3 कारण नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ने के | 3 Reasons Why People Quite Network Marketing

Log Network Marketing Kyu Chhod Dete Hai

कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन बहुत जल्दी वे इसे छोड़ भी देते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ने का कई सारे कारण हो सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल (3 Reasons Why People Quite Network Marketing in Hindi) में मैं आप सभी को 4 ऐसे मुख्य कारण के बताऊंगा जिसके वजह से ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़ते हैं। तो चलिए जानते हैं वह कौनसे कारण हैं।

3 Reasons Why People Quite Network Marketing

1. Not Prepare For Rejection 

ज्यादातर लोगों का नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़ने का पहला कारण होता है रिजेक्शन, उनसे रिजेक्शन बर्दास्त नही होता है। जब वे किसी को इस बिजनेस की प्लान दिखाते हैं और अगर वे इस बिजनेस को ज्वाइन करने के लिए मना कर देते हैं या फिर वे उन्हें कुछ बुरा भला कह देते हैं तो उनसे बर्दास्त नही होता है और उनकी बातों को पर्सनली ले लेते हैं। दोस्तों रिजेक्शन तो हर फील्ड में लगता है चाहे हो पढ़ाई हो, इंटरव्यू देना हो या किसी चीज को प्राप्त करना हो। कोई भी चीज एक बार में आसानी से हासिल नहीं होती अगर आपको वह चीज चाहिए तो आपको निरंतर प्रयास तो करना ही पड़ेगा। 

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में हर कोई एक जैसा नही सोचता और हर किसी को इसकी सही जानकारी भी नही होती। लेकिन आपको इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा, चाहे कितना भी रिजेक्शन लगे, चाहे कितना भी परेशानियां आए, आपको इस बिजनेस में डटे रहना है सफलता जरूर मिलेगी। जितने भी लोग इस बिजनेस में कामयाब हुए हैं उन्होंने ना जाने कितने रिजेक्शन को फेस किया होगा लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी और डटे रहे जिससे आज वे सफलता की बुलंदियों पर हैं। 

कोई भी चीज शुरुआत में मुश्किल लगती है लेकिन जब आप उसे बार बार करने लगते हैं तो फिर वह आपके लिए एक खेल की तरह हो जाता है, ठीक इसी प्रकार हो सकता है आप सही से इन्विटेशन ना कर पा रहें हों, सही से प्लान ना दिखा पा रहें हों लेकिन जब आप इसे निरंतर करते जाएंगे तो आप इसमें महारथ हासिल कर लेंगे फिर आप किसी को भी आसानी से ज्वाइन करा सकते हैं। बस आपको लगे रहना है और कभी हार नही माननी है।

2. They Forget Why The Join

नेटवर्क मार्केटिंग में लोग अपने सपने लेकर आते हैं की मुझे बहुत अमीर बनना है, घर लेना है गाड़ी लेना है, देश विदेश की यात्रा करना है। लेकिन जब उन्हें रिजेक्शन लगता है और शुरुआत में सफलता नहीं मिलती तो वे इस बिजनेस को छोड़ने का मन बना लेते हैं। उनको यह ख्याल नही होता की क्यों उन्होंने इस बिजनेस को ज्वाइन किया था।

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपके पास एक स्ट्रॉन्ग रीजन का होना बहुत जरूरी है, जब भी आपको लगे की मैं इस काम को नहीं कर सकता, नेटवर्क मार्केटिंग मेरे बस की नही है, उस समय आप अपने सपनों को याद कीजिए की क्यों आपने इस बिजनेस को ज्वाइन किया था, क्या आप नहीं चाहते की आपका सपना पूरा हो, अगर आपको अपने सपने पूरे करने हैं तो मेहनत भी आपको ही करना होगा। क्योंकि यदि आपको बड़ी सफलता चाहिए तो उसके लिए कड़ी मेहनत भी करना होगा। 

किसी भी काम को पूरी जोश के साथ करने के लिए एक स्ट्रॉन्ग रीजन का होना बहुत जरूरी है, तभी आप उसको पूरी शिद्दत से कर पाएंगे और इसका सबसे बेस्ट तरीका है आप एक ड्रीम बोर्ड बना लीजिए और जब भी सुबह उठे उसे एक बार जरूर देखें, जब आप उसे रोज देखेंगे तो इससे आपके अंदर एक अलग ही एनर्जी आएगी और उसे पाने के लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे।

3. Lack of Skills

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो इसके स्किल्स को सीखना बहुत जरूरी है, कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन इसके स्किल्स को नही सीखते  और बस अमीर होने के सपने देखते रहते हैं, लोगों को लगता है की नेटवर्क मार्केटिंग में सीखने की क्या जरूरत है बस बंदे ही तो लगाने हैं और जब उन्हें रिजेक्शन लगता है तब अपने अपलाइन दो दोष देंगे, कंपनी को दोष देंगे या इस बिजनेस को दोष देंगे की यह बिजनेस बेकार है इसमें तो कोई ज्वाइन ही नही करता और निगेटिव होकर छोड़ कर चले जाते हैं।

वहीं अगर वे इस बिजनेस को सीख कर किए होते, नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखते तो उन्हे फेलियर का सामना नहीं करना पड़ता, नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए सीखना बहुत जरूरी है, आप जितना ज्यादा सीखेंगे यह बिजनेस आपके लिए और आसान लगने लगेगा।

दोस्तों आप चाहे कितना भी सीख जाए कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग में सीखना बंद ना करें, हमेशा नई नई चीजें सीखते रहें इससे आप अपने बिजनेस में और बेहतर कर सकते हैं। दोस्तों आपने ये बात तो सुना ही होगा की जितना ज्यादा लर्निंग उतनी अर्निंग, यानी आप जितना ज्यादा सीखेंगे उतना ही ज्यादा आप इस बिजनेस में पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना 3 Reasons Why People Quite Network Marketing in Hindi के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।