यूनियन बैंक के नाम से चल रही Union Rewards apk है फेक, साइबर विभाग ने दी जानकारी

Union Rewards apk: भारत सरकार की साइबर विभाग ने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर को एक बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है की इंटरनेट पर यूनियन बैंक के नाम पर एक फेक एप्लीकेशन चलाई जा रही है जिसका नाम Union Rewards apk है, यह ऐप यूजर्स को रिवार्ड्स और कैशबैक देने के झांसे में फंसाती है।

आए दिनों बैंको से जुड़ी एसी धोखाधड़ी सामने आती रहती है, हाल ही में साइबर विभाग ने स्टेट बैंक (SBI) खाताधारकों को फर्जी SMS घोटाले के बारे में सचेत किया था। धोखाधड़ी करने वाले लोग खुद को स्टेट बैंक के एमप्लॉय बताते थे और ग्राहकों से मैसेज के जरिए पैनकार्ड अपडेट करने के लिए कहते थे और ऐसा ना करने पर उनका योनो एसबीआई ऐप को ब्लॉक करने की चेतावनी देते थे।

हालांकि जल्द ही इस धोखाधड़ी का पता लगा लिया गया और साइबर विभाग ने X पर पोस्ट करके इस धोखाधड़ी के बारे में स्टेट बैंक ग्राहकों को यह जानकारी दी।

अब साइबर विभाग ने एक और धोखाधड़ी के बारे में ग्राहकों को सचेत किया है लेकिन इस बार यूनियन बैंक के साथ हुआ है, दरअसल यूनियन बैंक के नाम पर एक फेक मोबाइल एप्लीकेशन बनी है Union Rewards apk जो कैशबैक, ऑफर और रिवार्ड्स के नाम पर यूजर्स को गुमराह कर रही है और उनकी बैंकिंग डिटेल चुरा रही है।

यह जानकारी साइबर विभाग की प्लेटफार्म Cyber Dost, the Cyber-safety and Cybersecurity पर जारी किए गए हैं।

अगर आपका आपके मोबाइल पर भी Union Rewards apk इंस्टाल है तो इसे तुरंत हटा दें और अन्य लोगों तक भी यह जानकारी साझा करें।

Leave a Comment