सोते हुए भी पैसे कमाने के 12 तरीके | 12 Best Passive Income Ideas in Hindi

दोस्तों अगर आप भी Passive Income कमाना चाहते हैं और Best Passive Income Ideas in Hindi सर्च कर रहें हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 12 Best Passive Income Ideas in Hindi के बारे में बताऊंगा जिसमे से 6 तरीका ऑनलाइन होगा और 6 तरीका ऑफलाइन, तो दोस्तों अगर आप भी बिना काम किए पैसिव कमाने में इंटरेस्ट रखते हैं और पैसिव इनकम आइडियाज के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों मैं आपको Best Passive Income Ideas in Hindi के बारे में जरूर बताऊंगा लेकिन उससे पहले आप इनकम के बारे में जान लीजिए।

इनकम दो प्रकार का होता है – (1) Active Income,
(2) Passive Income

1. Active Income

Active Income का मतलब होता है की जब तक आप काम करते हैं तभी तक आपको पैसे मिलते हैं जैसे जॉब, मजदूरी, दुकान इत्यादि। यानी की जब तक आप जॉब करते हैं तबतक तो आपको सैलरी आती रहती है जिस दिन जॉब छोड़ देंगे उस दिन सैलरी आना भी बंद हो जाएगा, जबतक आप मजदूरी करेंगे तब तक आपको पैसा आएगा मजदूरी करना बंद पैसा आना बंद, जबतक आप दुकान में बैठे रहेंगे तभी तक आप सामान सेल कर पाएंगे और पैसा कमा पाएंगे लेकिन दुकान जाना बंद तो पैसा आना बंद। कहने का मतलब यह है की कोई भी काम जिसमे अगर सिर्फ काम करके ही पैसा आता है तो उसे एक्टिव इनकम कहते हैं।

2. Passive Income

जब आप काम नही भी करते हैं तो भी आपको पैसा आता रहता है उसे Passive Income कहते हैं, जैसे मान लीजिए एक सिंगर है जिसने एक गाना बनाया अब उस गाने को जबतक लोग सुनेंगे उसे पैसे मिलते रहेंगे, जैसे एक एक्टर हो गया, प्रोड्यूसर हो गया जिन्होंने एक बार एक फिल्म बना दी अब जबतक उस फिल्म को लोग देखेंगे तब तक उनको पैसे मिलते रहेंगे। यानी कहने का मतलब यह है की कोई ऐसा काम जिसको आप सिर्फ एक बार करते हैं और उस काम से आपको जिंदगी भर पैसा मिलता रहता है उसे ही पैसिव इनकम कहते हैं, दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आप पैसिव इनकम को अच्छे से समझ गए होंगे अब चलिए मैं आपको 12 Best Passive Income Ideas in Hindi के बारे में बताता हूं, जिससे आपको आइडिया हो जाएगा की पैसिव इनकम को किन किन तरीकों से कमाया जा सकता है।

12 Best Passive Income Ideas in Hindi

1.YouTube

अभी के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए YouTube सबसे बेस्ट ऑप्शन है ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पिछले कुछ सालो में YouTube ने कई लोगों की जिंदगी बदली है और आज वे महीने के लाखों करोड़ों रुपए तक कमा रहें हैं और इसकी सबसे खास बात ये है की इससे आपको पैसिव इनकम भी मिलता रहता है यानी की अगर आपने YouTube में एक बार वीडियो बना दी तो जबतक आपका वीडियो YouTube पर चलता रहेगा तब तक आपको पैसा मिलता रहेगा। यूट्यूब में कमाई करने के कई ऑप्शन होते हैं जैसे Advertising, Brand Promotion, Affiliate Marketing, Membership इत्यादि। इसमें आप 13 से भी ज्यादा तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

2. Blogging

ऑनलाइन पैसे कमाने की बात हो तो उसमे Blogging का नाम सबसे पहले आता है, अब अगर जिन लोगों को ब्लॉगिंग के बारे में नही पता तो उन्हे बता दूं की Blogging का मतलब होता एक वेबसाइट बनाना और उसमे कंटेंट पब्लिश करना ये कंटेंट टेक्स्ट के फॉर्म में भी हो सकता है, इमेजेस भी हो सकता है, वीडियो भी हो सकता है, म्यूजिक भी हो सकता है यानी की हर वो चीज जो आप वेबसाइट के माध्यम से दिखाना चाहते हैं, जैसे मान लीजिए जब आपको कुछ जानकारी चाहिए होता है तब आप सीधे गूगल पर जाते हैं और वहां अपना सवाल पूछते हैं फिर जो आपको गूगल कुछ रिजल्ट दिखाता है उसे भी किसी न किसी ने पोस्ट किया होता है। तो दोस्तों इसी प्रकार आप भी अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और उसपर कंटेंट डाल सकते हैं लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें की आपका कंटेंट Unique होना चाहिए। जब आप एक बार अपनी वेबसाइट में कंटेंट पोस्ट कर देंगे तो जबतक लोग उसे देखेंगे या पढ़ेंगे तब तक आपको पैसा मिलता रहेगा। ब्लॉगिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने के विकल्प होते हैं इसमें आप 22 से भी ज्यादा तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

3. Affiliate Marketing

पैसिव इनकम कमाने के लिए Affiliate Marketing भी एक बेस्ट ऑप्शन है अब जिन लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नही पता उन्हे मैं बता दूं, एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका होता है जिसमें आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हो और जब कोई आपके सुझाव से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उससे आपको कमीशन मिलती है। आज के समय में ऐसे कई सारी कंपनियां हैं जो अपनी एफिलिएट प्रोग्राम चला रही हैं उनमें आप ज्वाइन हो सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग की सबसे खास बात ये होती है की इसमें आपको ना तो प्रोडक्ट बनाना पड़ता है और ना ही उसे डिलीवर करना होता है बस दूसरों के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है बाकी का सारा काम वो खुद कर लेते हैं और जब कोई आपके सुझाव से या आपके दिए हुए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो हमेशा आपको पैसे आते रहेंगे इस प्रकार यदि आप इसमें एक बार अच्छे से काम कर लेते हैं तो जीवन भर बैठे बैठे पैसे आते रहेंगे।

4. Graphic Designing

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग भी एक अच्छा अर्निंग सोर्स है अगर आप कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं जैसे इमेजेस बनाना, एनिमेशन बनाना, एनिमेशन विडियोज बनाना, ग्राफिक्स बनाना इत्यादि। इस तरह से ग्राफिक्स बनाकर आप इन्हे किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर स्टोर कर सकते हैं और जबतक लोग आपके इमेजेस और ग्राफिक्स को इस्तेमाल करेंगे आपको पैसे मिलते रहेंगे। आपने ऐसे कई ग्राफिक्स स्टोर का नाम सुना होगा जैसे Canva Graphic Designing, Getty Images, Shutterstock इस तरह से आप भी अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं और अपनी इमेजेस या ग्राफिक्स को स्टोर करके सेल कर सकते हैं।

5. Online Courses

आपने ऐसे कई इंस्टीट्यूट या ट्रेनिंग सेंटर देखे होंगे जहां पर लोग ट्रेनिंग देते हैं या सिखाते हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी स्किल्स और नॉलेज को एक कोर्स के रूप में बनाकर सेल कर रहें हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं। तो दोस्तों अगर आपके पास कोई ऐसी स्किल्स या नॉलेज है जिसे आप लोगों को सिखा सकते हैं और उनको उससे कुछ फायदा हो तो उसे आप एक कोर्स के रूप में बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। अगर आपने एक बार अच्छे से मेहनत कर दिया और कोर्स बना लिया तो जबतक आपका कोर्स सेल होगा तब तक आपको पैसे मिलते रहेंगे।

6. E-commerce

आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो E-commerce Platform का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं, इसमें आप एक्टिव तरीके से भी काम कर सकते हैं लेकिन अगर आपको पैसिव इनकम कमाना है तो इसके लिए आपको कोई प्रोडक्ट बनाना होगा या आप उसे कहीं से ले भी सकते हैं उसके बाद उसे E-commerce Platform जैसे Amazon, Flipkart पे स्टोर कर दीजिए और अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग पे लगाइए एक बार जब लोग आपकी प्रोडक्ट के बारे में जानने लगेंगे तो वे उसे उन E-commerce Platform पर जाकर खरीदने लगेंगे और आपको बैठे बैठे पैसा आता रहेगा।

दोस्तों ये तो थी पैसिव इनकम कमाने का ऑनलाइन तरीका, अब चलिए ऑफलाइन तरीकों के बारे में भी जान लेते हैं।

7. Sharemarket

शेयर मार्केट में आप इन्वेस्ट करके रिटर्न कमा सकते हो, इसके लिए आपको किसी एक Demat Account की जरूरत पड़ेगी जो की आप अपस्टॉक्स से आसानी से खोल सकते हैं, इसके बाद आपको किसी अच्छे शेयर को चुनना है और उसमे इन्वेस्ट करना है। अगर आपने समझ कर किसी स्टॉक में पैसा लगा दिया तो उससे आपको रिटर्न मिलते रहेंगे और आप बैठे बैठ अच्छा खासा पैसिव इनकम कमा सकते हैं।

8. Book/E-book

किताब लिखकर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन आपको Writing Skill आना चाहिए और कुछ ऐसा लिखें जो लोगों के लिए फायदेमंद हो जिसे पढ़ने में उन्हें मजा आए या कुछ वैल्यू मिले। अगर आप एक बार मेहनत करके कोई किताब या ebook बना लेते हैं तो जबतक लोग आपके किताब या ebook को खरीदेंगे तब तक आपको पैसिव इनकम मिलता रहेगा।

9. Real Estate

Real Estate यानी की प्रॉपर्टी बनाना या खरीदना और उसे सेल करके मुनाफा कमाना, मान लीजिए आपके पास पैसा है तो आप उससे जमीन ले सकते हैं या मकान बना सकते हैं अगर एक बार आपने कोई जमीन ले ली या मकान बना ली तो उसे आप रेंट पर दे सकते हैं और उससे हर महीने किराया ले सकते हैं। जिससे आपको बाद में बिना कुछ किए पैसे आते रहेंगे।

10. Car Renting

अगर आपके पास ज्यादा पैसा नही है जिससे आप Real Estate में इन्वेस्ट कर सकें तो आप यह तरीका अपना सकते हैं, आप कोई कार या गाड़ी खरीद सकते हैं और उसे रेंट पर दे सकते हैं जिससे वहां से आपको हर महीने पैसे मिलते रहेंगे। मान लीजिए आपने EMI पर एक कार खरीद ली और उसे OLA या Uber से कनेक्ट कर दिया, अब उसे चलाने के लिए आपको एक ड्राइवर की जरूरत पड़ेगी जो की आप किसी को भी 10 से 15 हजार देकर ड्राइवर रख सकते हैं। अब मान लो आपकी गाड़ी एक दिन में 3000 रुपए की कमाई की तो इस हिसाब से एक महीने में हो जाएंगे 90,000 रुपए जिसमे से आपने 15 हजार ड्राइवर को दे दिया, 15 हजार OLA वाले ले गए, 15 हजार EMI लग गया, 15 हजार डीजल में लग गया फिर भी आपको हर महीने 30 हजार बच जाएंगे। इस तरह से आप हर महीने बिना कुछ किए अच्छा खासा पैसिव इनकम कमा सकते हैं।

11. Airbnb

आज के समय में Airbnb बहुत प्रचलित हो रहा है और जो चीज फेमस होती है उसका आप फायदा उठा सकते हैं यानी की अगर किसी शहर में आपका कोई मकान या बिल्डिंग है या कोई छोटा सा भी फ्लोर है तो इसे आप Airbnb कर सकते हैं और उससे हर महीने रेंट के रूप में पैसिव इनकम कमा सकते हैं।

12. Insurance

भारत में 2-3% लोग ही इंश्योरेंस करवाते हैं वहीं ग्लोबल लेवल पे 7% लोग ही इंश्योरेंस कराते हैं, और मात्र कुछ ही ऐसी विकसित देश हैं जहां 60-70% लोग इंश्योरेंस कराते हैं, लेकिन हाल ही में इंश्योरेंस सेक्टर बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है और इसका रीजन है COVID-19, दुनिया भर में जब से Covid महामारी आया है तब से लोग अब जागरूक हो रहें हैं और अपना इंश्योरेंस करवा रहें हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में इंश्योरेंस सेक्टर में 18% की वृद्धि हुई है और आगे भी तेजी से ग्रो करेगी तो आप सोंच सकते हैं की इंश्योरेंस सेक्टर में कितना ज्यादा स्कोप है, इसमें अगर आप किसी को एक बार इंश्योरेंस सेल कर देते हैं तो उससे आपको लाइफटाइम पैसा मिलता रहेगा। इसको आप इस तरह से समझिए मान लीजिए आपने किसी व्यक्ति को 20 लाख का इंश्योरेंस करवाया, तो उसका आपको 2% कमीशन मिल जाएगा यानी की 40,000 रुपए, ठीक इसी तरह आपने 10 लोगों को इंश्योरेंस करवा दिया तो आपके 4 लाख रुपए तो ऐसे ही बन गए फिर वे लोग दूसरे साल भी अपने इंश्योरेंस को रिन्यू करेंगे जिससे आपको दूसरे साल भी उसका कमीशन मिलेगा। इस तरह से आप अगर किसी को एक बार इंश्योरेंस सेल कर देते हैं तो उससे आपको हर साल पैसे मिलते रहेंगे। आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने लोगों को इंश्योरेंस करवा के करोड़ों रुपए तक कमाया है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना 12 Best Passive Income Ideas in Hindi के बारे में, इसमें मैने आप सभी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से पैसिव इनकम कमाने के 12 तरीके बताएं, अब आप समझ गए होंगे की किन किन तरीकों से पैसिव इनकम कमाया जा सकता है।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों या अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस 12 Best Passive Income Ideas in Hindi के बारे पढ़ सकें और पैसिव इनकम कमाने के तरीकों के बारे में जान सकें।