आप इस आर्टिकल में जानेंगे 5 Main Reason Why People Join You in Network Marketing के बारे में।
नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो बहुत अच्छा काम कर रहे होते हैं लेकिन फिर भी लोग उनके साथ नहीं जुड़ते और वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी ज्वाइनिंग अच्छी होती है आखिर उनके साथ Log Network Marketing Me Kyu Judte Hai.
अगर आप जानना चाहते हैं की वो कौनसे कारण है जिसके वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में आपके साथ जुड़ते हैं और कौनसे कारण के वजह से नही जुड़ते आज इस आर्टिकल में मैं अपलोगों को इसी के बारे में बताऊंगा।
Why People Join You in Network Marketing | Log Network Marketing Me Kyu Judte Hai
इस आर्टिकल में मैं पांच ऐसे कारण बताऊंगा जिसके वजह से लोग आपके साथ जुड़ते हैं | 5 Reason Why People Join You in Network Marketing
1. उनको आपसे मिलकर अच्छा लगता है
पहला कारण तो यही है की लोगों को आपसे मिलकर अच्छा लगता है तभी वह आपके साथ जुड़ते हैं, आपकी बातें उन्हे इंप्रेसिव लगती हैं, आपसे बात करना अच्छा लगता है, आपके साथ रहना अच्छा लगता है, क्योंकि जबतक उसे आपसे मिलकर अच्छा नही लगेगा तो वह कभी भी आपके साथ काम करना नही चाहेगा।
इसलिए जब भी आप अपने प्रोस्पेक्ट से पहली बार मिलें तो एक जेंटलमैन की तरह पेश आए क्योंकि “first impression is last impression” अगर वह पहली मुलाकात में ही आपसे मिलकर अच्छा महसूस करेगा तो बाद में भी आपके साथ काम करना चाहेगा।
2. जब लोगों को लगता है की आप उनसे ज्यादा खुश हैं
हर कोई अपने लाइफ में खुश रहना चाहता है और अपने जिंदगी को खुशहाल जीना चाहता है लेकिन सब के नसीब में यह नहीं होता इंसान को चाहे कितना भी सुख मिलें उसकी कुछ न कुछ तमन्ना बाकी ही रहती है और जब हम अपने से ज्यादा किसी व्यक्ति को देखते हैं तो लगता है कांस हमारी लाइफ भी ऐसे ही होती। ठीक ऐसे ही जब आपका प्रोस्पेक्ट आपसे मिलता है तो उसे महसूस होता है की आप अपने लाइफ में बहुत खुश हैं, अच्छा पैसा कमा रहें है और अपने जिंदगी को खुशहाल जी रहे हैं और उसे लगता है अगर मैं इसके साथ काम करूंगा तो मेरी लाइफ भी इन्ही के जैसे ही जाएगी। लेकिन अगर आप उनके सामने खुश नहीं दिखाई देंगे तो वो कभी भी आपके साथ काम नहीं करेंगे।
3. उनको लगता है आप इस बिजनेस से बहुत पैसा कमा रहे हैं
जब आपके प्रोस्पेक्ट को लगता है की आप इस बिजनेस से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं और एक शानदार लाइफ जी रहें, आपके पर्सनैलिटी से, आपके लाइफस्टाइल से, आपके रहन सहन से उसे लगता है की आप एक अमीर व्यक्ति हैं, और इस बिजनेस से बहुत अधिक पैसा कमा रहे हैं तो वह भी आपके जैसे पैसा कमाने के लिए आपके साथ इस बिजनेस में जुड़ता है। लेकिन अगर उसे लगेगा की आप यहां से कुछ कमाते ही नही है तो वह क्यों काम करेगा? हर कोई पैसों के लिए ही भागता है और जब आपसे मिलकर उसे लगता है की आप उसकी जिंदगी बदल सकते हैं तो वह आपसे जुड़ता है।
4. आपकी सकारात्मक सोच के वजह से
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सकारात्मक विचार ही इंसान को सफल बनाता है और जब आप किसी से मिलते हैं उनको प्लान दिखाते हैं, उनसे बात करते हैं तो आपके अंदर पॉजिटिविटी दिखती है जब उनको लगने लगता है की हां ये बंदा सही कह रहा है मैं भी इस बिजनेस से कामयाब हो सकता हूं तब जाकर वह आपके साथ इस बिजनेस में जुड़ता है क्योंकि जबतक लोगों की भरोसा नही होता की इस बिजनेस से सफल हुआ जा सकता है, यदि उसे आपके ऊपर भरोसा नही होता तो वह कभी भी इस बिजनेस में नही जुड़ता। इसलिए जब भी आप अपने प्रोस्पेक्ट से मिलें या प्लान दिखाए उसके सामने हमेशा सकारात्मक रहें।
5. उन्हे लगता है आपके साथ जुड़ेंगे तो कुछ न कुछ सीखेंगे
जब लोगों को लगता है की वे आपके साथ रहकर कुछ नया सीख सकते हैं तब वह आपके साथ जुड़ते हैं।
आपके लीडरशिप क्वालिटी से, आपके पब्लिक स्पीकिंग से, आपके बातों से और आपके काम करने के तरीके से उसे लगने लगता है की आपके साथ काम करके वह भी कुछ नया स्किल सीख सकता है।
जब आपके अंदर कुछ ऐसे गुण होते हैं जिनको देखकर उसे लगता है की इसके साथ काम करके मैं भी सीख सकता हूं और वह आपके साथ काम करने के लिए जुड जाता है।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना 5 Main Reason Why People Join You in Network Marketing अब आप समझ गए होंगे की आपके साथ Network Marketing Me Log Kyu Judte Hai अगर आपके अंदर ये पांच खूबियां होंगी तो हर कोई आपके साथ काम करना चाहेगा और आपसे जुड़ेगा।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम में भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।