नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लेकर अक्सर वही लोग सवाल खड़ा करते हैं जिन्हे खुद नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में abcd भी नहीं पता होता है। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए आपका एक सवाल ही काफी है जिसमें वो खुद को फंसा हुआ पाएगा और उसकी बोलती बंद हो जाएगी।
जब भी आप किसी को बताते हो की आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते हो, तो अक्सर लोगों का कुछ ऐसा जवाब होता है –
जवाब – ओहो! वही जोड़ने वाला काम, फंसाने वाला काम, लोगों को बेवकूफ बनाने वाला काम
जब आप किसी व्यक्ति से ऐसा सुनते हो तो उसको बस एक सवाल करना है और वो खुद फंस जाएगा।
उसकी जो फेवरेट चीज होगी उसी में उसे फंसाना है, चलिए उदाहरण के तौर पर समझते हैं
सवाल – आपका फेवरेट खेल कौनसा है ?
मान लीजिए वो कुछ भी बोलता है, जैसे –
जवाब – cricket
सवाल – आप क्रिकेट के बारे में जानते हैं ?
जवाब – हां
सवाल – ओह! तब तो आपका सिलेक्शन भारतीय टीम में हुआ होगा?
जवाब – नही
सवाल – क्यों? आपको तो क्रिकेट के बारे में अच्छा जानकारी होगी
जवाब – हां, पर उतना नही जानता हूं
सवाल – आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में कितना जानते हो ?
जवाब – मैने सुना है, मेरे चाचा जी किसी कंपनी में करते थे। पर उनको पैसे नही मिला बस इतना ही जनता हूं
इसका मतलब आप कुछ नही जानते, जब आपको इस बिजनेस के बारे में कुछ पता ही नही तो क्यों इधर उधर अपनी फालतु की ज्ञान बांट रहे हो
जिस तरह से सिर्फ क्रिकेट की जानकारी हो जाने से भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्शन नही हो जाती, उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ प्लान देखकर या कंपनी को ज्वॉइन करने से पैसे नही आने लगते, उसके लिए उस सिस्टम पे काम करना पड़ता है, लोगों को अपने बिजनेस में लाना पड़ता है, प्रोडक्ट सेल करने पड़ते है तब पैसा आता है कोई भी कंपनी फ्री में बैठाकर पैसा नही देती।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक आत्मनिर्भर बिजनेस है इसमें कंपनी किसी को सैलरी नही देती, इसमें हम खुद डिसाइड करते हैं की हम कितना कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए उस सिस्टम के साथ काम करना पड़ता है।
जिस तरह गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए दिन रात पढ़ाई करनी पड़ती है, एक दुकान दर को अपनी सामान बेचने के लिए दुकान खोलकर बैठना पड़ता है, बिना ड्यूटी जाए सैलरी नही आती, ठीक उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी काम करने से पैसे आते हैं ना की सिर्फ प्लान देखकर या इसको ज्वॉइन करने से।