4D Formula In Network Marketing In Hindi | इस फार्मूले से अपने टीम को बनाएं मजबूत

4d formula in network marketing business

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए जरूरी है एक मजबूत टीम का होना, अगर आपके टीम में अच्छे लीडर नही हैं तो आप कभी भी इस बिजनेस में आगे नही जा सकते, दोस्तों अगर आपको अपने टीम को मजबूत रखना है तो लीडर तैयार करना पड़ेगा और उसके लिए पहले खुद आपको एक अच्छा लीडर बनना होगा। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में इस 4D Formula का इस्तेमाल करके आप खुद को और अपने टीम को मजबूत बना सकते हैं। 

4D Formula In Network Marketing In Hindi

1. Dream

दोस्तों सपने वो नही जो सो कर देखे जाएं, सपने तो वो होते हैं जो सोने न दें। जी हां दोस्तों अगर आपके पास कोई बड़ा सपना नही है तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपके लिए बना ही नही है। इस बिजनेस को वही लोग करते हैं जिनका कुछ न कुछ बड़ा सपना होता है। जिन लोगों के पास कोई सपना नही होता वह कुछ दिन तक इस बिजनेस को करते हैं और फिर नेगेटिव होकर छोड़ देते हैं। दोस्तों अगर आपके पास कोई बड़ा सपना होगा तो आपके पास कितना भी प्रॉब्लम आएगा आप कभी भी इस बिजनेस को छोड़कर नही जाएंगे क्योंकि हर हाल में आपको वह सपना पूरा करना है। इसका सबसे बेस्ट तरीका है आपका जो भी सपना होगा उसे आप अपने डायरी में लिख लें और जब आप कभी भी इस बिजनेस से निगेटिव हों या कोई प्रॉब्लम आए तो बस अपने डायरी को खोलिए और अपने सपनों के बारे में सोचिए की क्यों आपने इस बिजनेस को ज्वाइन किया था ? आपका सपना क्या है ? इस बिजनेस से आप क्या क्या अचीव करना चाहते हैं ? क्या इस बिजनेस से हार मान जाना आपको स्वीकार है ? आँखिर कैसे दूसरे लोग इस बिजनेस में सफल हुए ? जब इन सारे चीजों के बारे में आप मंथन करेंगे तो आपके अंदर खुद में एक नया जोश, जुनून उभर के आएगा और एक बार फिर से आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए तत्पर रहोगे और इस बिजनेस से हार नहीं मानोगे। सेम यही चीज अपने डाउनलाइन को भी सिखाएं और उन्हें भी उनके सपनों के बारे में डायरी में लिखने को कहें और सेम चीज उन्हे भी फॉलो करने को कहें जिससे आपका टीम कभी नही टूटेगा। 

2. Dedication

किसी भी काम में सफल होने के लिए उस काम में खुद को समर्पित करना बहुत जरूरी होता है। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता जिसके वजह से बहुत सारे लोग इसे आधे रास्ते में ही छोड़ देते हैं, दोस्तों अगर आपके सपने बड़े हैं और आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो इस बिजनेस के लिए आपको खुद को समर्पित करना होगा यानी इस काम में 100% फोकस के साथ काम करना होगा। आपको हर रोज अपने काम को आंकना होगा की आज आपने इस बिजनेस के लिए कितना टाइम दिया है, डेली आपने कितने लोगों से बातचीत किए हैं, कितने लोगों को प्लान दिखाए हैं, कितने लोगों की ज्वाइनिंग हुई है, आपके टीम के लोगों ने आज क्या किया है, इस तरह हर रोज का प्लानिंग करना होगा और जहां पर भी कमी रह रही है उसे सुधार करने की कोशिश करें ताकि वह गलती आगे न हो। दोस्तों अगर किसी भी काम को पूरी लगन के साथ किया जाए तो किसी भी काम में आप सफल हो सकते हैं लेकिन अगर बिना लगन के कोई भी काम करेंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग तो क्या किसी भी फील्ड में कामयाबी नही मिलेगी। इसलिए इस काम को पूरी फोकस के साथ करें और कुछ दिनों के लिए खुद को इस बिजनेस के लिए समर्पित कर दें, बस ये सोच लीजिए की कुछ दिन ही तो इस बिजनेस में काम करना है तो क्यों ना पूरी लगन के साथ काम किया जाए और जितने भी फालतू के काम हैं उन्हें साइड कर दें। जब आप पूरी लगन से इस बिजनेस में काम करेंगे तो आपका टीम भी आपको देखकर मेहनत करने लगेंगे जिससे आपका बिजनेस तेजी से चलने लगेगा।

3. Discipline

अनुशासन ही एक इंसान की कल्चर को प्रस्तुत करता है, अगर आप अपने काम के प्रति अनुसाशित नही होंगे तो आप कभी भी उस काम में सफल नही हो सकते। अनुशासन मतलब होता है जो आपका काम है उसके प्रति वफादार रहना, अगर आप अपने ही काम में आलसी करेंगे तो आप खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। एक इंसान सफल तभी होता है जब वह अपने काम के प्रति हमेशा सचेत रहता है और उसमे पूरी लगन से काम करता है। दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होना है तो अपने काम के लिए हमेशा अनुशासित रहना होगा यानी अपने काम के प्रति हमेशा एक्टिव रहना होगा। जब आप अनुशासन के साथ अपना काम करेंगे तो आपका डाउनलाइन भी आपको फॉलो करेंगे, दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस एक डुप्लीकेशन का काम है और जैसा आप करेंगे वैसा आपके डाउनलाइन भी करेंगे। इसलिए यदि आप अपने काम में एक्टिव रहेंगे तो आपका टीम भी एक्टिव होके काम करेगा।

4. Deligation

डेलिगेशन मतलब होता है काम को बांट देना, दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक टीमवर्क का काम है और यदि आप अकेले सबकुछ करेंगे तो आपका टीम कूल पड़ जाएगा और काम नही करेगा क्योंकि वे फिर पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर हो जाएंगे इसलिए हमेशा थोड़ा थोड़ा काम सब को बांटते रहे जिससे वे भी सीखेंगे और काम करेंगे। क्योंकि अक्सर होता है की अगर कोई प्लान अच्छा दिखाता है तो हमेशा उसे से प्लान दिखवाते हैं, कोई क्लोजिंग अच्छा करता है तो उसे से क्लोजिंग करवाते हैं, कोई प्रेजेंटेशन अच्छा देता है तो उसी से हमेशा प्रेजेंटेशन दिलवाते हैं। लेकिन ऐसा नही करना है साथ में नए लोगों को भी सिखाना है और सबको काम बांट देना है जिससे वे भी सीखेंगे और करेंगे। अगर आप ही सबकुछ करेंगे तो आपकी टीम सिर्फ आप पर निर्भर हो जाएगी और काम नही करेगी। इसलिए सबको काम बांट दें और सबसे काम करवाएं, इस तरह आपके टीम में लीडर तैयार होंगे और टीम मजबूत बनेगा, जब आपकी टीम मजबूत होगी तो आपका बिजनेस भी फास्ट चलेगा।

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना 4D Formula In Network Marketing In Hindi के बारे में। दोस्तों इस फार्मूले से आप अपने आप को और टीम को मजबूत बना सकते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है।