दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Follow Up Kaise Karen या सर्च कर रहें हैं Follow Up in Network Marketing in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल में मैं आपको Network Marketing Me Follow Up Kaise Kare के बारे में विस्तार से बताऊंगा की एक प्रोस्पेक्ट को फॉलो अप कैसे किया जाता है और कौनसे वे नेटवर्क मार्केटिंग में पूछे जाने वाले सवाल हैं जिनको आपको हैंडल करना है तो चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं और जानते हैं Closing and Follow Up in Hindi के बारे में।
Follow Up Kaise Karen
Follow Up नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत इंपोर्टेंट रोल प्ले करता है अगर आपको इस बिजनेस में कामयाब होना है तो फॉलो अप का फॉर्मूला अपनाना पड़ेगा। ज्यादातर प्रोस्पेक्ट सिर्फ एक बार में बिजनेस प्लान देखकर ज्वॉइन नही करते उनके मन में कुछ न कुछ डाउट रहता ही है या इस बिजनेस को ज्वॉइन करने के लिए थोड़ा टाइम लेते हैं ऐसे में आपको फॉलो अप का तरीका अपनाना है। इस बिजनेस में 100 में से 10% लोग ही मात्र प्लानिंग देखकर ज्वॉइन करते हैं बाकी फॉलो अप से ज्वॉइन करते हैं। जब प्रोस्पेक्ट बिजनेस प्लान देखता है उसके बाद वह इसे ज्वॉइन करने के लिए थोड़ा टाइम लेता है और घर जाकर आराम से बैठकर से सोचता है या अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से सलाह से लेता है जो को सकारात्मक नही होता है ऐसे में वह सोच में पड़ जाता है और सही निर्णय नही ले पाता की वह इसे ज्वॉइन करे या नही। ऐसे में आपको उसे फॉलो अप करना होगा और उससे मिलकर उसे सही निर्णय लेने में मदद करनी होगी। कई बार ऐसा होता है जब फॉलो अप से भी रिजल्ट नही मिलता और कुछ लोग ज्वॉइन करने में समय लगाते हैं ऐसे में आपको बार बार फॉलो अप करना है और तब तक करना है जबतक वह आपके साथ इस बिजनेस को ज्वॉइन न करले।
Follow Up के लिए जरुरी सुझाव
1. फॉलो अप 24 घंटे के अंदर ही करें।
2. जिन्होने भी बिजनेस प्लान दिखाया हो उनसे एक बार जरुर बात करवाएं।
3. फॉलो अप के दौरान प्रोस्पेक्ट के सभी बातों को सुनना है फिर अपनी राय देनी है।
4. इस बिजनेस में आने के लिए उससे जोर जबरदस्ती न करे बस उसे सही निर्णय लेने में मदद करें।
5. हमेशा सकारात्मक चीजों को उसके सामने लाएं।
फॉलो अप के दौरान आपके पास कुछ इस तरह के सवाल आ सकते हैं जिनका आपको जवाब देना है
Follow Up Kaise Karen
1.मेरे पास पैसे नहीं है
पैसे नही है इसीलिए तो यह बिजनेस शुरु करनी है ताकि आगे चलके पैसों की प्रॉब्लम न रहे, सिर्फ यही एकमात्र ऐसा बिजनेस है जिसको बहुत ही कम पैसों में स्टार्ट किया जा सकता है, अगर आपके पैसे नही है तो आपको यह बिजनेस स्टार्ट करने का सबसे बढ़िया कारण है क्योंकि इसमें कोई ज्यादा इन्वेस्ट इन्वेस्ट करना नही होता सिर्फ कुछ प्रोडक्ट परचेस करके इसको स्टार्ट कर सकते हैं।
2. मेरे पास समय नहीं है
इसमें दिन का सिर्फ कुछ घंटे ही देनी हैं आप इसको पार्ट टाइम भी कर सकते हो और बहुत से कर भी रहे हैं। इसमें सिर्फ कुछ घंटे टाइम देकर ही बहुत अच्छे पैसा कमाया जा सकता है। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने इस बिजनेस को पार्ट टाइम के रुप में शुरु किया था और आज अपने लाइफ में सफल हैं।
3. मैं ज्यादा लोगों को नही जानता
जब आपको शादी होगी तो जितने लोग आपके शादी में आएंगे वे सब आपके पहचान के ही होंगे अब सोच सकते है आपके पास कितने सारे लोग हैं और इस बिजनेस में आपको सिर्फ कुछ लोग ही चाहिए।
4. मैने इस तरह की बहुत सी कंपनियां देखी है
जी हां आप बिल्कुल सही कह रहे हैं लेकिन सब कंपनियां एक जैसे नहीं होती सबकी अलग प्लान और प्रॉडक्ट्स होते हैं और आपने हमारे प्लान को अच्छा से देखा है इसमें इनकम भी अच्छा है और प्रोडक्ट को क्वॉलिटी भी बढ़िया है। हमारी कंपनी idsa से भी मान्यता प्राप्त है और इसमें आज लाखों लोग काम कर रहे हैं और सफल हैं।
5. मुझसे नही हो पाएगा
मैं भी जब इस बिजनेस को स्टार्ट किया था तो मुझे भी ऐसा ही लग रहा था लेकिन जब मैने इसमें काम करना स्टार्ट किया तो मुझे लगता है इसके जितना आसान काम शायद ही कोई होगा। क्योंकि इसमें एक टीम वर्क होती है और सब लोग एक दूसरे को मदद करते हैं।
6. मुझे यह बिजनेस प्लान अच्छा लगा लेकिन मुझे अभी कुछ टाइम चाहिए
इस बिजनेस में सबसे इमोर्टेंट होता है टाइम आप इस बिजनेस में जितना जल्दी आएंगे उतना जल्दी सक्सेस होंगे। इसमें पैसा इंपोर्टेंट नही होता, लोग इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं ताकि वह जल्द से जल्द अपने लाइफ में कामयाब हो सके और आप अगर इसमें टाइम लेंगे तो सोचिए आपका कितना लॉस हों सकता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना follow kaise karen के बारे में। इसमें मैने आपको Closing and Follow in Hindi के बारे में समझाया की नेटवर्क मार्केटिंग में फॉलो अप कैसे किया जाता है दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी Follow Up in Network Marketing in Hindi के बारे में जान सकें।