इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है क्योंकि दोस्तों इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनती है उसकी जरूरत हर जगह पर पड़ती है चाहे आप घर बनाओगे तो वहां पर भी जरूरत पड़ेगी, चाहे आप ऑफिस बनाओगे तो वहां पर भी जरूरत पड़ेगी, घर के अंदर दरवाजा लगाओगे या फर्नीचर बनाओगे तो वहां पर भी जरूरत पड़ेगी, यहां तक की अगर आप किसी चीज को टांगना चाहते हैं जैसे की टीवी हो, एसी हो या कुछ भी चीज आप लटकाना चाहते हैं तब पर भी इस चीज की जरूरत पड़ती ही है तो दोस्तों वह चीज है Wire Nail इसको हिंदी में कील कहते हैं, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम कील मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में बात करेंगे और दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कील मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें, इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी सारी जानकारी देने वाला हूं की कील मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, कील को बनाया कैसे जाता है, इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और इस बिजनेस से आप कितना पैसे कमा पाएंगे, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
कील मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
मशीन : आपको दो मशीन खरीदना होगा – कील मैन्युफैक्चरिंग मशीन और कील पॉलिशिंग मशीन।
रॉ मेटेरियल : आपको दो तरह का रॉ मटेरियल खरीदना होगा – एचपी वायर बंडल और लकड़ी का बुरादा।
एम्प्लॉय : इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम 3 से 4 एम्प्लॉय रखना होगा।
जगह : कील मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास कम से कम 400 से 500 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए, जहां पर मशीनों तथा रॉ मटेरियल को रखेंगे और कील मैन्युफैक्चरिंग का काम करेंगे।
इलेक्ट्रिसिटी : आपको थ्री फेज इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ेगी क्योंकि कील मैन्युफैक्चरिंग मशीन थ्री फेज इलेक्ट्रिसिटी पर चलती है।
डॉक्यूमेंटेशन : अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा, ट्रेड लाइसेंस लेना होगा, जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अगर आप चाहें तो उद्यम रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इतना आएगा लागत
कील मैन्युफैक्चरिंग मशीन आपको 1.5 लाख रुपए में मिल जाएगा, कील पॉलिशिंग मशीन आपको 50 हजार रुपए में मिल जाएगा, रॉ मेटेरियल आपको 50 हजार रुपए में मिल जाएगा, डॉक्यूमेंट बनवाने में लगभग 10 हजार रुपए लग जाएगा, आप जहां पर कील मैन्युफैक्चरिंग का काम करेंगे उस जगह हो सेटअप करने और अन्य छोटे मोटे खर्चों के लिए लगभग 10 हजार लग जाएगा इसके अलावा दोस्तों आपको वर्किंग कैपिटल भी रखना होगा ताकि बाद में बिजनेस को रन करने में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए आप अलग से 1 लाख रुपए रख सकते हैं यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 3.5 से 4 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों Wire Nails का एक किलो का बंडल आपको 30 से 40 रुपए किलो के बीच में मिल जाएगा और इससे आप 1 किलो कील बनाकर 60 से 70 रुपए किलो के भाव से बेच सकते हैं यानी की एक किलो पर अगर आपको 40 रुपए का भी प्रॉफिट होता और आप एक दिन में 100 किलो कील भी बना लेते हैं तो आपकी एक दिन की कमाई हो जाएगी 4,000 रुपए और महीने की हो जाएगी 1,20,000 रुपए।
तो दोस्तों ये थी कील मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस जिससे आप रोज का 4,000 रुपए आराम से कमा सकते हैं।