दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे 4 Excuses of Prospect in Direct Selling के बारे में। डायरेक्ट सेलिंग में ज्यादातर लोग ये 4 तरह के Excuses बनाते हैं।
4 Excuses of Prospect in Direct Selling in Hindi
1. मेरे पास टाइम नही है
इस बिजनेस में ना आने के लिए ज्यादातर लोग यह बहाना बनाते हैं की मेरे पास टाइम नहीं है या मैं बहुत बिजी हूं। लेकिन आपको यह देखना है की क्या आप वाकई में बिजी हैं? क्या आप वाकई में अपने काम से खुस हैं? क्या वाकई में आप जो काम कर रहें है उससे आपके सपने पूरे हो सकते हैं? अगर हां, तो फिर आपको इस बिजनेस में आने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आप अपने काम से खुस नहीं है या आपको लगता है की आप जो काम कर रहें है उससे आपके सपने पूरे नही हो सकते तब आपको नेटवर्क मार्केटिंग जरूर ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग की पोटेंशियल तो आपने देख लिया होगा और बात रही टाइम की तो आपको यह खुद सोचना है की क्या आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए दो चार घंटा भी नहीं निकाल सकते। नेटवर्क मार्केटिंग में आपको जॉब की तरह दस घंटे या बारह घंटे टाइम देने की जरूरत नही है अगर आप इसमें दिन का दो तीन घंटा भी काम करते हैं तो भी आप इसमें सफल हो सकते हैं।
2. मैं सेल नही कर सकता
सबसे पहले तो आपको अपने मन से यह निकालना है की सेल्स कोई खराब काम है, आज दुनिया में जितने भी बड़े बिजनेसमैन हुए हैं वो भी अपने प्रोडक्ट सेल करके ही अमीर बने हैं। अगर आप जॉब भी करते हैं तो कहीं ना कहीं आप भी अपना टाइम बेंच रहें है जब आप किसी कंपनी अपना आठ घंटा, दस घंटा देते हैं तब आपको सैलरी मिलता है। आप खुद सोच सकते हैं आप जहां जॉब करते हैं उस कंपनी का जो मालिक है वो भी तो अपने कंपनी के माध्यम से प्रोडक्ट बेंच रहा है जिस कंपनी में आप काम करते हैं यानी आप भी उसके सेल्स का पार्ट हैं और आपको लगता है की सेलिंग बेकार है। दोस्तों सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही अगर आपको अमीर बनना है तो बेचना तो पड़ेगा ही, चाहे आप प्रोडक्ट बेंचे, अपना टाइम बेचें या अपना स्किल बेचें।
3. अभी पैसे नहीं है
कई लोग यह बनाते हैं की मेरे पास ज्वाइनिंग के पैसे नहीं है या फिर किसी के पास सच में पैसे नही होते है, लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की पैसे नहीं है इसीलिए तो इस बिजनेस को ज्वाइन करना है ताकि बाद में आपके पास पैसों की दिक्कत ना हो। वैसे भी नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइनिंग के लिए कोई बहुत बड़ी अमाउंट नही लगती, इसके लिए तो आप कहीं से भी अरेंज कर सकते हैं। क्योंकि जब आप इस बिजनेस को ज्वाइन कर लेंगे तो इसमें आपका ही फायदा है, अब इसमें ऐसा तो नहीं की आपने पैसा लगा दिया और आपको पैसे नहीं आएंगे। आप इसमें ज्वाइनिंग पैसे कमाने के लिए ही कर रहें है तो अगर शुरुआत के थोड़ी पैसे लगाने पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है इसे आप कहीं से भी अरेंज कर सकते हैं। लेकिन जब एक बार आप इसमें पैसे लगा देंगे तो लाइफटाइम आपको पैसा आने वाला है। अब यह आपको डिसाइड करना है की लाइफटाइम पैसा कमाना है या ज्वाइनिंग के पैसे बचाना है।
4. मेरे साथ लोग नही जुड़े तो?
कई लोग यह सोचते हैं की मैं तो इस बिजनेस में ज्वाइन कर लूंगा लेकिन अगर मेरे साथ कोई नही जुड़ा तो? तो दोस्तों मैं आपको बता दूं क्या पैसे कमाना किसी को खराब लगता है, क्या अपने सपनो को पूरा करना किसी को खराब लगता है। अगर आपको लगता है की इस बिजनेस से आपके सपने पूरे हो सकते हैं, आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो उन लोगों के भी तो अपने होंगे, उनको भी ज्यादा पैसा कमाना होगा। अगर आपको यह बिजनेस अच्छा लगा है तो जाहिर सी बात है उनको भी अच्छा लगेगा।