नेटवर्क मार्केटिंग सेमीनार से कमाल के परिणाम पाना है तो ये सात तरीका अपनाओ | How To Get Maximum Results From Network Marketing Seminar in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे How To Get Maximum Results From Network Marketing Seminar in Hindi के बारे में।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सेमिनार का एक अहम रोल होता है, जितने सेमिनार नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में कराया जाता है शायद ही किसी क्षेत्र में इतना सेमिनार कराया जाता हो, नेटवर्क मार्केटिंग में सेमिनार इसलिए कराया जाता है ताकि नेटवर्क मार्केटर इससे फायदा ले सकें और अपने बिजनेस को ग्रो कर सकें लेकिन अधिकांस नेटवर्कर सही से इसका फायदा नही उठा पाते और उनको सही से परिणाम भी नही मिल पाता, तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को 7 ऐसा बेहतरीन टिप्स बताऊंगा जिनको अगर आप फॉलो करते हैं तो 100% गारंटी है की सेमीनार से आप कमाल के परिणाम निकाल सकते हैं। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं की कौनसे वे सात तरीके हैं जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग सेमिनार से कमाल के परिणाम पा सकते हैं।

How To Get Maximum Results From Network Marketing Seminar in Hindi

1.सेमिनार को सीरियस होकर प्रोमोट करें

अगर आपको सेमिनार से फायदा लेना है तो आपको इसे सीरियस होकर प्रोमोट करना होगा, आपको इस तरह से सोचना होगा की इस सेमिनार में आपका जिंदगी निर्भर है और आपको इससे हर हाल में रिजल्ट लेना ही है। कई लोग सेमिनार को इस थिंकिंग से अटेंड करते हैं की एक सेमिनार ही तो है अगर इसमें परिणाम नही मिला तो अगली बार फिर अटेंड कर लेंगे, उसमे भी परिणाम नही मिला तो अगली बार फिर सेमिनार अटेंड कर लेंगे और ऐसा ही चलता जाता है लेकिन वे रिजल्ट नही निकाल पाते क्योंकि उनके अंदर सेमिनार के प्रति कोई उत्साह ही नही होता, वे इसे सीरियस होकर प्रोमोट ही नही करते तो इसका रिजल्ट कैसे मिलेगा। इसलिए दोस्तों आपको यह सोचना होगा की हर सेमिनार आपका आखिरी सेमिनार है अगर इसमें परिणाम नही मिला तो आगे भी नही मिलेगा। हर सेमिनार को आपको उत्साहित होकर प्रोमोट करना होगा और इसके लिए सीरियस होकर काम करें तभी आपको इसका पूरा रिजल्ट मिलेगा।

2. अपने सभी टीम व प्रोस्पेक्ट को सेमिनार में लेकर आएं

आपका जितना भी टीम है या जितने भी पर्सनल प्रोस्पेक्ट हैं सभी को सेमिनार में लेकर जरूर आएं क्योंकि चाहे आप कितना भी पर्सनल मीटिंग कर लो, ट्रेनिंग दे दो लेकिन जो काम सेमिनार कर सकता है वो आप अकेले नही कर सकते, सेमिनार में उन्हें प्रत्यक्ष रूप से सबकुछ दिखता है, वे और भी लोगों को देखते हैं जिससे उनको महसूस होता है की इस बिजनेस को तो बहुत लोग कर रहें हैं आप केवल अकेले नही हैं जो इस बिजनेस में हैं, बड़े बड़े लीडर को देखते हैं, सफल लोगों को देखते हैं इससे उनको मोटिवेशन मिलती है और वे भी इस बिजनेस को करने के लिए तैयार होते हैं। इसलिए आपके जितने भी पर्सनल टीम या प्रोस्पेक्ट हैं सब को सेमिनार में लेकर जरूर आएं।

3. सभी पैसिव फॉलोअप को सेमिनार में लेकर आओ

ऐसे कई लोग होंगे जिन्होंने आपके साथ बिजनेस में ज्वाइन तो कर लिया होगा लेकिन काम नही कर रहें होंगे या ऐसे कई लोग होंगे जिनको आपने कभी प्लान दिखाया रहा होगा लेकिन उन्होंने ज्वाइन नही किया है और आप अभी तक उन्हे फॉलो अप कर रहें हैं तो इसका सबसे बेस्ट सॉल्यूशन है की आप उन्हें सेमिनार में लेकर आएं, जब वे सेमिनार में आएंगे तो खुद ही उनके अंदर मोटिवेशन आ जाएगी और इस बिजनेस को करने लगेंगे। इसलिए आपके जितने भी पैसिव फॉलोअप हैं सभी को सेमिनार में लेकर जरूर आएं।

4. सेमिनार में आने वाले सभी लोगों की जानकारी रखें

अपनी टीम की पूरी जानकारी रखें की आपके टीम से कितने लोग सेमिनार में आए थे, उनके कितने प्रोस्पेक्ट आए थे, नए कितने थे, पुराने कितने थे, कौन कौन से शहर से आए थे, आपको पूरी कंप्लीट जानकारी रखनी है ताकि आप समझ पाओ की कितने लोगों को रिज़ल्ट मिला, पिछली सेमिनार से कितने लोगों को रिज़ल्ट मिला था, आपकी टीम अच्छे से काम कर रही है की नही, वे लोगों को इन्वाइट कर रहें हैं की नही। हर सेमिनार का डाटा रखें और जहां गलती हो रही है उसे सुधार करें।

5. फॉलो अप करें

लोगों को सिर्फ सेमिनार में बुला लेने से परिणाम नही मिलता उसके लिए आपको फॉलो अप करना भी बहुत जरूरी है। कई लोग अपने प्रोस्पेक्ट को सेमिनार में इनवाइट तो कर लेते हैं लेकिन उन्हे फॉलो अप ही नही करते जिसके वजह से अगर कोई ज्वाइनिंग होने वाला भी होता है तो वो भी नही करता। जब आप किसी को सेमिनार में इनवाइट करते हैं तब शुरू शुरू में उनके अंदर उत्साह होता है वो ज्वाइन करना चाहते हैं लेकिन अगर फॉलो अप नही करेंगे और ऐसी ही 10-15 दिन बीत जाएगा तो धीरे धीरे उनकी उत्साह खत्म हो जाएगी और बाद में वे ज्वाइन भी नही करेंगे, इसलिए जब भी सेमीनार खत्म होता है तो तुरंत फॉलो अप में लग जाइए तभी आपको परिणाम मिल पाएंगे। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में 90% ज्वाइनिंग फॉलो अप से ही होती है सिर्फ प्लान दिखाने या सेमिनार में बुला लेने से रिजल्ट नही मिलेगा, हां कुछ ही लोग होते हैं जो पहली बार में ही ज्वाइन हो जाते हैं लेकिन आपको फॉलो अप तो करना ही होगा।

6. सेमिनार में कुछ Achievements करके जाएं

सेमिनार में हमेशा कुछ नया Achievements करके जाएं क्योंकि जब आप उस Achivement को सेमिनार में सबके सामने बताएंगे और उसे Celebrate करेंगे तो आपको अंदर से मोटिवेशन मिलेगी जिससे आप अगली बार और अच्छा करके जाएंगे, यहां कहने का मतलब ये है की सेमीनार को अपनी Celebration के लिए इस्तेमाल करें ना की सिर्फ परिणाम लेने के लिए, कई लोग इस गलतफमी में फंस जाते हैं और उन्हे लगता है की लोगों को बस सेमिनार में बुला लो जिससे परिणाम तो खुद ब खुद मिल जाएगा। लेकिन आप ये मत सोचिए की सेमीनार से ही आपको परिणाम मिलेंगे बल्कि ये सोचिए की जो आपने अभी Achievements किया है उसे अगली बार की सेमिनार में और बड़ा कर लेंगे। मान लीजिए अभी आपके पास दस लोगों की टीम है तो कोशिश करो की अगली सेमिनार आते तक आप उसे डबल कर लोगे। इस तरह से आपको सेमिनार को अपनी Celebration के लिए इस्तेमाल करना है और अपनी पिछली ग्रोथ को और बढ़ाते जाना है।

7. अपनी Personal Branding करें

नेटवर्क मार्केटिंग सेमिनार में ना सिर्फ आपको अटेंड करना है बल्कि पार्टिसिपेट भी करें, इससे आपकी Communication Skill मजबूत बनेगी, Public Speaking में महारथ हासिल होगी जिससे आपकी पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट होगा और आप एक अच्छे लीडर बनेंगे। इसलिए सेमिनार को ना सिर्फ अटेंड करें बल्कि उसमें पार्टिसिपेट भी करें लेकिन ये तभी होगा जब आप कुछ Achievements करेंगे जिससे आपको उसे सेमिनार में Celebrate करने का मौका मिलेगा। इसलिए Achievements करते रहिए और आगे बढ़ते रहिए।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना How To Get Maximum Results From Network Marketing Seminar in Hindi के बारे में जाना, दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग सेमिनार से कमाल के परिणाम पाना चाहते हैं तो ये सातों तरीका को जरूर अपनाएं इससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा और नेटवर्क मार्केटिंग में आपका बिजनेस ग्रो करने लगेगा।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम को भी जरूर शेयर करें ताकि वे भी How To Get Maximum Results From Network Marketing Seminar in Hindi के बारे में पढ़ सकें।