अगर कंपनी भाग गई तो? | Network Marketing Objection Handling

Company Bhag Gai To Objection in Network Marketing

जब आप किसी को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की प्लान दिखाते हैं तो अक्सर कई लोग यह सवाल कर देते हैं की “अगर कंपनी भाग गई तो” तो दोस्तों उसे किस तरह से समझाना चाहिए इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा।

यदि कोई प्रोस्पेक्ट ये बोलता है की कंपनी भाग गई तो? तो ये ऑब्जेक्शन उसके नजरिए से कुछ हद तक सही भी है क्योंकि कई कंपनियों में लोगों के साथ धोका हुआ है, कुछ कंपनियों में लोगों ने अपना पैसा लगाया था, उस कंपनी में टाइम दिया था, लेकिन वे कंपनिया बाद में लोगों का पैसा लेकर भाग गई जिसके वजह से लोगों को लगता है की सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया धोका करती है और भाग जाती है। तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप उन्हें समझा सकते हैं।

Company Bhag Gai To? Network Marketing Objection Handling

तो जब अगली बार आपका प्रोस्पेक्ट ये सवाल करे की कंपनी भाग गई तो? तो आप उससे बोल सकते हो की ऐसा कौनसा कंपनी है जो नही भागती? क्या ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं भागती, लेकिन फिर भी लोग गाड़ी खरीदते हैं ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब करते हैं।

क्या आईटी कंपनी नही भागती? लेकिन फिर भी लोग आईटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं, आईटी की पढ़ाई कर रहे हैं।

बहुत सारी बैंक बंद हो जाती है, तो क्या लोग उसमे पैसा नही रखते, फिर भी लोग बैंको में जॉब करने के लिए पढ़ाई करते हैं। आपको पता होगा अभी हाल ही में कई बैंको को मर्ज किया गया है और कुछ बैंक तो बंद भी हो गई। लेकिन फिर भी लोग बैंको में जाते हैं पैसे रखने के लिए।

अभी हाल ही कई एयरलाइंस कंपनिया बंद हुई है, तो क्या लोग फ्लाइट में जाना छोड़ दिए, फिर भी लोग एयरलाइन में job कर रहें हैं।

दरअसल सच तो ये है ऐसे कोई इंडस्ट्री नही जहां कंपनिया बंद ना होती हो, लेकिन हम सिर्फ कुछ कंपनियों के वजह से पूरी इंडस्ट्री को गलत नही ठहरा सकते।

ठीक इसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग में भी कई कंपनिया ऐसे हैं जो लोगों के साथ धोका करती हैं और भाग जाती है और ये कंपनिया दरअसल पिरामिड स्कीम वाली होती हैं अगर आप इन कंपनियों के बारे में जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

पिरामिड स्कीम और एक लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में बहुत फर्क होता है। और जो कंपनिया लीगल होती है वो IDSA के गाइडलाइन पे चलती है और उसके नियम कानून को फॉलो करती है।

अभी हाल ही में भारत सरकार ने दिसंबर 2021 में सभी नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं।

अगर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया फ्रॉड होती तो सरकार इनके लिए गाइडलाइन क्यों बनाती? हां, लेकिन जो कंपनिया सरकार की गाइडलाइन को फॉलो नही कर रही हैं उन्हे आप फ्रॉड कह सकते हैं क्योंकि उनका कोई भरोसा नहीं है वे कंपनिया कब भाग जाएंगी।

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा इंडस्ट्री है जिसने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा करोड़पति दिया है।

आप अपने प्रोस्पेक्ट को समझा सकते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में वही कंपनियां भागती हैं जो लॉस में जा रही होती हैं अगर किसी कंपनी को प्रॉफिट होगा तो वह क्यों भागेंगे। और हमारी कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है।

प्रोस्पेक्ट को आप अपने कंपनी का सभी लीगल डॉक्यूमेंट्स, कंपनी का अचीवमेंट तथा टर्नओवर के बारे में बता सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने प्रोस्पेक्ट को एजुकेट कर सकते हैं और समझा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Agar Company Bhag Gai To? Network Marketing Objection Handling के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।