करोड़पति बनने के सपने देखने लगते हैं। लेकिन जैसे ही कोई ऑब्जेक्शन लगता है या कोई उन्हे ना बोलता है तो उनको इगो हर्ट होने लगती है और उनको लगता है इस बिजनेस में सफलता पाना तो बहुत मुश्किल है। क्योंकि वे सीखने पर फोकस नही करते और रिजल्ट पे ज्यादा ध्यान देते हैं जिसके वजह से उन्हें फेलियर का सामना करना पड़ता है।
समाधान – नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो रिजल्ट पे कम और सीखने पर ज्यादा ध्यान दें।
8. वे मन के भीतर दो विचार लेकर चलते हैं
लोग अपने मन के भीतर दो विचार लेकर चलते हैं वे सोचते हैं इसको कुछ दिन करके देख लेते हैं अगर इसमें सफल नही हुए तो अपना दूसरा काम देख लेंगे। अगर आप पहले से ही ये विचार लेकर चलेंगे तो फिर इस बिजनेस में ऊंचाईयों तक कैसे पहुंचेंगे।
यदि आप किसी बिजनेस को पूरी शक्ति से करोगे, उस बिजनेस में अपना पूरा तन मन लगाकर फोकस करोगे तब जाकर उस बिजनेस में सफलता मिलती है। ऐसे बहुत से उदाहरण हैं आपने सुना होगा सेना की एक छोड़ती टुकड़ी ने दूसरी सेना की बड़ी टुकड़ी को हराया, इसका एक ही कारण था कि उन्होंने अपने लौटने के सारे रास्ते बंद कर दिए थे और एक ही रास्ता था की दूसरी सेना को हराओ।
ठीक इसी तरह यदि आप अपने दूसरे ऑप्शन को बंद रख दोगे और सिर्फ एक ही ऑप्शन बचेगा की अब तो नेटवर्क मार्केटिंग ही करना फिर देखना आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती।
समाधान – अपने मन में एक ही ऑप्शन रखें की सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही करना है।
Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai | Why People Fail in Network Marketing in Hindi
9. वे खुद को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत नही करते
कई लोग अपने मन ही मन में नेटवर्क मार्केटिंग को एक छोटा बिजनेस मान लेते हैं जिसके वजह से वह खुद को भी दूसरों के सामने प्रभावी रूप से प्रस्तुत नही कर पाते। नेटवर्क मार्केटिंग में दिखावा भी बहुत मायने रखता है, यदि आपको देखकर मुझे ऐसा लगेगा की यह एक शानदार बिजनेस हैं, यहां से मेरी लाइफ बदल सकती है, मेरी भी पर्सनेलिटी चेंज हो सकती है तो मैं भी आपके साथ इस बिजनेस में जुड़ना चाहूंगा।
लेकिन यदि आप खुद को किसी के सामने अच्छे से प्रस्तुत नही करेंगे लेकिन उन्हें घर, गाड़ी और देश विदेश घूमने की सपने दिखाएंगे तो वह उतना विश्वास नही करेंगे। अगर प्रस्ताव लेकर आने वाला व्यक्ति दमदार हो तो विस्वास करना आसान होता है।
समाधान – दूसरों के सामने खुद को प्रभावी तरीके से पेश करें ताकि उन्हें भी लगे की इस बिजनेस से वाकई में हमारी भी लाइफ बदल सकती है।
10. वे सिर्फ पैसों पर बात करते हैं
जब नेटवर्कर किसी के पास इस बिजनेस का प्रस्ताव लेकर जाते हैं तो वे इस बिजनेस की अन्य फायदों के बारे में बात नही करते और सिर्फ पैसों कमाने और अमीर बनने के सपने दिखाते हैं। लेकिन इसके अलावा भी इस बिजनेस के अनेकों फायदों के बारे में बताना भूल जाते हैं जो यह बिजनेस देती है – जीवन की अनमोल सीख, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, अंजान लोगों से कैसे बात करना है, लीडरशिप क्वालिटी, पब्लिक स्पीकिंग इत्यादि। ऐसे अनेकों फायदे हैं इस बिजनेस से जिनके बारे में वे ज्यादा बात नहीं करते और सिर्फ पैसों के बारे में बताते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ व्यापारिक होकर बात करने से लोग आपके साथ नहीं जुड़ने जबतक उन्हे उनका फायदा नही दिखेगा, हालांकि पैसा कमाना इस बिजनेस का मुख्य उद्देश्य है लेकिन इसमें ये भी देखना होगा की जिसके सामने आप इस बिजनेस का प्रस्ताव लेकर जा रहे हैं उसे किस तरह से यह फायदेमंद हो सकता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ पैसों को महत्व नहीं देते इसलिए उनके अनुसार इसके फायदों को प्रस्तुत करें।
समाधान – लोगों को सिर्फ पैसों के बारे में ही नही इस बिजनेस की अनेकों फायदों के बारे में भी बताएं।
Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai | Why People Fail in Network Marketing in Hindi
11. वे वास्तविकता में इस बिजनेस पर भरोसा नहीं करते
विश्वास एक ऐसा ताकत है, अगर आप खुद पर भरोसा करते हैं तो आपको किसी भी काम सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। विश्वास आपके काम और बात करने के तरीके को और प्रभावी बना देता है।
जो व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में है और यदि खुद उसे इस सिस्टम पर भरोसा नहीं होगा, इसके भविष्य पर भरोसा नहीं होगा, इसके आय पर भरोसा नहीं होगा तो वह दूसरों को कैसे भरोसा दिला सकता है।
इस बिजनेस में लोग तभी जुड़ते है जब उनको आपके भरोसा होता है, आपकी बातों पर भरोसा होता है लेकिन यदि खुद आपको भरोसा नही होगा तो उनके सामने अपनी बातों को प्रभावी रूप से नही रख पाएंगे और वे समझ जाएंगे की जब आपको ही इसमें डाउट है तो वे कैसे इस बिजनेस पर भरोसा कर सकते हैं।
समाधान – इस बिजनेस पर या तो पूरा भरोसा कीजिए या फिर छोड़ दीजिए लेकिन बीच में मत रहिए।
12. वह हमेशा नई कंपनी की तलाश में रहते हैं
कुछ नेटवर्कर हमेशा ही नई कंपनी की तलाश में रहते हैं, अगर उन्हें कोई किसी दूसरे कंपनी से प्रस्ताव आ गया, कुछ बड़े वादे कर दिए, कुछ लालच दे दिए तो पुराने कंपनी को छोड़कर वहां चल पड़ते हैं और कुछ लीडर तो इतने महान होते हैं की जब दूसरे कंपनी में जाते हैं तो अपने पूरी टीम को भी साथ ले जाते हैं लेकिन अगर वहां भी कामयाब नही हुए तो फिर वहां से भागना पड़ता है, लीडरों की इसी गलती की वजह से भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बदनाम है।
अलग अलग जगह कुएं खोदने से अच्छा है एक ही जगह कुंआ खोदा जाए तो पानी जल्दी निकलेगा, कहने का तात्पर्य इधर उधर भटकने से अच्छा है एक ही कंपनी में काम कीजिए तो एक न एक दिन सफलता मिल ही जाएगी। इधर उधर भटकने से सिर्फ टाइम बर्बाद होगा।
समाधान – पहले से ही सोच विचार कर किसी अच्छे कंपनी को पकड़ लें और उसी में पूरी फोकस के साथ लग जाएं।
Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai | Why People Fail in Network Marketing in Hindi
13. वे तकनीकी जानकारी में विश्वास नही रखते
कई लोगों को तकनीकी जानकारी नहीं होती, अगर कोई प्रोस्पेक्ट पूंछ देता है की क्या कंपनी सरकार से मान्यता प्राप्त है, कंपनी का प्रोडक्ट कहां बनता है, कंपनी के प्रोडक्ट महंगे क्यों हैं। ऐसे में नेटवर्कर हड़बड़ा जाता है जहां से बिजनेस की शुरुआत करना चाहिए वहीं पर मार खा जाता हैं। लेकिन यदि आपको हर तकनीक जानकारी होगी तो आप किसी भी सवाल का जवाब आसानी से दे सकते हैं।
यदि आप प्रोस्पेक्ट को सिर्फ एक बार में ही जवाब दे देते हैं तो फिर उसे आप पर भरोसा हो जाता है लेकिन अगर उसे उसी बात को बार बार घुमा फिरा कर बताएंगे तो वह समझ जाएगा की आपको इसकी जानकारी नही है। एक प्रोस्पेक्ट उसी के साथ जुड़ना पसंद करता है जिसको हर तकनीक जानकारी अच्छे से पता होता है।
समाधान – कभी भी सीखना बंद न करें, हर तकनीक जानकारी रखें जिससे किसी भी सवाल का जवाब दिया जा सके।
14. नेटवर्कर जरूरत से ज्यादा वादे कर देते हैं
अक्सर ये देखा जाता है की नेटवर्कर जरूरत से ज्यादा वादे कर देते हैं, कभी कभी तो उनको कंपनी का नियम कानून भी नही पता होता है और वे प्रोस्पेक्ट को कुछ का कुछ बता देते हैं। कई नेटवर्कर तो कंपनी के वेबसाइट पर भी ज्यादा ध्यान नहीं देते और कंपनी के नियम शर्त जाने बगैर कुछ भी वादे कर देते हैं।
लेकिन बाद में जब प्रोस्पेक्ट को वह बात पता चलती है की आपने उससे झूठ बोला है तो फिर उसे नेटवर्क मार्केटिंग से भरोसा टूट जाता है और वो बदनाम करना शुरू कर देता है। इसी वजह से भी नेटवर्क मार्केटिंग को कुछ लोगों ने बदनाम कर रखा है।
समाधान – fact के अनुसार बात करें, किसी को भी किसी प्रकार की जरूरत से ज्यादा वादे ना करें।
Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai | Why People Fail in Network Marketing in Hindi
15. जल्दी अफवाहों पर ध्यान देने लगते हैं
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसके बारे में लोग हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहते हैं और वे वही लोग होते हैं जिन्होंने खुद कभी नेटवर्क मार्केटिंग नही किया होता या अपनी ही गलती से फेलियर हो चुके होते हैं।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग पहले भी चल रहा था, आज भी चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा क्योंकि ये बिजनेस उनके लिए जो मेहनत करते हैं और सफलता हासिल करते हैं किसी को बैठे बैठाए सफलता नही मिलती।
नेटवर्क मार्केटिंग में अगर सफल होना है तो अफवाहों पर ध्यान देने से सिर्फ आपका मनोबल कम होगा और नकारात्मक विचार आएंगे। इसलिए अफवाहों से दूर रहें अगर किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में पूरी मन से काम कर लिया जाए तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
समाधान – किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें अगर कोई अफवाह फैलता है तो पहले उसकी कानूनी जांच करें किसी की बातों में न आएं।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai के बारे में। हम ने इस आर्टिकल में 15 ऐसे कारण बताए हैं अब आप समझ गए होंगे की Log Network Marketing Me Fail Kyu Hote Hai.