इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 8T of Network Marketing के बारे में बताऊंगा जो 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है।
बदलते समय के साथ काम करने का तरीका भी बदलता जाता है, नेटवर्क मार्केटिंग में भी पिछले कुछ सालों में बहुत परिवर्तन देखने को मिला है जिसके वजह से लोगों के काम करने का तरीका भी बदल रहा है और अगर आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में आप अभी भी नेटवर्क मार्केटिंग को पुराने तरीकों से कर रहें हैं तो आपके लिए नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना बहुत मुश्किल हो सकता है, इसलिए अगर आप आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं तो आपको इस 8T of Network Marketing Formula को फॉलो करना होगा तभी आप 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हैं।
8T of Network Marketing
1. T – Trust
भरोसा नेटवर्क मार्केटिंग की जड़ है, नेटवर्क मार्केटिंग में लोग आपके साथ तभी जुड़ते हैं जब उन्हें आप पर भरोसा होता, आप चाहे कितना ही प्रोस्पेक्टिंग करें, कितना ही प्लान दिखाएं लेकिन अगर आप लोगों के भरोसे को नही जीत पाएंगे तो आप कभी भी उन्हे अपने बिजनेस में नही ला पाएंगे क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी के साथ तभी काम करता है जिसपर वह भरोसा करता है और नेटवर्क मार्केटिंग तो लोगों का ही बिजनेस है बिना एक दूसरे के Trust के यह बिजनेस नहीं चल सकता। इसलिए यदि आप इस बिजनेस में एक बड़ी टीम खड़ा करना चाहते तो अपने प्रोस्पेक्ट और डाउनलाइन के साथ Trust बनाएं रखें।
2. T – Training
नेटवर्क मार्केटिंग में Training का एक अहम रोल होता है बिना Training के कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब हो ही नही सकता, यह एक सीखते रहने का बिजनेस है यदि आप सीखना बंद कर देंगे उस दिन से आपका बिजनेस में भी ग्रोथ होना बंद हो जाएगा। इसलिए हमेशा अपने बिजनेस को अपग्रेड करने के लिए कुछ नया सीखते रहें और अपने टीम को भी सिखाएं। आपने अकसर देखा होगा जिन कंपनियों में Training पर जोर दिया जाता वे कंपनियां बहुत तेजी से ग्रोथ करती है।
3. T – Team
नेटवर्क मार्केटिंग में आपकी Team ही इस बिजनेस की जान होती है, इस बिजनेस में आप अकेले रहकर काम नही कर सकते अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में ग्रोथ करना है तो आपके पास एक कमाल का टीम होना बहुत जरुरी है, आप इस बिजनेस में उतने ही बड़े लीडर बनते हैं जितनी बड़ी आपकी टीम होती है, आप इस बिजनेस में उतने ही स्मार्ट बनते हैं जितनी आपकी टीम स्मार्ट होती है, आप इस बिजनेस में उतने ही मजबूत बनते हैं जितनी आपकी टीम मजबूत होती है, यानी आपका टीम ही इस बिजनेस में सबकुछ होता है। इसलिए अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता की बुलंदियों पर पहुंचना है तो अपने टीम पे फोकस कीजिए, अपने टीम को मजबूत बनाइए, उन्हे Training दीजिए, उन्हे स्मार्ट तरीके से काम करना सिखाइए, आपके टीम का ग्रोथ ही आपका ग्रोथ है।
4. T – Tools
नेटवर्क मार्केटिंग में टूल्स बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब आप बिजनेस में एक्टिव नही भी रहते तब भी टूल्स आपके लिए काम करते हैं, टूल्स मतलब होता है नेटवर्क मार्केटिंग से संबधित कोई जानकारी जैसे विडियोज, पीडीएफ, रिकॉर्डेड ट्रेनिंग प्रोग्राम इत्यादि। इन टूल्स के मदद से आप अपने टीम को, डाउनलाइन को गाइड कर सकते हैं या प्रोस्पेक्ट को भी फॉलोअप कर सकते हैं, इसलिए आपके पास टूल्स होना बहुत जरुरी है जिससे आप Independently काम कर पाएंगे।
5. T – Take of System
नेटवर्क मार्केटिंग सिर्फ लोगों को जोड़ने का बिजनेस नही है बल्कि जिन्हे आप ज्वाइन कराते हैं उन्हे ट्रेनिंग भी दें, उन्हे सिखाएं ताकि वे इस बिजनेस को सही से कर सकें। ज्यादातर नेटवर्क मार्केटर अक्सर यही गलती करते हैं वे लोगों को ज्वाइन तो करा लेते हैं लेकिन उनसे काम नही करा पाते, इसका एक ही कारण है की वे शुरू से अपने प्रोस्पेक्ट को काम नही करा पाते जिसके वजह से वे बाद में भी नही करते। जब कोई प्रोस्पेक्ट पहली बार नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होता है तो उसके अंदर जोश जुनून होता है, वह काम करने के लिए उत्साहित होता है, शुरू के एक दो हफ्ते तक उसके अंदर खूब मोटिवेशन होती है और यही समय होता है उस प्रोस्पेक्ट से काम कराने की क्यूंकि अगर आप शुरू में उससे काम नही करा पाएंगे तो वह बाद में भी काम नही करेगा, इसलिए जब भी कोई नया प्रोस्पेक्ट आपके साथ जुड़े तो उसे तुरंत ट्रेनिंग सिस्टम के साथ जोड़ दें ताकि वह नेटवर्क मार्केटिंग की सही जानकारी के साथ काम करे।
6. T – Techniques
हर किसी काम को करने का एक तरीका होता है, जिस तरह से ट्रेडिशनल बिजनेस को करने का एक तरीका होता है, फ्रेंचाइजी बिजनेस को करने का एक तरीका होता, ठीक इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग का भी एक तरीका होता है अगर आप सही तरीके से नेटवर्क मार्केटिंग को नही करेंगे तो कभी भी आपको अच्छा रिजल्ट नही मिलेगा। इसलिए इसके तरीकों के बारे में सीखिए और सही Techniques से इस बिजनेस को कीजिए जिससे ग्रोथ भी जल्दी मिलेगी।
7. T – Technology
किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा हाथ होता है अगर आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आप कंपटीशन से बहुत पीछे रह जाएंगे। आज का दौर एक इंटरनेट का दौर है जहां हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है इसलिए अभी के समय में अगर आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए लोग चाहिए तो आप भी सोशल मीडिया के Techniques को सीखिए और अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आइए। अगर आप सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग में धमाका कर सकते हैं।
8. T – Timing
अपने काम को समय से करना बहुत जरूरी है, जिस तरह से एक पेड़ को पानी देना जरूरी होता है इससे ज्यादा जरूरी होता उसे सही समय पर पानी देना। ठीक इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में जिस तरह से सही तरीके से काम करना जरूरी होता है इससे ज्यादा जरूरी होता है सही समय पर काम करना। अगर आप सही समय पर इन्विटेशन नही करेंगे, सही समय पर फॉलोअप नही करेंगे तो आपके काम करने का कोई मतलब नही निकलेगा। इसलिए अपने हर एक काम के लिए टाइमिंग बनाइए और उसे सही समय पर कीजिए।
तो दोस्तों ये थीं 8T of Network Marketing जो आपको 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए बहुत जरूरी है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने 8T of Network Marketing के बारे में जाना, दोस्तों अगर आप 2024 में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ग्रोथ करना चाहते हैं तो इस 8T Formula को जरूर अपनाएं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वे भी यह 8T of Network Marketing Formula के बारे में जान सकें।