4C Formula In Network Marketing Business

4c formula in direct selling business in hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे 4C Formula in Network Marketing Business के बारे मै।

दोस्तों क्या आप जानते हैं की ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब नही हो पाते और क्यों कुछ लोग खूब तरक्की करते हैं, वही कंपनी, वही प्रोडक्ट और वही प्लान लेकिन कुछ लोग कामयाब होते हैं और कुछ लोग कामयाब नही हो पाते। क्योंकि सबकी अलग माइंडसेट होती, सबका अलग मेंटल पावर होता। अगर आपको इस बिजनेस में कामयाब होना है तो आपको अपने मेंटल स्टेट को strong करना होगा। तो हमारा ये मेंटल स्टेट strong होगा कैसे इसके लिए आपको 4C Network Marketing Formula को जानना होगा। दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना है तो आपको 4C of Marketing पे काम करना बहुत जरूरी है। यह फार्मूला इतना पॉवरफुल है की अगर आप इस फॉर्मूला को अपनाते हो तो डायरेक्ट सेलिंग के किसी भी फील्ड में कामयाब हो सकते हो। तो आंखिर यह 4C Kya Hai होता क्या है, चलिए इसके बारे में जानते हैं।

4C Formula In Network Marketing Business

1.Certainty 

Certainty का मतलब होता है निश्चितता, यकीन जहां पर जरा सा भी शक न हो उसे कहते सर्टेनिटी। यानी की आपको यकीन होना चाहिए की हमारा जो प्रॉडक्ट है सबसे बेस्ट प्रोडक्ट है, हमारा जो प्लान है सबसे बेस्ट प्लान है। आपको इन तीन चीजों के ऊपर सर्टेनिटी होना चाहिए

(A) प्रोडक्ट – आपको अपने प्रोडक्ट पर यकीन होना चाहिए की हमारा जो प्रॉडक्ट है सबसे बेस्ट प्रोडक्ट है, इससे अच्छा प्रोडक्ट और कहीं पर मिलेगा ही नही, आपको यकीन होना चाहिए की हमारा जो प्रॉडक्ट है लोगों के लिए किफायती और फायदेमंद है। अगर आपको जरा सा भी अपने प्रोडक्ट के ऊपर डाउट होगा तो आप कभी उसे सेल नही कर पाओगे, आपको अपने प्रोडक्ट के प्रति सर्टेनिटी होना चाहिए।

(B) कंपनी – आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उस कंपनी पर यकीन होना बहुत जरुरी है, आपको कंपनी के प्रोफाइल पर यकीन होना चाहिए, कंपनी के प्लान पर यकीन होना चाहिए की हमारे कंपनी का प्लान सबसे बेस्ट है, सिर्फ यही वो प्लान है जिसमे लोग काम करके कामयाब हो सकते हैं, सिर्फ यही वो प्लान है जहां लोग अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप जरा सा भी अपने ही कंपनी या प्लान पर डाउट करोगे तो कभी भी उस जगह बिजनेस नही कर सकते, उसके लिए आपको कंपनी की प्रोफाइल और प्लान पर पूरा यकीन होना चाहिए की आप एक बेस्ट कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।

(C) खुद पर यकीन – आपको खुद पर यकीन होना चाहिए की मैं इस बिजनेस से लोगों की मदद कर सकते हैं, सिर्फ मैं ही हूं जो लोगों को पैसा कमाने में हेल्प कर सकता हूं आपको खुद पर यकीन होना चाहिए की ये बिजनेस मेरे लिए सही है और मैं इसमें काम करके कामयाब हो सकता हूं। आपको खुद के अंदर सर्टेनिटी होना चाहिए की लोगों की प्रॉब्लम का बेस्ट सॉल्यूशन मैं हूं, सिर्फ मैं ही हूं जो लोगों को सही मार्गदर्शन कर सकता हूं।

प्रोडक्ट, प्लान और खुद पर सर्टेनिटी होना बहुत जरुरी है अगर इन तीनों में से किसी भी एक पर डाउट रहेगा तो कभी भी आप इस बिजनेस में सफल नहीं हो पाओगे। इन तीन चीजों पर यकीन होना बहुत जरुरी है की हमारा जो प्रॉडक्ट है, हमारा जो प्लान है सबसे बेस्ट है।

3.Confidence

दोस्तों आप माने या न माने लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अगर कोई चीज सबसे ज्यादा बिकती है तो वो चीज है confidence यानी विश्वास, क्योंकि जब कोई प्रोस्पेक्ट पहली बार इस बिजनेस में आता है तो वो प्रोडक्ट, या प्लान देखकर नही आता वो ट्रस्ट की वजह से आता है। अगर आपके प्रोस्पेक्ट को आपके ऊपर विश्वास नहीं होगा तो चाहे आपके कंपनी की प्रोडक्ट कितना ही अच्छा क्यों न हो, आपके कंपनी का प्लान कितना ही अच्छा क्यों न हो अगर उसको आपके ऊपर विश्वास नहीं होगा तो वह कभी भी इस बिजनेस को ज्वॉइन नही करेगा। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्यादातर लोग सफल नहीं वो पाते क्योंकि वे सिर्फ प्रोडक्ट बेचने की कोशिश करते हैं, प्रोडक्ट पे फोकस करते हैं लेकिन विश्वास नहीं बना पाते। ये बात गांठ बांध के रख लीजिए अगर आपके प्रोस्पेक्ट को आपके ऊपर पूरा भरोसा है तो वो चाहे कुछ भी हो जाए इस बिजनेस को जरुर ज्वॉइन करेगा। दोस्तों अगर आपको इस बिजनेस में सफल होना है तो सबसे पहले आपको अपने प्रोस्पसेट के विश्वास को जीतना होगा।

3.Clarity

यहां पर clarity का मतलब है प्रोडक्ट या प्लान पर clarity नही, आपको अपने vision पर क्लैरिटी होना चाहिए की आपका विजन क्या है, आपका goal क्या है, आप अगले 4-5 साल में क्या करने वाले हैं। अगर आपके पास इस बिजनेस से कोई goal नही है तो आपके प्रोस्पेक्ट आपके साथ इस बिजनेस में नही आएगा। कोई भी इंसान इस बिजनेस में आता future को देखकर की अगर वह इस बिजनेस में आता है तो अगले कुछ सालों में उसका भविष्य कैसा होगा। और अगर आपके पास ही अपने goal के प्रति clarity नही होगा तो आप अपने प्रोस्पेक्ट को इस बिजनेस से क्या future दिखा सकते हैं। तो सबसे महत्वपूर्ण चीज है की आपको अपने vision पर clarity होना चाहिए की आप इस बिजनेस से क्या क्या अचीव कर सकते हैं और आने वाला आपका future कैसा होगा।

4.Courage

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक साहस का काम है जो सब लोग नही कर पाते इस बिजनेस में वही लोग आते हैं जिनके अंदर इस बिजनेस को करने की साहस होती है। ज्यादातर लोग इस बिजनेस में नही आना चाहते हैं क्योंकि वे डरते हैं उनको लगता है इस बिजनेस में आने के बाद उनका पैसा डूब जाएगा, उनका टाइम खराब होगा, उनके पास पैसा भी रहता है फिर भी वे नही लगाना चाहते क्योंकि कहीं न कहीं वे इस बिजनेस से डरते हैं। दोस्तों अगर आपको इस बिजनेस में सफल होना है तो आपके अंदर लोगों की दर को खत्म करने की स्किल होनी चाहिए जिस दिन आप लोगों की दर को खतम कर देंगे लोग आपके साथ इस बिजनेस में आना शुरु कर देंगे। तो सबसे महत्वपूर्ण है आपको अपने प्रोस्पेक्ट के दर को खतम करना जिससे वह इस बिजनेस में आने से न डरे। जिस दिन लोग डरना इस बिजनेस से डरना छोड़ देंगे ये बिजनेस आसान होता जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना 4C Formula in Network Marketing Business के बारे में, अगर आपको इस बिजनेस में सफल होना है तो ये फॉर्मूला को अपनाकर देखिए मुझे पूरा उम्मीद है इससे आपका बिजनेस तेजी से चलना चलेगा और आप कामयाबी की ओर बढ़ते चलेंगे।