सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कैसे चुनें? | How To Choose A Good Network Marketing Company in Hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं How To Choose A Good Network Marketing Company in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की अगर आपको किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होना हो तो ज्वाइन होने से पहले कौनसी वह 6 चीजें हैं जो आपको चेक कर लेना चाहिए, 6 Things You Must Check Before Joining in Network Marketing और हो सकता है आपमें में से कई लोग ऐसे होंगे जो पहले से नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे होंगे तो आप भी इन 6 चीजों को जरूर जांच कर लें और यदि आपको कोई डाउट हो तो अपने अपलाइन या सीनियर से इसकी बारे में जरूर बात करें।

एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कैसे चुनें? How To Choose A Good Network Marketing Company in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी सही है या नही यह जानने के लिए इन 6 चीजों को चेक करें –

1.कंपनी की Management की जांच कर लें

कंपनी की Management तथा Administrator उस कंपनी का मुख्य जड़ होता है इसलिए किसी भी कंपनी में ज्वाइन होने से पहले उस कंपनी की Background के बारे में अच्छे से जांच कर लें की उस कंपनी का ट्रैक रिकार्ड क्या है, उस कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है, उस कंपनी के मालिक तथा डायरेक्टर्स कैसे हैं, उनका बैकग्राउंड कैसा है। उस कंपनी के पूरी बैकग्राउंड को आपको अच्छे से चेक कर लेना है क्योंकि आप उस कंपनी में अपना कैरियर बनाने वाले हैं, अपना सबकुछ उस कंपनी में लगाने वाले हैं लेकिन अगर आप एक गलत कंपनी में फंस जाएंगे तो आपका समय भी बर्बाद होगा और पैसा भी इसलिए किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होने से पहले उसकी पूरी बैकग्राउंड के बारे जरूर जान लें।

2.वह कंपनी भारत सरकार की Guidelines को फॉलो करती हो

भारत सरकार भी अब डायरेक्ट सेलिंग को बढ़ावा दे रही और इसके लिए समय समय पर गाइडलाइन जारी करती रहती है इसलिए आपको यह चेक कर लेना चाहिए की वह कंपनी भारत सरकार की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है या नही, भारत सरकार को समय पर टैक्स देती है या नही, क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रोडक्ट सेलिंग का बिजनेस है और सभी प्रोडक्ट की बिक्री पर GST लगता है जो की भारत सरकार को जाता है तो इन सभी चीजों को आपको अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी है।

3.उस कंपनी की Income Plan को समझें

हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का अपना एक अलग बिजनेस मॉडल होता है लेकिन वह इतना सिंपल होना चाहिए की लोगों को आसानी से समझ में आए की पैसा कहां से आ रहा है, हर एक % साफ दिखाई देना चाहिए की इस लेवल से इतना पैसा आता है। कई कंपनियां ऐसी होती है जो अपने बिजनेस प्लान को इतना जटिल बना देती हैं की लोगों को समझ में ही नही आता की पैसा कहां से आ रहा है असल में ऐसी कंपनियां लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ऐसा प्लान बनाती हैं जिसमें लोगों का पैसा घुमाफिरा कर उन्ही को बांट दिया जाता है, इन कंपनियों का मकसद ही होता है लोगों का पैसा लूटना और भाग जाना और इन्ही कंपनियों के वजह से नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम है। इसलिए आपको जागरूक रहना होगा और सही इनकम प्लान वाले कंपनियों के साथ ही बिजनेस करें। सही इनकम प्लान को इस तरह पहचानिए

कंपनी में प्लान चाहे जैसा भी हो लेकिन पैसा सिर्फ प्रोडक्ट सेलिंग पर ही आना चाहिए है और किसी चीज पर नही

4.उस कंपनी की Products की जांच कर लें

किसी भी कंपनी के लिए उसका प्रोडक्ट बहुत मायने रखता है क्योंकि प्रोडक्ट से ही बिजनेस चलती है और अगर उस कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा नही होगा, लोग उसे पसंद नही करेंगे तो जाहिर से बात है बिजनेस भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगा। इसलिए किसी ऐसे कंपनी के साथ जुडें जिसका प्रोडक्ट अच्छा हो, जिसकी क्वालिटी अच्छा हो, जो लोगों के काम आए और लोग उसे बार बार इस्तेमाल करें।
अगर आपको जानना हो की उस कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा है या नही तो लोगों को बिना नेटवर्क मार्केटिंग का प्लान दिखाएं उस कंपनी का प्रोडक्ट सेल कीजिए अगर लोग खरीदेंगे मतलब उस कंपनी का प्रोडक्ट सही है, लेकिन अगर उस कंपनी में लोगों को सिर्फ प्लान दिखाकर प्रोडक्ट सेल किया जाता हो मतलब उस प्रोडक्ट में दम नहीं है।

5.उस कंपनी की Training System के बारे में जान लें

नेटवर्क मार्केटिंग में ग्रोथ के लिए Training बहुत जरूरी है अगर उस कंपनी में ट्रेनिंग पे जोर नही दिया जा रहा, लोगों की पर्सनल डेवलपमेंट पे ध्यान नहीं दिया जा रहा तो आप नेटवर्क मार्केटिंग में कभी ग्रोथ नही कर पाएंगे क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो बहुत सारी चीजें आपको सीखना पड़ेगा जैसे Invitation, Prospecting, Leadership, Presentation इत्यादि।

इसलिए हमेशा वही कंपनी चुनें जिसमे ट्रेनिंग पे जोर दिया जाता है, नेटवर्क मार्केटिंग स्किल के बारे में में सिखाया जाता हो।

6.अपलाइन के बारे में जान लें

अपने अपलाइन के बारे में भी अच्छे से जान लें की उनका बैकग्राउंड क्या है, उनका बिहेवियर कैसा क्या, क्या आप उनके साथ इस बिजनेस को लाइफटाइम तक कर पाएंगे। क्या आपका अपलाइन बिजनेस में एक्टिव रहता है, क्या वह आपकी टीम को ट्रेनिंग दे सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए अपलाइन का एक अहम रोल होता है लेकिन अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ इस बिजनेस में जुड़ जाएंगे जो आपको सीखा नही सकता, जो आपको ट्रेनिंग नही दे सकता तो आपको उसके साथ जुड़ने का कोई मतलब नही। हमेशा ऐसे पर्सन के साथ इस बिजनेस को कीजिए जो इस बिजनेस में एक्टिव रहे और जो आपको और आपके टीम को भी सीखा सके।

तो दोस्तों ये थीं 6 ऐसी बाते जो आपको जान लेनी चाहिए किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होने से पहले।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की पहचान करने का 6 तरीका बताया, मुझे उम्मीद है अब आप जान गए होंगे की एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की पहचान कैसे करते हैं। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी How To Choose A Good Network Marketing Company in Hindi के बारे में जान सकें।